सुकमा में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया प्रदेश का पहिली तिहार हरेली

Posted On:- 2022-07-28




इस हरेली तिहार से गौठान में गौमूत्र खरीदी भी प्रारंभ

सुकमा (वीएनएस)। कृषि प्रधान राज्य छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली का उल्लास सुकमा जिले में भी रहा। सुकमा जिले के सभी गौठानों में हर्ष के साथ हरेली तिहार के अवसर पर कृषक भाइयों की ओर से कृषि उपकरणों की विधिवत पूजा अचर्ना की गई। इस वर्ष हरेली का त्योहार कृषक भाइयों के साथ ही पशुपालकों के लिए दोगुना शुभ रहा। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के मार्गदर्शन में अब गोठानों में गोधन के साथ ही गौमूत्र की खरीदी भी शासन की ओर से की जाएगी। सुकमा जिले में इस पायलेट योजना का क्रियान्वयन प्राथमिक रुप में दो गौठानों में किया जाएगा। ग्राम गौठान चिकारास, चिपुरपाल और ग्राम गौठान किकिरपाल में शासन की ओर से निर्धारित दर 4 रुपए प्रति लीटर की दर से पशुपालकों से गौमूत्र खरीदी की जाएगी।

चिपुरपाल गौठान में आयोजित हुए खेल, ग्रामीणों ने उत्साहपूर्ण हिस्सा लिया :

हरेली तिहार में कृषि उपकरणों की पूजा अचर्ना के साथ ही विविध खेल आयोजित किए जाते हैं। ग्राम गौठान चिकारास, चिपुरपाल में ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों ने खूब उत्साह के साथ इन खेलों में भाग लिया। महिलाओं ने जहां कुर्सी दौड़ और रस्साकशी में अपनी प्रतिभागिता निभाई तो पुरुषों ने भी रस्साकशी में जोर आजमाईश की। विजेताओं को अतिथियों की ओर से पुरुस्कृत भी किया गया।




Related News


thumb

आपदा प्रभावितों के लिए 58 लाख 65 हजार रूपए सहायता राशि आबंटित

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावितों के लिए 58 लाख 65 हजार रूपए की सहायता अनुदान राशि आबंटित की है।


thumb

जल स्त्रोतों में यूरेनियम की जानकारी मिलने पर कराया गया परीक्षण

कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव समीर शर्मा ने बताया कि जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम राका तथा राजनांदगांव विकासखंड ...


thumb

99 हजार 574 किसानों से 4932804.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी महाभियान अंतर्गत शासन द्वारा किसानों के धान की खरीदी लगातार जारी है। शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत किस...


thumb

दावा-आपत्ति 30 दिवस के भीतर

जिले के कुरूद तहसील अंतर्गत ग्राम चरोटा में एक नवजात शिशु को बोरी में भरकर नाली के पास छोड़ दिया गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से समुचित ईलाज के बाद...