बीजापुर (वीएनएस)। बीजापुर नगरपालिका के आदर्श गौठान में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ किया गया। वहीं प्रशिक्षित महिला स्व-सहायता समूह मणिकंचन की ओर से गौमूत्र से जीवामृत व बीजामृत कीट नाशक बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
इस अवसर पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने गौठान में कृषि यंत्रों व गौवंश की विधिवत पूजा-अचर्ना कर हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं दी। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अर्न्तगत गोबर खरीदी के बाद अब गौमूत्र खरीदने की जानकारी देते हुए समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दी व आर्थिक गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करने का मार्गदर्शन दिया और कहा कि जैविक कीटनाशक के उपयोग से कृषि उत्पादन पर प्रभावी असर पड़ेगा कैमिकल युक्त फसल की अपेक्षा जैविक खाद व जैविक कीटनाशक कृषि, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा। गौमूत्र खरीदी व गौमूत्र से कीटनाशक बनाने हेतु गौठान समिति मणिकंचन स्व-सहायता महिला समूह में उत्साह का माहौल है।
समूह की अध्यक्ष अजूंम परवीन, उपाध्यक्ष टेमिन देशमुख व सचिव मंजू पदम ने बताया गोधन न्याय योजना आर्थिक संवृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पिछले दो वर्षों में गोबर खरीदी के साथ-साथ गोबर से विभिन्न उत्पाद हमारी समूह की ओर से बनाया गया। जिससे आर्थिक रूप से आजादी मिली अब हम गौमूत्र से विभिन्न उत्पादन बनाकर और भी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ लेने हम पूरी मेहनत और लगन से कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया सहित जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू सीईओ जनपद पंचायत फागेश सिन्हा, सीएमओ नगरपालिका बंशीलाल नुरेटी, उप संचालक कृषि पीएस कुसरे, उप संचालक पशुधन लल्लन सिहं व उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान के एक दिन पहले देर शाम शहर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए ...
लोफंदी में पिछले सप्ताह हुई आकस्मिक मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गली-कूचों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच सहित एक साथ कई कदम उठाए गए हैं। ...
जिले में 11 फरवरी को होने वाले 7 नगरीय निकायों के 631 मतदान केन्द्रों के लिए आज निर्धारित केन्द्रों से मतदान सामग्री का वितरण सवेरे 8 बजे से किया ग...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने ...
जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने आज भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में नगरीय न...
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा...