लंबे समय से बाधित स्वास्थ्य सेवाओं को पुनः सुचारू करने पर जोर

Posted On:- 2022-07-28




कवर्धा (वीएनएस)।  लोगों को सहजतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए जिले में लगातार प्रयास किया जा रहा है। विशेषकर दूरस्थ वनांचल के उप स्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से बाधित स्वास्थ्य सेवाओं को शिविर लगाकर तथा स्टॉफ भेजकर पुनः सुचारू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य सेवा तुहंर दुआरी के माध्यम से भी गांव-गांव पहुंच रही है, जिससे लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं।

गांव में शिविर लगाकर तथा स्टॉफ भेजकर कार्य शुरू करना हो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिजेरियन प्रसव की व्यवस्था हो या जिला अस्पताल में सेवाओं में बढ़ोत्तरी हो, हर जगह स्टॉफ तथा भौतिक संसाधनों की व्यवस्था कर स्वास्थ्य सेवाओं को गति प्रदान की जा रही है। शासन की ओर से जिले में सेकंड एएनएम पद की भी व्यवस्था कर दी गई है। इसका उद्देश्य दूरस्थ पहुंचविहीन क्षेत्रों में स्टॉफ की व्यवस्था कर लोगों को आवश्यक जांच, उपचार व परामर्श की सेवा प्रदान करना है। इसके अलावा जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों व जिले भर में मेडिकल ऑफिसर्स की भर्ती की गई है, ताकि जिले में ही उच्च उपचार सुविधा भी उपलब्ध हो सके।

इस संबंध में पंडरिया के नवपदस्थ खंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. स्वप्निल तिवारी ने बतायाः लोगों तक आसानी से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की कवायद रंग लाने लगी है। भौगोलिक बाधाओं के बावजूद लोगों को स्वास्थ्य सेवा आसानी से व त्वरित रूप से मुहैया कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर सफलता मिल रही है। स्वास्थ्य सेवा तुहंर दुआरी को चरितार्थ करने के लिए सीएमएचओ डॉ. मुखर्जी के मार्गदर्शन में जिले भर के चिन्हांकित पहुंचविहीन गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को मौसमी बीमारियों से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सेंदुरखार में सेकंड एएनएम के द्वारा हफ्ते भर में 3 सफल प्रसव करवाया जा चुका है।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा  सरपंच

विकासखंड सहसपुर लोहारा के धरमगढ़ और पंडरिया के सेंदुरखार, भाखुर आदि उपस्वास्थ्य केंद्रों में भी काफी सकारात्मक बदलाव किया गया है। ग्रामीण लंबे समय से इन केंद्रों के लिए स्टॉफ की मांग कर रहे थेए जिसके परिणामस्वरूप स्टॉफ की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सेवा में सुधार होने से उत्साहित अमनिया के सरपंच रतिराम भट्ट ने बतायाः भाखुर में स्टॉफ की व्यवस्था हो जाने से अब संस्थागत प्रसव को बढ़ावा मिलेगा। लगभग 4 वर्षों के बाद उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव शुरू किया गया है। इससे पहले असामान्य स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए क्षेत्र के लोगों को कुकदूर जाना पड़ता था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं और भाखुर में ही प्राथमिक सेवाएं मिल रही हैं।



Related News
thumb

श्रीराम फाइनेंस ने अभिनव टू-व्हीलर लोन समाधान टू-व्हीलर लोन एलिजिबि...

श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने आज टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर लॉन्च करने की घोषणा की



thumb

15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर सीएम साय होंगे शामिल

आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिन एक भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी में जोरशोर से जुटी है।


thumb

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि शिक्षा, ...


thumb

आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त बदले गए

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।


thumb

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 दिसंबर को होग...

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते दिखेंगे। सचिन तेंदुलकर एक नई लीग इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया के लिए कप्त...