छत्तीसगढी फिल्म राधेश्याम में नजर आएंगे बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय

Posted On:- 2022-07-30




छॉलीवुड के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने किया उनको फायनल

भिलाई (वीएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आशिकी फेम राहुल रॉय छत्तीसगढी फिल्म राधेश्याम में अभिनय करने जा रहे है। हरेली के दिन फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह ने इसके लिए बकायदा राहुल राय को साईन भी करा लिया है। आर एम प्रोडक्शन और जी एम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही छत्तीसगढी फिल्म राधेश्याम की शूटिंग आगामी 1 अगस्त से कांकेर के हसीन वादियों सहित अन्य मनोरम दृश्य वाले स्थानों में शूरू होने जा रही है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक अभिषेक सिंह की ये तीसरी छत्तीसगढी फिल्म है। इससे पहले वे छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा और जीत शर्मा को लेकर दबंग दरोगा और हाल ही में प्रदर्शित एक्शन स्टार दिलेश साहू एवं छॉलीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री अनिकृति चौहान को लेकर हॉरर फिल्म मैं दिया तैं मोर बाती बना चुके है जिसकी तुलना बॉलीवुड फिल्म से की गई थी इसके अलावा अब वे यहां के एक्शन स्टार दिलेश साहू एवं न्यू स्टार लक्षित झांजी और सृष्टि देवांगन तथा गरिमा शर्मा को लेकर अब फिल्म राधेश्याम बनाने जा रहे है जिसकी तैयारी बड़े ही जोर शोर से चल रही है।

इस फिल्म में जहां बॉलीवुड स्टार राहुल रॉय ठाकुर का रोल करने जा रहे है। वहीं जीत शर्मा भी इस बार एक नये अलग रोल में दिखाई देंगे। कई फिल्मों में हिरों की भूमिका निभाने के बाद जीत अब खलनायक बनने जा रहे है। यानि की इस फिल्म के प्रमुख खलनायक की भूमिका निभाने जा रहे है। इसके लिए उन्होंने खासतौर से मेहनत कर अपने शरीर को गठीला बनाया है। इसके अलावा इस फिल्म में लिजेंड एक्टर रजीनश झांजी, प्रसिद्ध एक्टर पुष्पेन्द्र  सिंह, उपासना वैष्णव, शमशीर सिवानी, अंशुल अवस्थी, संगीता निषाद, संजय जैन, निशांत बजड़, सागर सोनी, अमित शर्मा, अजय पटेल, संजीव कुमार नायर अभिनय करने जा रहे है। इस के एसोसिएट डायरेक्टर, सुशील श्रीवास्तव, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय, असिस्टेंट डायरेक्टर निशांत बजड़, असिस्टेंट डायरेक्टर लता एंड पकंज यादव, स्टोरी रायटर सुशील श्रीवास्तव, डीओपी विक्रांत सिंह, कास्टयूम डायरेक्टर आलेख चौेधरी, प्रोडक्शन मैनेजर अशोक गौर, प्रोडक्शन हेड राकेश है।  

फिल्म निर्देशक अभिषेक सिंह दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक अलग हटकर छत्तीसगढी चैनल मया टीवी लांच करने जा रहे है,जिसमें टीवी चैनलों के जैसा ही 24 घंटे छत्तीसगढी भाषा में फिल्म,चित्रहार, सीरीयल सहित अन्य सभी चीजें दर्शकों को देखने मिलेगी। इसके साथ ही छत्तीसगढी चैनल की जो कमी छत्तीसगढ मेंं महसूस हो रही थी वह अब खत्म हो जायेगी। 



Related News
thumb

ज़ी सिनेमा पर कबीर खान के साथ एक ख़ास चर्चा

ज़ी सिनेमा इस वीकेंड चंदू चैंपियन के वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर के साथ मुरलीकांत पेटकर का बेमिसाल सफर लेकर आ रहा है


thumb

स्मिता पाटिल ने समानांतर फिल्मों को दिया नया आयाम

बॉलीवुड में स्मिता पाटिल को ऐसी अभिनेत्री के रूप में याद किया जाता है,जिन्होंने अपने सशक्त अभिनय से समानांतर सिनेमा के साथ. साथ व्यावसायिक सिनेमा म...


thumb

पुष्पा इम्पॉसिबल में दोहरी भूमिका में नजर आयेंगी करूणा पांडे

सोनी सब के शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में करूणा पांडे दोहरी भूमिका में नजर आयेंगी। करुणा पांडे ने पुष्पा इम्पॉसिबल में दोहरी भूमिका निभाई है।


thumb

है जवानी तो इश्क होना है में काम करेंगे वरूण धवन

बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरूण धवन अपने पिता डेविड धवन की फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ में काम करते नजर आ सकते हैं।


thumb

बोमन ईरानी की फिल्म टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित

बॉलीवुड अभिनेता बोमन ईरानी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म, द मेहता बॉयज को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल ऑफ साउथ एशिया (इफ्सा) टोरंटो फिल्म फेस्...


thumb

Hema Malini Birthday: 76 साल की हुईं ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी

आज यानी की बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं।