बेमेतरा (वीएनएस)। स्कूल शिक्षा विभाग व कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज हरेली तिहार शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में मनाया गया। अधिकारियों व उन्नत कृषकों की ओर से कृषि औजारों की पूजा अचर्ना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यंजन चिला व गुलगुल भजिया का भोग लगाया गया। तत्पश्चात विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन कराया गया। इसके पश्चात पर्यावरण संरक्षण और हरेली तिहार की महत्ता पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें जिले के उन्नत व प्रगतिशील किसानों व अधिकारियों की ओर से पर्यावरण संरक्षण पर जैविक खेती का प्रयोग व उनकी सफलताओं पर प्रकाश डाला गया। उसमें मोहित साहू पडकीडीह की ओर से पिछले 15 वर्षाे से कृषि के छेत्र में खुद से जैविक खाद और दवाई बनाकर अच्छा उत्पादन प्राप्त कर रहे है और साथ ही साथ स्वंम का ट्रेक्टर नास बनाकर उपयोग में लाया जा रहा है। इसी तरह एक और कृषक तरुण कुमार कन्तेली के द्वारा 15 डिसमिल में 47 गाय पालकर जैविक खाद बनाया जा रहा है और हजारो की आमदनी प्राप्त की जा रही है। छिरहा से पहुंचे कृषक ज्ञानेंद्र सिंह भुवाल की ओर से रासायनिक उर्वरक से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए उसके स्थान पर जैविक खाद और जैविक किट नाशक की बात बताई गयी। बहल राम वर्मा बैजी की ओर से जैविक खाद व किट नासक के संबंध में सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्नतशील कृषक रामावतार जाता, टेकराम उमरिया, जगदीश केंवाची की ओर से कृषक संगोष्ठी को संबोधित किया गया।
इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा की ओर से सभी उन्नतशील कृषकों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और गेडी प्रतियोगिता में प्रथम आये छात्र चिन्मय साहू और द्वितीय स्थान प्राप्त किये छात्र दिनेश लहरे तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र सेवा राम को पृस्कृत किया गया। ततपश्चात मिश्रा की ओर से अपने उद्बोधन में जैविक कृषि के संबंध में अनेक उदाहरण देते हुए वत्तर्मान सरकार की ओर से इसे प्रोत्साहित करने के अनेक लाभ बताये गए। इस कार्यक्रम में पहुंचे उन्नतशील कृषको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्नतशील कृषकों का विद्यालय में व्याख्यान कराने की बात कही गयी। इस कार्यक्रम में सहायक सांख्यिकी अधिकारी सुनील तिवारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एल डहरिया व संस्था के प्राचार्य संतराम साहू व कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्याम लाल साहू, बी टीएम, सुप्रिया भास्कर, संजय वर्मा तथा कार्यक्रम का संचालन गजानंद ठाकुर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा की ओर से किया गया।
रायपुर से लगे अभनपुर इलाके में रविवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और 14 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब एक...
शहर में गरबा और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस बल ने दुर्घटना की आशंका को देखते रखते हुए
छत्तीसगढ़ से मानसून अब अब विदा लेने को तैयार है, लेकिन इससे पहले चक्रवाती परिसंचरण बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में इसके सक्रिय रहने की संभावना है।
कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्...
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत जिला हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को सुगम सड़क मिलेगा। सड़क डामरीकरण पुराने व जगह-जगह गड्ढे होने से डॉक्टर व हॉ...