हरेली त्यौहार के अवसर पर कलेक्टर ने की गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ

Posted On:- 2022-07-28




बीजापुर (वीएनएस)। बीजापुर नगरपालिका के आदर्श गौठान में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली के अवसर पर गौमूत्र खरीदी का शुभारंभ किया गया। वहीं प्रशिक्षित महिला स्व-सहायता समूह मणिकंचन की ओर से गौमूत्र से जीवामृत व बीजामृत कीट नाशक बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। 

इस अवसर पर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने गौठान में कृषि यंत्रों व गौवंश की विधिवत पूजा-अचर्ना कर हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं दी। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अर्न्तगत गोबर खरीदी के बाद अब गौमूत्र खरीदने की जानकारी देते हुए समूह की महिलाओं को शुभकामनाएं दी व आर्थिक गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करने का मार्गदर्शन दिया और कहा कि जैविक कीटनाशक के उपयोग से कृषि उत्पादन पर प्रभावी असर पड़ेगा कैमिकल युक्त फसल की अपेक्षा जैविक खाद व जैविक कीटनाशक कृषि, पर्यावरण एवं स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होगा। गौमूत्र खरीदी व गौमूत्र से कीटनाशक बनाने हेतु गौठान समिति मणिकंचन स्व-सहायता महिला समूह में उत्साह का माहौल है। 

समूह की अध्यक्ष अजूंम परवीन, उपाध्यक्ष टेमिन देशमुख व सचिव मंजू पदम ने बताया गोधन न्याय योजना आर्थिक संवृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। पिछले दो वर्षों में गोबर खरीदी के साथ-साथ गोबर से विभिन्न उत्पाद हमारी समूह की ओर से बनाया गया। जिससे आर्थिक रूप से आजादी मिली अब हम गौमूत्र से विभिन्न उत्पादन बनाकर और भी आर्थिक रूप से सशक्त होंगे। छत्तीसगढ़ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का भरपूर लाभ लेने हम पूरी मेहनत और लगन से कार्य करेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहूर रावतिया सहित जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू सीईओ जनपद पंचायत फागेश सिन्हा, सीएमओ नगरपालिका बंशीलाल नुरेटी, उप संचालक कृषि पीएस कुसरे, उप संचालक पशुधन लल्लन सिहं व उद्यानिकी, कृषि विज्ञान केन्द्र सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।




Related News
thumb

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मवेशियों को पहनाया जा रहा रेडियम कॉलर

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के उपाय के तहत पशुपालन विकास विभाग द्वारा मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाया जा रहा है। गरियाबंद, राज...


thumb

पुल के ऊपर पानी रहने पर नहीं करें पार : कलेक्टर

पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। साथ ही कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों और पुल-पुलियों के उपर से भी बहने ...


thumb

झरिया के पानी पीने से मिली मुक्ति

जिला मुख्यालय से देवभोग की ओर लगभग 43 किलोमीटर दूरी पर स्थित वनांचल गांव तुपेंगा के ग्रामीणों को अब पीने के पानी के लिए झरिया पर निर्भर नही रहना प...



thumb

राशनकार्ड नवीनीकरण 15 अगस्त तक

राज्य शासन ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तिथि अब 15 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि नई सरकार के गठन पश्चात् ही राशनकार्डो का नवीनीकरण कराने ...


thumb

राशन, पानी, बिजली, पेंशन एवं अन्य समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

राज्य शासन के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जायेगा। शिव...