विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर लगाए गए बचाव के लिए टीका, लोगों को किया गया जागरूक

Posted On:- 2022-07-29




बलौदाबाजार (वीएनएस)। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला अस्पताल सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को हेपेटाइटिस का टीका लगाया गया। इसके साथ ही हेपेटाइटिस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया गया। इस संबंध में जिला अस्पताल में कुल 29 लोगों को हेपेटाइटिस का टीका लगाया गया। जिला अस्पताल में जनवरी से लेकर अब तक 3808 लोगों की हेपेटाइटिस की जांच की गई जिसमें से 33 लोग पॉजिटिव पाए गए। गत वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 7648 जांच में 104 मरीजों का था। ऐसे ही भाटापारा, कसडोल, सिमगा, बिलाईगढ़ व पलारी मे भी टीकाकरण किया गया। पलारी में नगर पंचायत के सफाई कमिर्यों, पलारी अस्पताल के सभी स्टाफ जैसे ,नर्सिंग ,ड्रेसर्स, चतुर्थ श्रेणी को भी हेपेटाइटिस टीका लगाया। अस्पताल में हिपेटाइटिस बी, वी डी आॅर एल व एच आई वी की जांच की गई। 

मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया कि हेपेटाइटिस वायरस से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जो दूषित खान -पान जल या संक्रमित चीजों के संपर्क में आने से होता है। ए बी सी डी और ई इसके प्रकार हैं जिसमें से बी और सी ज्यादा खतरनाक है, जिसके कारण लीवर में सूजन आ जाती है, जो बाद में कैंसर और सिरोसिस का भी कारण हो सकता है। हेपेटाइटिस बी संक्रमित रक्त सुई-सिरिंज या फिर असुरक्षित शारीरिक संबंधों के माध्यम से चलता है, जबकि हेपिटाइटिस सी शरीर पर टैटू गोदवाने संक्रमित सुई सिरिंज या दूषित रक्त का उपयोग करने से होता है। पेशाब का रंग अधिक पीला होना, अधिक थकान रहना ,पेट में दर्द रहना, मल का रंग सामान्य ना रहना ,भूख न लगना, उल्टियां होना आंखों और त्वचा का रंग असामान्य हो जाना यह कुछ हेपेटाइटिस के लक्षण होते हैं। हेपेटाइटिस से बचाव के लिए अस्पतालों में टीके लगाए जाते हैं, इसके अतिरिक्त दूषित खान पान असुरक्षित शारीरिक संबंध संक्रमित सुई सिरिंज व दूषित रक्त का इस्तेमाल से बचकर भी हेपेटाइटिस से बचाव किया जा सकता है।




Related News
thumb

आधा दर्जन बिचौलियों से 1112 बोरी धान जब्त

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर बिचौलियों और दलालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। राजस्व और खाद्य विभाग के अधिकारियों ने आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी।...


thumb

सुशासन के एक साल में छत्तीसगढ़ बना खुशहाल : धरमलाल कौशिक

विधायक धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में बिल्हा में किसान सम्मेलन और कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्...


thumb

संभागायुक्त ने 4 गांजा तस्करों को भेजा जेल

संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने एनडीपीएस एक्ट के तहत 4 लोगों को जेल भेज दिया है। उन्होंने प्रकरण में 3 और 6 माह के लिए जेल भेजने का आदेश जारी किया । ...


thumb

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति पर ली समीक्षा बैठक

कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। बैठक में योजना ...


thumb

विष्णु की पाती: आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और जनमन आवास योजना के लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री का विशेष संदे...


thumb

अभनपुर ब्लॉक में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में विधायक इन्द्र कुमार साहू के मुख्य अतिथिय एवं अध्य...