एफआईआर की जांच के लिए निजी समिति का गठन अविश्वास का प्रकटीकरण : सिंहदेव

Posted On:- 2022-07-29




अंबिकापुर (वीएनएस)। विगत दिनों जिला कांग्रेस अध्यक्ष के फार्म हाउस पर उनके कर्मचारी की विद्युत प्रवाह से हुई मौत पर पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर अविश्वास प्रकट करते हुए स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री द्वारा पृथक से बनाई गई जांच समिति को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कानून के परिपालन में व्यवधान का मामला बताया है।

प्रदेश प्रवक्ता सिंहदेव ने कहा कि जिला अध्यक्ष के फार्म हाउस पर काम कर रहे श्रमिक की मृत्यु पर पुलिस प्रशासन विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर चुकी है किंतु आज के समाचार पत्रों से पढ़कर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त मामले में पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी एवं उसकी विवेचना पर अविश्वास प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री द्वारा पृथक से गैर शासकीय जांच समिति बनाना शासन के समानांतर व्यवहार प्रतीत हो रहा है तथा प्रशासन व पुलिस के ऊपर दबाव बनाने का यत्न लग रहा है। जो उचित प्रतीत नहीं होता। मंत्री सिंहदेव को संज्ञान रहे कि इस प्रकार से समिति का गठन समाज व कानून को कमजोर करने का प्रयास है तथा मंत्री द्वारा गठित कांग्रेसियों की जांच समिति अवैधानिक है। इसे क्यों न कानून के पालन में व्यवधान माना जाए।

प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि न्यायालय इस मामले का स्वत: संज्ञान ले जिससे कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो सके। भारतीय जनता पार्टी की ओर से घोर निंदा करते हुए मांग की जाती है कि पुलिस प्रशासन के पास जो भी तथ्य उपलब्ध हैं बिना इस गैर शासकीय कमेटी से प्रभावित हुए निष्पक्ष जांच होनी चाहिए जिससे कि मृतक व उसके परिवार को न्याय मिल सके।



Related News


thumb

आपदा प्रभावितों के लिए 58 लाख 65 हजार रूपए सहायता राशि आबंटित

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावितों के लिए 58 लाख 65 हजार रूपए की सहायता अनुदान राशि आबंटित की है।


thumb

जल स्त्रोतों में यूरेनियम की जानकारी मिलने पर कराया गया परीक्षण

कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड राजनांदगांव समीर शर्मा ने बताया कि जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम राका तथा राजनांदगांव विकासखंड ...


thumb

99 हजार 574 किसानों से 4932804.40 क्विंटल धान की खरीदी की गई

खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी महाभियान अंतर्गत शासन द्वारा किसानों के धान की खरीदी लगातार जारी है। शासन द्वारा कृषक उन्नति योजना के तहत किस...


thumb

दावा-आपत्ति 30 दिवस के भीतर

जिले के कुरूद तहसील अंतर्गत ग्राम चरोटा में एक नवजात शिशु को बोरी में भरकर नाली के पास छोड़ दिया गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से समुचित ईलाज के बाद...