धर्म स्वातंत्रय अधीनियम पर हुआ विधिक सेवा शिविर

Posted On:- 2022-07-29




अम्बिकापुर (वीएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राकेश बिहारी घोरे के मार्गदर्शन व सचिव अमित जिन्दल के निर्देश पर पी.एल.वी. कुमारी रेणु दास ने 28 जुलाई 2022 को मठपारा, अंबिकापुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

शिविर में बताया गया कि प्रत्येक व्यक्ति को धर्म के अबाध रूप से मानने तथा आचरण करने का अधिकार दिया गया है, इसी तारतम्य में छ.ग. धर्म-स्वातंत्रय अधिनियम 1968 पारित किया गया है, जिसकी धारा 3 के अनुसार कोई भी व्यक्ति बल प्रयोग द्वारा या प्रलोभन द्वारा या किसी कपटपूर्ण साधन की ओर से किसी भी व्यक्ति को एक धर्म से किसी अन्य धर्म में प्रत्यक्षत: या अन्यथा संपरिवर्तित नहीं करेगा या प्रत्यक्षत: या अन्यथा संपरिवर्तित करने का प्रयत्न नहीं करेगा और न ही कोई व्यक्ति किसी ऐसे संपरिवर्तन का दुष्प्रेरण करेगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो अधिनियम की धारा 04 के अनुसार किसी सिविल दायित्व पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना कारावास से, जो एक वर्ष का हो सकेगा, या जुर्माने से, जो 5 हजार रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से दंडनीय होगा, परंतु उस दशा में जबकि अपराध किसी अप्राप्तवय किसी स्त्री या अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के किसी व्यक्ति के संबंध में किया गया हो तो दंड दो वर्ष का कारावास और दस हजार रुपए तक का जुर्माना होगा तथा कहा कि धारा 05 के अनुसार जो कोई किसी व्यक्ति का एक धर्म से किसी अन्य धर्म में संपरिवर्तन ऐसे धर्म-संपरिवर्तन के लिए आवश्यक संस्कार धार्मिक पुरोहित के रूप में स्वयं करके या ऐसे संस्कार में प्रत्यक्षत: या अप्रत्यक्षत: भाग लेकर, करेगा, वह उस संस्कार के पश्चात ऐसी कालावरधि के भीतर, जैसी कि विहित की जाय उस जिले के, जिसमें वह संस्कार हुआ हो, जिला मजिस्ट्रेट को ऐसे प्ररूप में, जैसा कि विहित किया जाएं, ऐसे धर्म संपरिवर्तन के तथ्य की प्रज्ञापना भेजेगा तथा यदि कोई व्यक्ति उपधारा (1) में अन्तर्विष्ट उपबन्धों का अनुपालन करने में पर्याप्त कारण के बिना असफल रहेगा, तो वह कारावास से, जो एक वर्ष का हो सकेगा, या जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा या दोनों से दंडनीय होगा।




Related News
thumb

रायपुर दक्षिण उपचुनाव: 13 से 20 नवम्बर तक एग्जिट पोल प्रतिबंधित

भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन तथा प्रसारण को प्रतिबंधित किया है।


thumb

आइए, एक दीप जलाएं, राज्योत्सव की खुशियां मनाएं: कलेक्टर त्रिपाठी

जिला कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि 01 नवम्बर को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के इस विशेष अवसर पर, आइए हम सभी...


thumb

कलेक्टर ने पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के घर से की दीपोत्सव की ...

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने 30 अक्टूबर को जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम सिकोसा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राही दृष...


thumb

मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को दीपावली की दी शुभकामनाएं

राज्यपाल रमेन डेका से बुधवार को राजभवन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुलाकात कर दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


thumb

सीजीआवास पोर्टल के लंबित प्रकरणों का शीघ्र करें निराकरण : एडीएम

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अरविंद एक्का की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में एकल खिड़की प्रणाली ’सीजीआवास पोर्टल’ में लंबित प्रकरणों के ...


thumb

दुर्ग के राज्योत्सव आयोजन में वन मंत्री कश्यप होंगे मुख्य अतिथि

राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में 5 नवंबर को पुराना गंजमंडी गजपारा दुर्ग में राज्योत्सव का भव्य आ...