नारायणपुर (वीएनएस)। हरेली पर्व के पावन अवसर पर नारायणपुर पुलिस द्वारा पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत 28 जुलाई को पौधारोपण अभियान का नयापारा पुलिस आवासीय परिसर में शुभारंभ किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के मार्गदर्शन में एसपी सदानंद कुमार के निर्देशानुसार पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के तहत जिला नारायणपुर के समस्त थाना, कैम्प और पुलिस कार्यालयों में 28 जुलाई से 9 अगस्त तक आंवला, आम, अमरूद, नीबू, कटहल, मुनगा, काजू और करंज इत्यादि के लगभग 3000 पौधारोपण किया जाएगा।
पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 की शुभारंभ के दौरान सर्वप्रथम नयापारा पुलिस आवासीय परिसर में जिले के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, नागरिकों, जवानों, पुलिस परिवार और शहीद परिवारों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर राज्यगीत का गायन किया गया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और नागरिकों ने पौधारोपण किया। अंत में एसपी सदानंद कुमार ने जिलावासियों को हरेली की बधाई देते हुए लोगों से अपील किया कि “हमें वृक्षों से ही प्राणवायु (आक्सीजन) मिलती है, अतः आपसे अनुरोध है आप जहाँ भी रहें नियमित रूप से पौधारोपण करते रहें। अपने आँगन, बाड़ी और खेत के मेढ़ों पर अनिवार्य रूप से फलदार वृक्ष लगायें, ताकि आपके पारिवारिक जरूरतों के अलावा आपको आर्थिक लाभ और सबके लिए प्राणवायु मिल सके।
पोदला उरस्कना “पौधारोपण” अभियान-2022 के शुभारंभ के दौरान मुख्यतिथि- श्रीमती श्याम बती नेताम (अध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर) विशिष्ट अतिथि- देवनाथ उसेण्डी (उपाध्यक्ष, जिला पंचायत नारायणपुर) और विशेष अतिथि- श्रीमती सुनीता मांझी (अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, नारायणपुर), पंडीराम वडडे (जनपद अध्यक्ष, नारायणपुर), देवेश ध्रुव (सीईओ, जिला पंचायत नारायणपुर), आईपीएस पुष्कर शर्मा, भानू प्रताप सिंह, (सेनानी, 45वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), अमित भाटी (सेनानी, 53वीं बटालियन आईटीबीपी जेलबाड़ी), सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी, पत्रकार, शहीद परिवार, पुलिस जवान और सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवार मौजूद रहे।
हमारी सरकार के कार्यकाल को 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूरे हो जायेंगे। इस अवसर को हम जनादेश परब के रूप में मना रहे हैं। हमने ’’मोदी की गारंटी’’ पर काम ...
राज्य सरकार द्वारा नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से अतिसंवेदनशील एंव दूरस्थ माओवाद प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्...
कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर चिंता जाहिर की गयी। जिला परिवहन अधिकारी, ट्रैफि...
छत्तीसगढ़ के राइस मिलर्स ने अपनी मांगें राज्य सरकार से सहमति मिलने उपरांत भी बकाया भुगतान, एसएलसी दर से परिवहन भुगतान एवं अन्य मांगें पूरी नहीं होन...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी टिक्वेन्द्र जाटवर के मार्गदर्शन में मंजू तिवारी जिला संरक्षण अधिक...
कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राज्य सरकार गठन के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’ अंतर्गत क़ृषि विभाग ...