नारायणपुर (वीएनएस)। हरेली पर्व के पावन अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत 28 जुलाई को पौधारोपण अभियान का नयापारा पुलिस आवासीय परिसर में शुभारंभ किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के मार्गदर्शन में एसपी सदानंद कुमार के निर्देशानुसार पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत जिला नारायणपुर के समस्त थाना, कैम्प और पुलिस कार्यालयों में 28 जुलाई से 9 अगस्त तक आंवला, आम, अमरूद, नीबू, कटहल, मुनगा, काजू और करंज इत्यादि के लगभग 3000 पौधारोपण किया जाएगा।
पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 की शुभारंभ के दौरान सर्वप्रथम नयापारा पुलिस आवासीय परिसर में जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, नागरिकों, जवानों, पुलिस परिवार और शहीद परिवारों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर राज्यगीत का गायन किया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने पौधारोपण किया। अंत में एसपी सदानंद कुमार ने जिलावासियों को हरेली की बधाई देते हुए लोगों से अपील किया कि “हमें वृक्षों से ही प्राणवायु (आक्सीजन) मिलती है, अतः आपसे अनुरोध है आप जहाँ भी रहें नियमित रूप से पौधारोपण करते रहें। अपने आँगन, बाड़ी और खेत के मेढ़ों पर अनिवार्य रूप से फलदार वृक्ष लगायें, ताकि आपके पारिवारिक जरूरतों के अलावा आपको आर्थिक लाभ और सबके लिए प्राणवायु मिल सके।
पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के शुभारंभ के दौरान मुख्यतिथि- श्रीमती श्याम बती नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर) विशिष्ट अतिथि- देवनाथ उसेण्डी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर) और विशेष अतिथि- श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर), पंडीराम वडडे (जनपद अध्यक्ष, नारायणपुर), देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर), आईपीएस पुष्कर शर्मा, भानू प्रताप सिंह, (सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी, पत्रकार, शहीद परिवार, पुलिस जवान और सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवार मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर पंडुम के जिला स्तरीय आयोजन के मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित क...
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर पहुँचकर गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बल...
बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत ...
विश्व जल दिवस के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कसारी एवं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में मिशन जल रक्षा, स्वच्छता एवं फसल संगोष्...
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम कसारी एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत सुकुलदैहान में ...
रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून.... रहीम के इस दोहे से पानी के महत्व को तो समझा ही जा सकता है। ऐसे तो हर दिन के ल...