जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने में च्वाइस सेंटर के संचालक न वसूले अतिरिक्त राशि, होगी कार्रवाई : कलेक्टर

Posted On:- 2022-07-29




बलौदाबाजार (वीएनएस)। कलेक्टर बंसल ने आज जिला पंचायत के सभागार में समस्त च्वाइस सेंटरों के संचालको के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, आधार कार्ड व भारत नेट जैसे योजनाओं के क्रियान्वयन संबंधित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने सभी च्वाइस सेंटरों के संचालकों कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिलें में लगातार जाति सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने में च्वाइस सेंटरों की ओर से अतिरिक्त राशि लिए जाने की गंभीर शिकायते प्राप्त हो रही है। ऐसे च्वाइस सेंटर वाले सुधर जाएं। शासन की ओर से निर्धारित राशि के अलावा अन्य राशि न लेवें। नहीं तो शिकायत मिलने पर न केवल आई डी को निरस्त किया जाएगा। उसके साथ ही उस व्यक्ति खिलाफ 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराकर पुलिस कार्यवाही भी की जाएगी। 

उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरणों पर गंभीर नराजगी जताते हुए समस्त तहसीलदारों व एसडीएम को शीघ्र ही प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही प्रमाण पत्र बनाने के लिए एकरूपता तय करने के लिए अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता व डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी को रिपोर्ट बनाकर 3 दिन के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होनें च्वांइस सेंटर संचालकों को हो रही समस्याओं के बारें में भी गंभीरता से जानकारी हासिल की। कलेक्टर बंसल ने शीघ्र ही इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। 

उक्त बैठक में आयुष्मान कार्ड के फायदें एवं शत प्रतिशत शासकीय अस्पतालों में उसके उपयोग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर बंसल ने प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनाने व शासकीय अस्पतालों में 100 प्रतिशत क्लेम करने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवाईसी के तहत हो रहे दिक्कतों के बारे में एनआईसी को समस्या के समाधान करने के लिए निर्देशित किया है। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता ने सभी च्वांइस सेंटर में लोक सेवा केन्द्रों में आंनलाईन सेवाओं के आवश्यक दस्तावेजों की सूची, निर्धारित शुल्क की सूची को अनिवार्य रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में समस्त च्वांइस सेंटर के संचालक सहित डिप्टी कलेक्टर टी आर महेश्वरी, सीएचएमओ डॉ. महिस्वर,उपसंचालक कृषि जोसेफ टोप्पो, एनआईसी सूचना अधिकारी सत्नारायण प्रधान, आयुष्मान नोडल विनय मिश्रा, ईडीएम संदीप साहू सहित अन्य अधिकारी कमर्चारी उपस्थित थे।



Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने सांसद बृजमोहन ने लोकसभा मे...

छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने और उन्हें वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में आवाज उठाई। उन्होंने क्र...


thumb

कलेक्टर अग्रवाल ने कोपरा व राजिम के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले के 6 नगरीय निकायों में आज मतदान सम्पन्न हुआ। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज मतदान दिवस में जिले के विभिन्न मतदान...


thumb

कलेक्टर दीपक ने किया मतदान, सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग ...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत आज गरियाबंद जिले के 6 नगरीय निकायों में भी मतदान हो रहा है। आज सुबह कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अ...


thumb

मतदान के लिए लोगों में दिखा गजब का उत्साह, नए मतदाताओं, बुजुर्गों, ...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के 6 नगरीय निकायों में मतदान करने हेतु मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखा। मतदान केन्द्र के बाहर सभी वर्ग के मतद...


thumb

निकाय चुनाव मतदान के बाद कांग्रेस ने जताया मतदाताओं का आभार

नगरीय निकाय चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेस ने मतदाताओं अपने कार्यकर्ताओं और मतदान कर्मियों, चुनाव से जुड़े सभी लोगों का आभार जताया है।


thumb

जिले में निकाय चुनाव में 62.46 प्रतिशत मतदान, महिलाओं की भागीदारी न...

जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में ...