बेमेतरा (वीएनएस)। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ में कल हरेली त्यौहार के शुभ अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, अपर कलेक्टर बेमेतरा डॉ. अनिल बाजपेयी, एस.पी. धर्मेद्र सिंह छवई, जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ प्रवीण तिवारी, जनपद पंचायत नवागढ़ सीईओ नकुल वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोकनाथ बांधे और जनपद सदस्य सहोद्रा साहू के गरिमामय उपस्थिति में हरेली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में अतिथियों की ओर से वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात विद्यालय में प्रवेश करते ही मां सरस्वती की पूजा अचर्ना तथा दीप प्रज्वलन किया गया।
नन्हें-नन्हें बच्चों ने अतिथियों को गेड़ी नृत्य तथा छत्तीसगढ़ की संस्कृति फुगड़ी नृत्य के साथ विद्यालयीन बच्चों की ओर से तैयार किए गए विभिन्न स्टॉल तक ले जाया गया। स्टॉल में ठेठरी, खुरमी, चिला, फरा, सोहारी, चौसेला तथा गढ़कालेवा का स्वाद अतिथियों की ओर से चखते हुए बच्चों व छत्तीसगढ़ी व्यंजन का खूब तारीफ किया गया। हरेली उत्सव का प्रारंभ संस्था की प्राचार्या सरिता गुप्ता की ओर से अतिथियों का स्वागत तथा हरेली पर्व की बधाई देते हुए किया गया।
उद्बोधन की कड़ी में कलेक्टर शुक्ला की ओर से छत्तीसगढ़ सरकार की महत्पूर्ण पहल हरेली उत्सव की सराहना करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ की विलुप्त होती संस्कृति को सहेजने की एक अच्छी कोशिश बताया गया, हरेली त्यौहार के महत्व, हरेली के पारम्परिक संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया गया और स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों को पढ़ाई के महत्त्व के बारे में अवगत कराया गया और अपनी मेहनत से सदैव परिवार समाज का नाम रोशन करने की बात कही गई। जिससे बच्चों का मन उत्साहित दिखाई दिया। तिलक घोष की ओर से हरेली के पारम्परिक महत्व के बारे में बताया गया। इसके पश्चात बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा फैशन ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन संस्था प्राचार्य गुप्ता की ओर से किया गया, जिसमें सभी अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने मंगलवार को राज्य के छह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों और इनसे संबद्ध अस्पतालों के स्वशास...
शिक्षक सीधी भर्ती 2023 में व्याख्याता पद का तृतीय चरण की ऑनलाईन काउंसिलिंग उपरांत अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 5 अक्टूबर को प्रातः 11 बजेे लोक श...
लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक शिक्षक की भर्ती प्रक्रिया के क्रम में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए ...
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी. पिल्लै ने मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक ली। उन्हों...
जिले के कोड़ातराई में 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष राज्यसभा व सांसद मल्लिकार्जुन खर...
मुख्यमंत्री बघेल ने मंगलवार को दुर्ग के अधिवक्ताओं को बड़ी सौगातें दी है। उन्होंने दुर्ग प्रवास के दौरान जिला न्यायालय परिसर में 33 लाख रूपए की लागत...