30 को मनाया जाएगा वैक्सीनेशन तिहार, 1 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य

Posted On:- 2022-07-29




कांकेर (वीएनएस)। जिले में शतप्रतिशत कोरोना टीकाकरण के लिए लगातार विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिणाम स्वरूप जिले में अब तक 02 लाख 58 हजार 328 लोगों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाया जा चुका है, जो राज्य में सर्वाधिक है। जिले के सभी पात्र लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार 30 जुलाई शनिवार को टीकाकरण तिहार मनाया जाएगा। 

टीकाकरण के इस महा अभियान में 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी युवाओं व छात्र छात्राओं को पात्रतानुसार प्रथम व द्वितीय डोज का टीका स्कूलों में तथा 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी पात्र लोगों को प्रथम, द्वितीय डोज व प्रिकॉशन (बूस्टर)डोज का टीकाकरण गांवो एवं ग्राम पंचायतों में किया जाएगा, इसके लिए जिले में 747 टीकाकरण टीम गठित की गई है। चारामा विकासखंड में 106 टीम, कोयलीबेड़ा में 103, नरहरपुर में 118, कांकेर में 135, अंतागढ़ मे 80, दुर्गूकोंदल में 90 तथा भानुप्रतापपुर विकासखंड में 115 टीम गठित किया गया है। जिले में इस अभियान के तहत शनिवार को 01 लाख 17 हजार लोगों का कोविड टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है। अंतागढ़ विकासखंड में 07 हजार 500, भानुप्रतापपुर विकासखंड में 12 हजार, चारामा विकासखंड में 13 हजार 500, दुर्गूकोंदल विकासखंड में 11 हजार, कांकेर विकासखंड में 19 हजार 500, कोयलीबेड़ा विकासखंड में 39 हजार और नरहरपुर विकासखंड में 15 हजार लोगों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने टीकाकरण के लिए सभी पात्र लोगों को अपना टीकाकरण कराने की अपील की है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व पंचायत प्रतिनिधियों से भी अपील करते हुए कहा कि अपने ग्राम, शहर व क्षेत्र के सभी पात्र लोगों का कोरोना टीकाकरण कराने में सहयोग प्रदान करें। कलेक्टर ने आज जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के अधिकारी, बीएमओ, बीईओ तथा शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर टीकाकरण के लिए उनके ब्लाक में की गई प्लानिंग एवं टीकाकरण टीम की जानकारी लिया तथा शनिवार को सुबह 06 बजे से ही टीकाकरण प्रारंभ करने के भी निर्देश दिये, ताकि कृषि मजदूर व किसान टीका लगाकर अपने काम पर भी जा सकें। 

टीकाकरण तिहार की सफलता के लिए समय पर टीकाकरण वैक्सीन उपलब्ध कराने और इसके लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिये गये। अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सबसे अच्छा प्रबंधन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। विडियो कांफ्रेंसिंग में अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कायर्पालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे एल उईके, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन भी मौजूद थे।

कुपोषित बच्चों व जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों का किया जाएगा उपचार

जिले के कुपोषित व जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों का जिला प्रशासन की ओर से नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा, इसके लिए कुपोषित बच्चों व जन्मजात विकृति वाले बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है, अभी तक 04 हजार 725 कुपोषित बच्चों तथा जन्मजात विकृति वाले 44 बच्चों का चिन्हांकन किया गया है। चिन्हांकित बच्चों का जिला चिकित्सालय कांकेर में आयोजित शिविर में रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओर से जांच की जाएगी तथा जो बच्चे आॅपरेशन के लिए चिन्हांकित किये जाएंगे उनका नि:शुल्क आॅपरेशन कराया जाएगा। 

कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कुपोषित व जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चों का चिन्हांकित कर जिला चिकित्सालय कांकेर में आयोजित होने वाले शिविर में लाना सुनिश्चित किया जाय। जिला शिक्षा अधिकारी व आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को भी स्कूलों में अध्ययनरत तथा आश्रत छात्रावासां में निवासरत जन्मजात विकृति वाले बच्चों का पहचान करने   के निर्देश दिये गये हैं।




Related News
thumb

माओवाद के आतंक से मुक्त होने वाले पंचायत को एक करोड़ की निर्माण कार्...

छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर पंडुम के जिला स्तरीय आयोजन के मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित क...


thumb

आपकी भुजाओं की ताकत के कारण ही आज मैं सड़क मार्ग से बीजापुर आ पाया ...

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर पहुँचकर गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बल...


thumb

आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ :...

बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत ...


thumb

ग्रामीणों को जल संरक्षण व संवर्धन के लिए किया गया प्रोत्साहित

विश्व जल दिवस के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कसारी एवं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में मिशन जल रक्षा, स्वच्छता एवं फसल संगोष्...


thumb

सीईओ ने ग्राम कसारी और सुकुलदैहान में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास...

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम कसारी एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत सुकुलदैहान में ...


thumb

विश्व जल दिवस : जिले के ग्राम पंचायतों में जल, स्वच्छता व फसल संगोष...

रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून.... रहीम के इस दोहे से पानी के महत्व को तो समझा ही जा सकता है। ऐसे तो हर दिन के ल...