आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



छत्तीसगढी फिल्म राधेश्याम में नजर आएंगे बॉलीवुड अभिनेता राहुल राय

Posted On:- 2022-07-30




छॉलीवुड के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने किया उनको फायनल

भिलाई (वीएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता आशिकी फेम राहुल रॉय छत्तीसगढी फिल्म राधेश्याम में अभिनय करने जा रहे है। हरेली के दिन फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह ने इसके लिए बकायदा राहुल राय को साईन भी करा लिया है। आर एम प्रोडक्शन और जी एम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही छत्तीसगढी फिल्म राधेश्याम की शूटिंग आगामी 1 अगस्त से कांकेर के हसीन वादियों सहित अन्य मनोरम दृश्य वाले स्थानों में शूरू होने जा रही है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्देशक अभिषेक सिंह की ये तीसरी छत्तीसगढी फिल्म है। इससे पहले वे छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा और जीत शर्मा को लेकर दबंग दरोगा और हाल ही में प्रदर्शित एक्शन स्टार दिलेश साहू एवं छॉलीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री अनिकृति चौहान को लेकर हॉरर फिल्म मैं दिया तैं मोर बाती बना चुके है जिसकी तुलना बॉलीवुड फिल्म से की गई थी इसके अलावा अब वे यहां के एक्शन स्टार दिलेश साहू एवं न्यू स्टार लक्षित झांजी और सृष्टि देवांगन तथा गरिमा शर्मा को लेकर अब फिल्म राधेश्याम बनाने जा रहे है जिसकी तैयारी बड़े ही जोर शोर से चल रही है।

इस फिल्म में जहां बॉलीवुड स्टार राहुल रॉय ठाकुर का रोल करने जा रहे है। वहीं जीत शर्मा भी इस बार एक नये अलग रोल में दिखाई देंगे। कई फिल्मों में हिरों की भूमिका निभाने के बाद जीत अब खलनायक बनने जा रहे है। यानि की इस फिल्म के प्रमुख खलनायक की भूमिका निभाने जा रहे है। इसके लिए उन्होंने खासतौर से मेहनत कर अपने शरीर को गठीला बनाया है। इसके अलावा इस फिल्म में लिजेंड एक्टर रजीनश झांजी, प्रसिद्ध एक्टर पुष्पेन्द्र  सिंह, उपासना वैष्णव, शमशीर सिवानी, अंशुल अवस्थी, संगीता निषाद, संजय जैन, निशांत बजड़, सागर सोनी, अमित शर्मा, अजय पटेल, संजीव कुमार नायर अभिनय करने जा रहे है। इस के एसोसिएट डायरेक्टर, सुशील श्रीवास्तव, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर कौशल उपाध्याय, असिस्टेंट डायरेक्टर निशांत बजड़, असिस्टेंट डायरेक्टर लता एंड पकंज यादव, स्टोरी रायटर सुशील श्रीवास्तव, डीओपी विक्रांत सिंह, कास्टयूम डायरेक्टर आलेख चौेधरी, प्रोडक्शन मैनेजर अशोक गौर, प्रोडक्शन हेड राकेश है।  

फिल्म निर्देशक अभिषेक सिंह दर्शकों के मनोरंजन के लिए एक अलग हटकर छत्तीसगढी चैनल मया टीवी लांच करने जा रहे है,जिसमें टीवी चैनलों के जैसा ही 24 घंटे छत्तीसगढी भाषा में फिल्म,चित्रहार, सीरीयल सहित अन्य सभी चीजें दर्शकों को देखने मिलेगी। इसके साथ ही छत्तीसगढी चैनल की जो कमी छत्तीसगढ मेंं महसूस हो रही थी वह अब खत्म हो जायेगी। 




Related News

thumb

'गणपथ' से सामने आया टाइगर श्रॉफ का दमदार लुक

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गणपत' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में टाइगर श्रॉफ अपनी शानद...


thumb

थलपति विजय के 'लियो' का धांसू लुक आया सामने

लोकेश कनगराज की फिल्म 'लियो' के तेलुगु पोस्टर रिलीज किया गया है।


thumb

गणगौर बोट से निकलेगी परिणिति चौपड़ा और राघव चड्ढा की बारात

बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिति चौपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग देश-दुनिया की सुर्खियों में है। रिसेप्शन कार्ड के बाद वेडिंग ...


thumb

'सिंघम अगेन' में फिर दहाड़ेंगे अजय देवगन

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और रणवीर सिंह स्टारर निर्देशक रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिंघम अगेन' की ऑफिशियल तौर पर घोषणा कर दी गई है।


thumb

फरहान साबिर लाइव की प्रस्तुति से प्रभावित हुयी शिल्पा शेट्टी

बॉलीीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के टैलेंट रियलिटी शो इंडियाज़ गॉट टैलेंट में फरहान साबिर लाइव की प्रस्तुति से बेहद प्रभाव...