शिक्षा विभाग ने हरेली पर किया संगोष्ठी, प्रगतिशील किसानों ने लिया हिस्सा

Posted On:- 2022-07-28




बेमेतरा (वीएनएस)। स्कूल शिक्षा विभाग व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज हरेली तिहार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में मनाया गया। अधिकारियों व उन्नत कृषकों की ओर से कृषि औजारों की पूजा अचर्ना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यंजन चिला व गुलगुल भजिया का भोग लगाया गया। तत्पश्चात विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन कराया गया। इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण और हरेली तिहार की महत्ता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें जिले के उन्नत व प्रगतिशील किसानों व अधिकारियों की ओर से पर्यावरण संरक्षण पर जैविक खेती का प्रयोग व उनकी सफलताओं पर प्रकाश डाला गया। उसमें मोहित साहू पडकीडीह की ओर से पिछले 15 वर्षाे से कृषि के छेत्र में खुद से जैविक खाद और दवाई बनाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहे है और साथ ही साथ स्वंम का ट्रेक्टर नास बनाकर उपयोग में लाया जा रहा है। इसी तरह एक और कृषक तरुण कुमार कन्तेली के द्वारा 15  डिसमिल में 47 गाय पालकर जैविक खाद बनाया जा रहा है और हजारो की आमदनी प्राप्त की जा रही है। छिरहा से पहुंचे कृषक ज्ञानेंद्र सिंह भुवाल की ओर से रासायनिक उर्वरक से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए उसके स्थान पर जैविक खाद और जैविक किट नाशक की बात बताई गयी।  बहल राम वर्मा बैजी की ओर से जैविक खाद व किट नासक के संबंध में सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्नतशील कृषक रामावतार जाता, टेकराम उमरिया, जगदीश केंवाची की ओर से कृषक संगोष्ठी को संबोधित किया गया।

इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा की ओर से सभी उन्नतशील कृषकों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और गेडी प्रतियोगिता में प्रथम आये छात्र चिन्मय साहू और द्वितीय स्थान प्राप्त किये छात्र दिनेश लहरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र सेवा राम को पृस्कृत किया गया। ततपश्चात मिश्रा की ओर से अपने उद्बोधन में जैविक कृषि के संबंध में अनेक उदाहरण देते हुए वत्तर्मान सरकार की ओर से इसे प्रोत्साहित करने के अनेक लाभ बताये गए। इस कार्यक्रम में पहुंचे उन्नतशील कृषको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्नतशील कृषकों का विद्यालय में व्याख्यान कराने की बात कही गयी। इस कार्यक्रम में सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुनील तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एल डहरिया व संस्था के प्राचार्य संतराम साहू व कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्याम लाल साहू, बी टीएम, सुप्रिया भास्कर, संजय वर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन गजानंद ठाकुर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की ओर से किया गया।




Related News
thumb

किसान 31 जुलाई तक अपनी फसलों का करा सकते हैं बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2024 में कृषकों को बीमा आवरण में शामिल होने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2024 है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ...


thumb

31 को प्लेसमेंट कैंप

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 31 जुलाई 2024 को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अन...


thumb

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की समाप्ति पर सभी को धन्यवाद किया

2024-छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज सदन की समाप्ति पर सभी सदस्यों, अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सहयोग और समर्थन के लिए धन्यव...


thumb

आज दुनिया स्वार्थ पर टिकी है, लोग एक-दूसरे से केवल लाभ लेने जुड़ते ह...

दादाबाड़ी में आत्मस्पर्शी चातुर्मास 2024 के सातवें दिन शुक्रवार को दीर्घ तपस्वी श्री विरागमुनि जी ने कहा कि आज हर व्यक्ति अपना स्वार्थ सिद्ध करता है...


thumb

आयुष औषधि निर्माता, विज्ञापनदाता, विज्ञापन एजेंसियों को भ्रामक विज्...

संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ से इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए एवं अन्य बनाम यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य में भ्रामक व...


thumb

नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इस दौर...