गोबर के बाद अब जिले से सोनहत के पोड़ी गौठान व बैकुंठपुर के जूनापारा गौठान से शुरू हुई गौमूत्र की खरीदी

Posted On:- 2022-07-28




कोरिया (वीएनएस)। कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत के ग्राम पोड़ी के गोठान में अभूतपूर्व उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली तिहार का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। पर्व के अवसर पर पूरे जिले में विविध रंगारंग कार्यक्रमए परम्परागत खेल तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें गांव से लेकर शहर तक हर नागरिक ने हिस्सा लेकर हरेली तिहार मनाया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर के साथ आज से गौमूत्र की खरीदी भी शुरू की गई है। जैविक खाद के बाद अब जैविक कीटनाशक किसानों को उपलब्ध कराने की दिशा में यह शुरुआत की जा रही है। कोरिया जिले के दो गोठान विकासखण्ड सोनहत के पोड़ी और विकासखण्ड बैकुंठपुर के जूनापारा में गोमूत्र खरीदी प्रारंभ किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने कार्यक्रम में सभी को हरेली तिहार की शुभकामनाएँ दी और कृषि यंत्रों की पूजा कर जिले की खुशहाली की कामना की। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि गौमूत्र ग्रामीणों की आर्थिक समृद्धि का आधार बनेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में इस योजना की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गोबर के साथ ही अब गौमूत्र की खरीदी भी की जा रही है। गौमूत्र से जीवामृत जैसी जैविक कीटनाशक के साथ ही विभिन्न प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जाएगा। इससे ग्रामीणों को सीधे रोजगार प्राप्त होगा। गोठान से गोबर वर्मी कम्पोस्ट और गौमूत्र कीटनाशक के रूप में ग्रामीणों को मिलेगा।

गोठान को रुरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित कर ग्रामीणों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोठान में गोबर खरीदी कर महिला समूह वर्मी कम्पोस्ट बनाकर बेच रही है और आर्थिक रूप से मजबूत हो रही है।

स्कूली बच्चों के गेड़ी नृत्य ने सबका मोहा मनए नारियल फेंकए पिट्ठुल जैसी परम्परागत खेलों का हुआ आयोजन : 


जिला स्तरीय हरेली महोत्सव में कलेक्टर व सीईओ जिला पंचायत ने परम्परागत खेलों का आनंद लिया। इस दौरान शासकीय उ मा स्कूल सुंदरपुर के छात्र-छात्राओं की ओर से लाजवाब गेड़ी नृत्य में आयोजन ने सभी का मन मोह लिया। कलेक्टर ने बच्चों की अद्भुत प्रस्तुति पर प्रशंसा की तथा प्रोत्साहन स्वरूप राशि, मेडल व शील्ड दिया। वहीं स्व सहायता समूह की महिलाओं की ओर से लगाए गए स्टॉल का जायजा लेकर कलेक्टर शर्मा ने गौठान में उत्पादित सब्जियां खरीदी तथा महिलाओं की ओर से बनाए पारम्परिक व्यंजनों का स्वाद चखा। इस दौरान गौठान में पौधरोपण किया किया।

गौमूत्र खरीदी की प्रक्रिया और कीटनाशक निर्माण के संबंध में संलग्न स्वसहायता समूह की महिलाओं से की चर्चा :

कलेक्टर शर्मा ने हरेली तिहार के दिन से शुरू हो रहे गौमूत्र खरीदी पर संलग्न समूह से चर्चा की। उन्होंने शासन की ओर से जारी निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुरूप योजना का सफल क्रियान्वयन किया जाना है। उन्होंने योजना से समूह को होने वाले लाभ की भी जानकारी दी। समूह की महिलाओं ने कलेक्टर कुलदीप शर्मा को गौठान में बताया कि गौमूत्र के पीएच का परीक्षण डिजिटल पीएच मीटर से करने के उपरांत 7ण्5 पीएच से अधिक होने पर ही खरीदी की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोमूत्र में बेसन, गुड़, गोबर, पत्ते मिलाकर जीवमृत का निर्माण किया जा रहा है, वहीं ब्रम्हास्त्र का निर्माण गोमूत्र के साथ विभिन्न प्रकार के पत्तों को मिलाकर किया जाता है।




Related News
thumb

सीएम साय ने कोरबा में किया 625 करोड़ के विकासकार्यों का लोकार्पण व भ...

हमारी सरकार के कार्यकाल को 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे। इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। हमने ’’मोदी की गारंटी’’ पर काम ...


thumb

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत

राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से अतिसंवेदनशील एंव दूरस्थ माओवाद प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्...


thumb

सड़क सुरक्षा समिति क़ी बैठक में सड़क दुर्घटना पर क़ी गई चिंता जाहिर

कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर चिंता जाहिर की गयी। जिला परिवहन अधिकारी, ट्रैफि...


thumb

मांगों को लेकर अड़े राइस मिलर्स, कस्टम मिलिंग में असहयोग का निर्णय...

छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने अपनी मांगें राज्य सरकार से सहमति मिलने उपरांत भी बकाया भुगतान, एसएलसी दर से परिवहन भुगतान एवं अन्य मांगें पूरी नहीं होन...


thumb

लैंगिक हिंसा जागरूकता अभियान का हुआ समापन

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में मंजू तिवारी जिला संरक्षण अधिक...


thumb

सरकार गठन क़े एक साल पूरे होने पर क़ृषि-विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधिय...

कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग ...