नई दिल्ली (वीएनएस)। देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,408 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे में 20,958 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 54 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है।
देश में Covid-19 के सक्रिय मामलें में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या में काफी कमी आई है। बीते दिन के मुकाबले देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 43 हजार 384 है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 5.05% है। एक दिन पहले देश में सक्रिय मामले संख्या 1 लाख 43 हजार 988 थे।
तीसरे दिन मिले 20 हजार से अधिक केस
बता दें कि देश में 28 जुलाई को Covid-19 के 20,557 नए मामले मिले थे। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई। वहीं, 29 जुलाई को भारत में कोरोना के 20 हजार 409 नए मामले सामने आए। जबकि 32 लोगों की मौत हुई। साथ ही आज देश में 20 हजार 408 नए केस मिले हैं और 54 लोगों की मौत हुई है।
क्या कहती है कोरोना की ताजा रिपोर्ट
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना महामारी से 4 करोड़ 33 लाख 30 हजार 442 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 26 हजार 312 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में अब डेली पाजिटिविटी दर 5.05 फीसद है। बता दें कि देश में अब तक कोरोना की 203 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार नोटिस जारी किया है। 12 दिसंबर से प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट- 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओ...
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और उसके निदेशक धन शोधन मामले के तथ्यों से संबंधित निर्देश दे सकते हैं, लेकिन वे अपने अभियोजकों...
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय मंत...
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। इस सत्र की शुरुआत से सदन में सोरोस समेत कई मुद्दों को लेकर हंगामे का दौर देखने को मिल रहा है। भाजपा ने गुरुवार को ...
सर्द हवाओं और बर्फबारी ने देश के कई हिस्सों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। दिल्ली से राजस्थान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि तमिलनाडु में बारिश...