संभागायुक्त ने किया संयुक्त जिला कार्यालय व जिला पंचायत बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण

Posted On:- 2022-07-30




दुर्ग (वीएनएस)। संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिल पंचायत निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारी की सर्विसबुक सत्यापन की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। तत्पश्चात उन्होने तहसील कार्यालय बेमेतरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया एवं सभी दस्तावेजों के उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया साथ ही तहसील कार्यालय बेमेतरा के सभी न्यायालय मे लंबित नामांतरण बंटवारा सीमांकन के प्रकरणों का निरीक्षण किया तथा समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित दिए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने कानूनगो शाखा का निरीक्षण कर संधारित पंजियों का निरीक्षण किया, हल्का पटवारी के सेवा पुस्तिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने तथा समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात संभागायुक्त ने सी-मार्ट का भी निरीक्षण किय। इस दौरान उन्होने सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़, देसी चना, लाल चॉवल आदि की जानकारी ली।



Related News
thumb

भरतमुनि की नायिकाएं 28 को उतरेंगी मंच पर, 120 कलाकार करेंगे जीवंत

केंद्र की संचालक उपासना तिवारी ने बताया कि यह नृत्य नाटिका प्राचीनकालीन नाट्यशास्त्र में भरतमुनि द्वारा वर्णित अष्ट नायिकाओं पर आधारित है।



thumb

राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति मे...


thumb

पीवीटीजी परिवारों को शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन से करें लाभान्वित

कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के परिवारो को शत प्रतिशत् उज्ज्वला गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ...


thumb

कोटेया मानपुर के सरपंच ने कहा कि मेरा पंचायत टीबी मुक्त होना चाहिए

स्वास्थ्य पंचायत की परिकल्पना को साकार करने के लिए टीबी संक्रमण का रोकथाम आवश्यक है।


thumb

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मवेशियों को पहनाया जा रहा रेडियम कॉलर

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के उपाय के तहत पशुपालन विकास विभाग द्वारा मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाया जा रहा है। गरियाबंद, राज...