स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, सौपा दायित्व

Posted On:- 2022-07-29




उत्तर बस्तर कांकेर (वीएनएस)। जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में 15 अगस्त को प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित की जाएगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई, जिसमें उनके द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये। मंच का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा, मंच में गमले, फूल-पौधे इत्यादि की व्यवस्था उद्यानिकी विभाग के द्वारा किया जाएगा, बांस-बल्ली की व्यवस्था वन विभाग के द्वारा की जाएगी, आमंत्रण पत्र की छपाई जिला पंचायत के द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार अन्य विभागों को भी कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा दायित्व सौंपे गये हैं।उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा, जिनकी सूची 10 अगस्त तक अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस के लिए परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को किया जायेगा।

बैठक में अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जी.एस. नाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।



Related News
thumb

DMF घोटाला: माया वॉरियर के बाद ईडी ने रानू साहू को भी गिरफ्तार किया...

प्रवर्तन निदेशालय की रायपुर टीम ने डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस ऑफिसर रानू साहू को गिरफ्तार किया है।


thumb

साधना करने के दौरान 2 सगे भाईयों की मौत,2 बेहोश

सक्ति से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, आरोप है कि यहां साधना करने के दौरान दो सगे भाईयों की मौत हो गई


thumb

सड़क दुर्घटना में हाॅस्टल अधीक्षक की मौत

जिले में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। बताया जा रहा है कार छात्रावास अधीक्षक चला रहे थे।


thumb

मैथिली ठाकुर के भजनों पर झूमे श्रोता : भक्तिमय हुआ कुरुद

शरद पूर्णिमा की पावन अवसर पर अजय एजुकेशन एंड हेल्थ फाउंडेशन के बैनर तले प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मानित


thumb

हथियारबंद नक्सलियों ने किया शक्ति प्रदर्शन

धुर नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर जिले से नक्सलियों ने 20 वें स्थापना वर्षगांठ मनाने का वीडियो जारी किया है।


thumb

दामाखेड़ा में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

दामाखेड़ा में हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहब के प्रकट उत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त शामिल हुए।