साजा में हुआ बिजली महोत्सव का आयोजन

Posted On:- 2022-07-29




देश-प्रदेश के विकास में बिजली के योगदान को किया रेखांकित

बेमेतरा (वीएनएस)। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पॉवर @2047 - बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बेमेतरा जिले में साजा स्थित मंगल भवन में 29 जुलाई को किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत साजा दिनेष वर्मा व उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बिजली के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी देश व प्रदेश के विकास में बिजली का बहुत बड़ा योगदान होता है। बिजली सिर्फ घरों को रोशन नहीं करती, जीवन को भी सुगम और आरामदायक बिजली ने ही बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज तेजी से विकास की दिशा में बढ़ रहा है तो इसमें ऊर्जा क्षेत्र में हुए बेहतर कार्यों का बड़ा योगदान है। देश की आजादी के 75 वर्षों में देश बिजली का निर्यात विदेशों में कर पा रहा है, यह सौभाग्य की बात है। प्रदेश आज देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी अपनी बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश की उपभोक्ताओं की विद्युत समस्याओं का निराकरण भी मोर बिजली एप के माध्यम से घर बैठे हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय एवं राज्य शासन के समन्वय से 25 से 31 जुलाई 2022 तक आयोजित इस बिजली महोत्सव के दौरान सभी जिलों में दो कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी सहित केंद्रीय विद्युत उपक्रम आरईसी लिमिटेड, एनएसपीसीएल सहित अन्य उपक्रम संयुक्त रूप से शामिल हो रहे हैं। इसमें जिला प्रशासन की भी भागीदारी है।

बिजली महोत्सव में बताया गया कि देश में बिजली का उत्पादन 2 लाख 48 हजार मेगावाट से बढ़कर चार लाख मेगावाट हो चुकी है। आज हम पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात करते हैं। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिले इसके लिए विद्युत विकास के कार्यों में तेजी आई है। बेमेतरा जिले में 02 लाख से अधिक विद्युत उपभोक्ता हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी की ओर से 400 यूनिट तक आधे दर पर बेमेतरा जिले के उपभोक्ताओं को 47 करोड़ रुपए की छूट प्रदान की गई है। कार्यक्रम में लाभान्वित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन की बिजली बिल हाफ   योजना, मोर बिजली एप, मुख्यमंत्री शहरी विद्युतीकरण योजना, मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। साथ ही केंद्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाई योजना, कुसुम योजना व उपभोक्ता के अधिकार, क्रेडा विभाग की ओर से जिला दुर्ग में स्थापित सौर संयंत्रों की परियोजनावार जानकारी सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भारत सरकार और राज्य सरकार की ओर से ऊर्जा, वैकल्पिक ऊर्जा, वितरण व ट्रांसमिशन के क्षेत्र में किए गए कार्यों की उपलब्धियों, योजनाओं आदि को प्रदर्शन बैनर, पोस्टर, आडियो विजुअल, नुक्कड़ नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा प्रदर्षित किया गया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम. जामुलकर, अधीक्षण अभियंता ए.के. गौराहा, कायर्पालन अभियंता ए.के. बिजौरा, डी.के. रात्रे, उमेश ठाकुर व सतीश कुमार वर्मा, एनएसपीसीएल के सीनीयर मैनेजर आकाशदीप अग्रवाल, क्रेडा वं जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।




Related News
thumb

जगदलपुर के लालबाग मैदान में क्षेत्रीय सरस मेला 12 से

जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय सरस मेला-2024 का आयोजन 12 से 19 अक्टूबर तक जगदलपुर शहर के लालबाग मैदान में किया जाएगा। क्षेत्रीय सरस मेला 2024-बस्तर...


thumb

पीएम जनमन आवास बनने से फुलेश्वर के विचारों में आया बदलाव

शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से गांव का तेजी से विकास हो रहा है।


thumb

ट्रक से टकराई कार, युवक-युवती की मौत, 2 घायल...

जिले के बतौली नेशनल हाइवे में तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।


thumb

डिप्टी सीएम शर्मा के निर्देशानुसार 421 अभियंताओं को मिला समयमान वेत...

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 421 अभियंताओं को उनके दीर्घकालीन सेवा योगदान का सम्म...


thumb

भारत ने 'अनमोल रत्न' खो दिया : अरुण साव

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि भारत ने रतन टाटा के र...


thumb

श्रीराम फाइनेंस ने अभिनव टू-व्हीलर लोन समाधान टू-व्हीलर लोन एलिजिबि...

श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने आज टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर लॉन्च करने की घोषणा की