जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारियों ने मिलकर बिजली महोत्सव का किया सफल आयोजन

Posted On:- 2022-07-29




सुकमा (वीएनएस)। जहां बिजली है वहां विकास की राह स्वतः ही आरंभ हो जाती है। अपने मूलभूत आवश्यकताओं में बिजली की महत्त कितनी है यह समझाना आवश्यक नही, बिजली की पहुंच से अंदरूनी क्षेत्रों तक विकास के नए नए रास्ते खुलते हैं। शायद यही वजह है कि बिजली, पानी, सड़क ,शिक्षा, स्वास्थ्य मूलभूत सुविधाओं में रोशनी भी जीवन के लिए उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना जल।

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य ऊर्जा 2047-बिजली महोत्सव‘ के माध्यम से  बिजली की महत्वता को दर्शाते हुए 25 जुलाई से 31 जुलाई तक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में आज सुकमा जिले के जनपद पंचायत छिंदगढ़ में बिजली महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवलीबाई नाग जनपद पंचायत अध्यक्ष छिन्दगढ़ ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जनपद उपाध्यक्ष नाजिम खान एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों चिपुरपाल, कंजीपनी, मुर्रेपाल के सरपंच उपस्थित थे। कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता सीएसईबी जुसेफ केरकेट्टा, गोपी कश्यप सहायक अभियंता क्रेडा, सहायक अभियंता आरईसी आलोक सिंह एवं अन्य कनिष्ठ कर्मचारी गण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

बिजली महोत्सव में नुक्कड़ नाटक के अलावा बस्तर के अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही नाटकों के माध्यम से जीवन में बिजली के महत्व को दर्शाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बिजली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बिजली के क्षेत्र में प्रदेश आज तेजी से विकास की दिशा में बढ़ रहा है तो इसमें ऊर्जा क्षेत्र में हुए बेहतर कार्यों का बड़ा योगदान है। प्रदेश आज देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रहा है।

विदित हो कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय एवं राज्य शासन के समन्वय से 25 से 31 जुलाई 2022 तक आयोजित इस बिजली महोत्सव के दौरान सभी जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी सहित केंद्रीय विद्युत उपक्रम, क्रेडा आरईसी लिमिटेड, सहित अन्य उपक्रम संयुक्त रूप से शामिल हो रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन की भी भागीदारी है।



Related News
thumb

माओवाद के आतंक से मुक्त होने वाले पंचायत को एक करोड़ की निर्माण कार्...

छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री तथा गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर पंडुम के जिला स्तरीय आयोजन के मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम को संबोधित क...


thumb

आपकी भुजाओं की ताकत के कारण ही आज मैं सड़क मार्ग से बीजापुर आ पाया ...

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज बीजापुर पहुँचकर गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत अंडरी के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल सुरक्षा बल...


thumb

आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की समस्त योजनाओं का मिले समुचित लाभ :...

बीजापुर जिले के सबसे सुदूर क्षेत्र तेलंगाना के सीमा से लगे पामेड़ सहित पालागुड़ा, मारूड़बाका, भैरमगढ़ के 28 आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास के तहत ...


thumb

ग्रामीणों को जल संरक्षण व संवर्धन के लिए किया गया प्रोत्साहित

विश्व जल दिवस के अवसर पर डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम कसारी एवं राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सुकुलदैहान में मिशन जल रक्षा, स्वच्छता एवं फसल संगोष्...


thumb

सीईओ ने ग्राम कसारी और सुकुलदैहान में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास...

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह ने जनपद पंचायत डोंगरगढ़ के ग्राम कसारी एवं जनपद पंचायत राजनांदगांव के ग्राम पंचायत सुकुलदैहान में ...


thumb

विश्व जल दिवस : जिले के ग्राम पंचायतों में जल, स्वच्छता व फसल संगोष...

रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून, पानी गए न ऊबरे, मोती मानुष चून.... रहीम के इस दोहे से पानी के महत्व को तो समझा ही जा सकता है। ऐसे तो हर दिन के ल...