स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, सौपा दायित्व

Posted On:- 2022-07-29




उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। मंच का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, मंच में गमले, फूल-पौधे इत्यादि की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग के द्वारा किया जाएगा, बांस-बल्ली की व्यवस्था वन विभाग के द्वारा की जाएगी, आमंत्रण पत्र की छपाई जिला पंचायत के द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य विभागों को भी कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा दायित्व सौंपे गये हैं।उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, जिनकी सूची 10 अगस्त तक अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस के लिए परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को किया जायेगा।

बैठक में अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जी.एस. नाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।



Related News
thumb

आधा दर्जन बिचौलियों से 1112 बोरी धान जब्त

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर बिचौलियों और दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी।...


thumb

सुशासन के एक साल में छत्तीसगढ़ बना खुशहाल : धरमलाल कौशिक

विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में बिल्हा में किसान सम्मेलन और कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्...


thumb

संभागायुक्त ने 4 गांजा तस्करों को भेजा जेल

संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 लोगों को जेल भेज दिया है। उन्होंने प्रकरण में 3 और 6 माह के लिए जेल भेजने का आदेश जारी किया । ...


thumb

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में योजना ...


thumb

विष्णु की पाती: आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और जनमन आवास योजना के लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री का विशेष संदे...


thumb

अभनपुर ब्लॉक में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में विधायक इन्द्र कुमार साहू के मुख्य अतिथिय एवं अध्य...