कॉन्ट्रैक्टर के घर चोरी की अरोपिया को कोतवाली पुलिस ने यूपी से पकड़ा

Posted On:- 2022-07-29




कोरबा (वीएनएस)। इलेक्ट्रिक कॉन्ट्रैक्टर के घर से सोने, हीरे-मोती  के आभूषण सहित नगदी रकम की चोरी में मामले में कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में आरोपिया को यूपी से गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को प्रार्थी संजय बगड़िया थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि17 मई से 28 जून के बीच इनके घर के अलमारी में रखे सोने हीरे और मोती के गहने सहित नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले के बारे में पुलिस अधीक्षक  संतोष सिंह को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अज्ञात चोर को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रकरण के बारे में गंभीरता से विवेचना किया गया।

प्रकरण में संजय बगड़िया व उसकी पत्नी सुनीता बगड़िया से घटना के बारे में बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ पर पिछले 2 महीने से घर में आने जाने वालों के बारे में जानकारी ली गई, जिन्होंने पूछताछ में बताए कि इन 2 महीनों के दौरान घर में छोटे मोटे कार्यक्रम हुए थे जिसमें बाहरी व्यक्तियों का आना जाना लगा था तथा  घर में मेंटेनेंस का भी काम चला था जिसमें कई मजदूरों, प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन का भी आना जाना हुआ था जिससे विवेचना एवम् पूछताछ का दायरा बढ़ गया। तथा चोरी की घटना में अलमारी एवं दरवाजा का नहीं टूटना  घर के किसी जानकार द्वारा ही घटना को अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। प्रार्थी द्वारा पूछताछ पर यह बताया गया कि इसके यहां दो नौकरानी काम करती थी जिसमे से एक नौकरानी जांजगीर चांपा जिले में रहती थी  जिसे तस्दीक हेतु एक पुलिस टीम जांजगीर चांपा भेजा गया था तथा दूसरी नौकरानी  आरती साहू जो उत्तर प्रदेश में रहती है वह काम छोड़कर उत्तर प्रदेश चली गई है। इस पर पुलिस को संदेह हुआ की घटना को आरती साहू द्वारा अंजाम दिया गया होगा। वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन व निर्देश प्राप्त कर आरोपी पता तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर उत्तर प्रदेश भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा उत्तर प्रदेश जाकर  संदेही आरती  के बारे में गोपनीय रूप से आसपास के लोंगो से पूछताछ किया गया , पूछताछ करने पर यह पता चला कि संदेही महिला कुछ जवेलरी शॉप में गहने बेचने के लिए संपर्क की थी पर जवेलरी के काग़ज़ात न होने पर बेंच नही पाई । प्रारम्भिक पूछताछ में  चोरी नहीं करना बताई परंतु पुलिस टीम द्वारा हीकमत अमली से पूछताछ करने पर आरती साहू द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चोरी के कुछ आभूषण  बरामद किया गया तथा शेष गहनों को कोरबा में ही इनके सामान के साथ लक्ष्मण बन तालाब में किराए के मकान में छुपाना बताई। इसके बाद आरोपिया आरती साहू को थाना कोतवाली कोरबा लाकर बारीकी से  पूछताछ किया गया तथा आरती साहू के निशादेही पर चोरी किए गए संपूर्ण आभूषण को बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार 29 जुलाई को न्यायालय में पेश किया गया।



Related News
thumb

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मवेशियों को पहनाया जा रहा रेडियम कॉलर

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के उपाय के तहत पशुपालन विकास विभाग द्वारा मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाया जा रहा है। गरियाबंद, राज...


thumb

पुल के ऊपर पानी रहने पर नहीं करें पार : कलेक्टर

पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। साथ ही कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों और पुल-पुलियों के उपर से भी बहने ...


thumb

झरिया के पानी पीने से मिली मुक्ति

जिला मुख्यालय से देवभोग की ओर लगभग 43 किलोमीटर दूरी पर स्थित वनांचल गांव तुपेंगा के ग्रामीणों को अब पीने के पानी के लिए झरिया पर निर्भर नही रहना प...



thumb

राशनकार्ड नवीनीकरण 15 अगस्त तक

राज्य शासन ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तिथि अब 15 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि नई सरकार के गठन पश्चात् ही राशनकार्डो का नवीनीकरण कराने ...


thumb

राशन, पानी, बिजली, पेंशन एवं अन्य समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

राज्य शासन के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जायेगा। शिव...