महासमुंद (वीएनएस)। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक बिहान योजना की ओर से जिले के ग्रामीण अंचलों में महिला सशक्तीकरण के लिए महिलाओं को समूह से जोड़कर पारम्परिक गतिविधियों के अलावा अन्य रोजगार मूलक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखंड महासमुन्द के जय मां चंडी महिला स्व-सहायता समूह, ग्राम खैरा के सदस्यों की ओर से आजीविका गतिविधि के रूप में बिहान कैफेटेरिया की शुरूआत अगस्त 2021 से किया गया है।
समूह की सदस्यों की ओर से बताया गया कि वर्ष जनवरी 2021 में जय मां चंडी महिला स्व-सहायता समूह ग्राम-खैरा का गठन छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत किया गया। जिसमें समूह सदस्यों की ओर से आपसी बचत के माध्यम से व योजना के द्वारा सामुदायिक निवेश कोष की राशि को मिलाकर बिहान कैफेटेरिया का संचालन जिला पंचायत कार्यालय महासमुन्द में चाय, नास्ता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन, भोजन आदि बनाने का कार्य प्रारम्भ किया। जिला पंचायत महासमुन्द कार्यालय में प्रतिदिन आने वाले आम-जन, शासकीय अधिकारी-कमर्चारी को भोज्य सामग्री बिहान कैफेटेरिया के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो रहा है। बिहान कैफेटेरिया के आस-पास अन्य शासकीय कार्यालय जैस-जिला व सत्र न्यायालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी बिहान कैफेटेरिया में आकर विशेषत: छत्तीसगढ़ी व्यंजन का आनंद लेते है। जिसमें चिला, फरा, ठेठरी, खुर्मी, अईरसा, सलौनी, मूंग/उडदबड़ा, साबुदाना बड़ा इत्यादि शामिल है। इसके अतिरिक्त जिला कार्यालय में आयोजित होने वाले बैठक, कायर्शाला, प्रशिक्षण इत्यादि में चाय, नाश्ता व भोजन का आर्डर बिहान कैफेटेरिया के माध्यम से पूर्ति की जाती है।
बिहान कैफेटेरिया के संचालक जय मां चंडी महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष राधा साहू ने बताया कि लगभग एक वर्ष से संचालित बिहान कैफेटेरिया के माध्यम से समूह की ओर से लगभग 5 लाख रुपए तक का विक्रय कर चुके है। जिससे सदस्यों को आर्थिक रूप से अपने परिवार में सहयोग करने का अवसर प्राप्त हुआ है। बिहान योजना के माध्यम से व जिला पंचायत महासमुन्द कार्यालय की ओर से बिहान कैफेटेरिया के संचालन के लिए भवन, बिजली व फर्नीचर की व्यवस्था किया गया है, जिसके लिए समूह के सभी सदस्यों की ओर से जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है तथा समूह से जुड़े सदस्यों की ओर से बिहान योजना से जुड़ने के पश्चात आजीविका के रूप में कैफेटेरिया संचालन का कार्य मिलने से खुशी जाहिर किया हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है।
जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 01 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर, आइए हम सभी...
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने 30 अक्टूबर को जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिकोसा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही दृष...
राज्यपाल रमेन डेका से बुधवार को राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुलाकात कर दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अरविंद एक्का की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एकल खिड़की प्रणाली ’सीजीआवास पोर्टल’ में लंबित प्रकरणों के ...
राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में 5 नवंबर को पुराना गंजमंडी गजपारा दुर्ग में राज्योत्सव का भव्य आ...