महासमुंद (वीएनएस)। ग्राम पंचायत खैरा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और सौगात मिलने जा रही है। यहां ढ़ाई करोड़ की लागत से आयुष पॉली क्लिनिक का निर्माण होगा। जहां आयुर्वेद के साथ-साथ होम्योपैथिक व यूनानी चिकित्सा पद्धति से मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने आज गुरूवार को हरेली त्यौहार के पावन अवसर पर पॉली क्लिनिक निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
गुरूवार को ग्राम पंचायत खैरा में आयुष पॉली क्लिनिक निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद सदस्य सरिता राकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संजय शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष ढेलू निषाद, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, किशन देवांगन, लीलू साहू, सरपंच नीलम कोसरे, राकेश चंद्राकर, महेंद्र साहू, मौजूद थे। संसदीय सचिव चंद्राकर ने करीब ढ़ाई करोड़ की लागत से पॉली क्लिनिक निर्माण के लिए भूमिपूजन पर बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक और सौगात महासमुंद विधानसभा को मिलने जा रही है। यहां तीस बिस्तरों का क्लिनिक होगा। जहां आयुर्वेद के साथ होम्योपैथिक व यूनानी पद्धति से गंभीर रूप से पीड़ित मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज की सौगात भी क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हरसंभव पहल कर रहे हैं। जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हाट-बाजार क्लीनिक और शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के साथ दाई-दीदी क्लीनिक के माध्यम से लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा पहुंचाई जा रही है। जिसका लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ विजय साहू, नोडल अधिकारी डॉ सुखलाल पटेल, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ गजाधर पंडा, डॉ यशवंत चंद्राकर, डॉ सर्वेश दुबे, डॉ केवी सिंह, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ टंकेश्वरी समुंद, यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पा साहू सहित सरपंच प्रतिनिधि रेवाराम कोसरे, पंच रामकिशन चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, उमा ढीमर, सरिता कंडरा, ललित ढीमर, गणेश ध्रुव, गेमन साहू आदि ग्रामीणजन मौजूद थे।
उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मंगलवार को राज्य के छह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और इनसे संबद्ध अस्पतालों के स्वशास...
शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में व्याख्याता पद का तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग उपरांत अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजेे लोक श...
लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया के क्रम में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए ...
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै ने मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। उन्हों...
जिले के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खर...
मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को दुर्ग के अधिवक्ताओं को बड़ी सौगातें दी है। उन्होंने दुर्ग प्रवास के दौरान जिला न्यायालय परिसर में 33 लाख रूपए की लागत...