दुर्ग (वीएनएस)। संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिला पंचायत बेमेतरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों से लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर इसका निराकरण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय एवं जिल पंचायत निरीक्षण के दौरान अधिकारी/कर्मचारी की सर्विसबुक सत्यापन की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व युगल किशोर उर्वशा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। तत्पश्चात उन्होने तहसील कार्यालय बेमेतरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया एवं सभी दस्तावेजों के उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया साथ ही तहसील कार्यालय बेमेतरा के सभी न्यायालय मे लंबित नामांतरण बंटवारा सीमांकन के प्रकरणों का निरीक्षण किया तथा समय सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने निर्देशित दिए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत आने वाली सेवाओं के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होने कानूनगो शाखा का निरीक्षण कर संधारित पंजियों का निरीक्षण किया, हल्का पटवारी के सेवा पुस्तिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने तथा समुचित प्रबंधन के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात संभागायुक्त ने सी-मार्ट का भी निरीक्षण किय। इस दौरान उन्होने सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़, देसी चना, लाल चॉवल आदि की जानकारी ली।
नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा निरंतर विभिन्न गतिविध...
नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि जारी होते ही राज्य भर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कल...
कलेक्टर एस. जयवर्धन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० कपिल देव पैकरा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ० अजय मरकाम, जिला टीकाकरण अधिक...
शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय सूरजपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया में क...
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है।
कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आय...