उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। मंच का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, मंच में गमले, फूल-पौधे इत्यादि की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग के द्वारा किया जाएगा, बांस-बल्ली की व्यवस्था वन विभाग के द्वारा की जाएगी, आमंत्रण पत्र की छपाई जिला पंचायत के द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य विभागों को भी कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा दायित्व सौंपे गये हैं।उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, जिनकी सूची 10 अगस्त तक अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस के लिए परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को किया जायेगा।
बैठक में अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जी.एस. नाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।
जिले के बतौली नेशनल हाइवे में तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 421 अभियंताओं को उनके दीर्घकालीन सेवा योगदान का सम्म...
श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने आज टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर लॉन्च करने की घोषणा की
आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिन एक भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी में जोरशोर से जुटी है।