दरभा ब्लॉक में लगे हाट-बाजार से 12 हजार ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ

Posted On:- 2022-07-30




सात बाजार में अब तक कुल 2695 लोगों की हुई मलेरिया जांच

जगदलपुर (वीएनएस)। सर्दी-बुखार, दर्द, मौसमी बीमारी, बीपी-शुगर की दवाई की बात हो या खून जांच कराने की। हाट-बाजार क्लीनिक में सब सुविधाएं दी जा रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों को दवाई, जांच या इलाज के लिए अब न तो दूर-दूर भटकना पड़ रहा है और न ही उनमें इलाज के खर्च का कोई तनाव है। दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ तरीके से पहुंचाने के लिए छतीसगढ़ सरकार द्वारा अक्टूबर-2019 से मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना शुरू की गई है। बीच में कोविड काल में इसकी रफ्तार में रुकावट आई थी, लेकिन अब पुनः यह लोगों की सेवा में अनवरत जारी है। इसी क्रम में दरभा ब्लॉक के सात बाजारों में हाट-बाजार क्लीनिक संचालित की जा रही है।

इस संबंध में आर.एम.ओ पवन वर्मा ने बतायाः “ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना दरभा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले अन्य नजदीकी क्षेत्रों में भी संचालित हो रही  है, जिसके तहत बाजार में ही निश्चित स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का मौसमी सर्दी-खांसी बुखार, दर्द, मलेरिया, पेचिस, दस्त, उल्टी, रक्त अल्पता, कमजोरी, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, आदि बीमारियों की जांच, उपचार व चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही टीबी एवं कैंसर के संभावित मरीजों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है। परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निःशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाता है। शिविर में आए मरीजों को गंभीर रोग होने की स्थिति में मुख्यालय अथवा अन्य बड़े अस्पतालों के लिए रिफर भी किया जाता है। दरभा ब्लॉक में लगे क्लीनिक के माध्यम से अबतक 12,571 ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ प्रदान किया गया है।”

बाजार क्लीनिक में अपनी जांच कराने आये ककालगुर निवासी बलीराम ने बताया: " बीते कुछ महीनों से मुझे खांसी हो रही थी शुरुआत में इसे नजरअंदाज किया, लेकिन पिछले सप्ताह से खांसी बड़ गयी थी इसलिये बाजार में ही अपनी जांच करवाने आया हू।  डॉ.ने जरूरी दवा दे दी है, साथ ही बलगम की जांच कराने और बीड़ी के सेवन का प्रयोग बंद करने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरुआत से अबतक दरभा ब्लॉक में कुल 2695 लोगों की मलेरिया जांच बाजार स्थल पर की गई है। वहीं 1847 एनीमिया जांच, 3333 उच्च रक्तचाप जांच, 4338 मधुमेह जांच, 1008 दृश्यता परीक्षण जांच, 351 कुपोषण जांच, 139 सिकल सेल जांच, 28 कुष्ठ जांच, 261 टीबी संदिग्धों को बलगम जांच के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र रिफर किया गया।



Related News
thumb

कलेक्टर ने रात में मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने मतदान के एक दिन पहले देर शाम शहर के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान के लिए ...


thumb

लोफंदी में चला विशेष साफ-सफाई अभियान

लोफंदी में पिछले सप्ताह हुई आकस्मिक मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गली-कूचों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच सहित एक साथ कई कदम उठाए गए हैं। ...


thumb

मतदान सामग्री के साथ मतदान दल उत्साह से हुए रवाना

जिले में 11 फरवरी को होने वाले 7 नगरीय निकायों के 631 मतदान केन्द्रों के लिए आज निर्धारित केन्द्रों से मतदान सामग्री का वितरण सवेरे 8 बजे से किया ग...


thumb

राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने की मतदान तैयारियों की समीक्षा

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने ...


thumb

कलेक्टर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दल वाहन को किया रवाना

जिले में नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 11 फरवरी 2025 को सफलतापूर्वक मतदान सुनिश्चित करने आज भारती विश्वविद्यालय पुलगांव दुर्ग में नगरीय न...


thumb

मनेन्द्रगढ़, नई लेदरी, झगराखाण्ड खोंगापानी और जनकपुर की मतदान केंद्र...

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत नगर पालिका एवं नगर पंचायत में निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा...