उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर-2047 थीम के तहत हुआ कार्यक्रम

Posted On:- 2022-07-30




बिजली बिल हॉफ योजना : जिले के 6 हजार 993 उपभोक्ताओं को 6 करोड़ 58 लाख 78 हजार 786 का मिला लाभ

नारायणपुर (वीएनएस)। नारायणपुर जिले में दिनांक बीते दिन उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य पावर 2047 आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम इंडोर स्टेडियम, माहका व आहूजा पैलेस सामुदायिक भवन, गढ़वेंगाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड, व विधायक चन्दन कश्यप, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती रजनू नेताम और विशिष्ट अथिति के तौर पर उपाध्यक्ष जिजला पंचायत देवनाथ उसेण्डी, अध्यक्ष जनपद पंचायत नारायणपुर पंडीराम वड्डे उपस्थित थे। 

कार्यक्रम में चलचित्र व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित विद्युत विभाग के विकास कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना व डीडीयूजीजेवाई योजना एवं उपभोक्ता के अधिकार सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोंगों को बताया गया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन की बिजली बिल हॉफ योजना, मोर बिजली एप कृषि पंपों की छूट, निशुल्क एकलबत्ती घरेलु कनेक्शन सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगों का अवगत कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश आजादी के अमृत महोत्सव मना रहा है, जिसमें उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य, पावर- 2047 थीम के तहत बिजली महोत्सव आयोजित किया गया। आजादी से अब तक बिजली व्यवस्था में किए गए परिवर्तन आधुनिकीकरण व नवीनीकरण का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंतर्गत नारायणपुर जिले में विगत 04 वर्षों में राज्य प्रवर्तित विभिन्न संचालित योजनाओं के अंतर्गत बिजली बिल हॉफ योजना 01 मार्च 2019 से लागू की गई, जिसमें कुल 8 हजार 411 उपभोक्ताओं में से 6 हजार 993 उपभोक्ताओं को 6 करोड़ 58 लाख 78 हजार 786 का लाभ मिला। उसी प्रकार कृषि पंपों में कुल 228 कृषि उपभोक्ताओं को विगत 04 वर्षों में 3 करोड़ 41 लाख 92 हजार 261 का लाभ मिला। नारायणपुर जिले में सिंचाई पंपों का विद्युतीकरण विगत 04 वर्षों में 258 उपभोक्ताओं में से 231 उपभोक्ताओं को दिया गया, जिसमें 27 उपभोक्ताओं का कार्य जारी है जिसे अगस्त माह के अंत तक पूर्ण कर कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा। 

नारायणपुर जिले में बी. पी. एल. के कुल 19 हजार 322 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया गया, जिसमें 8 करोड़ 55 लाख 89 हजार 218 रूपये की राशि छूट दी गई। इसी प्रकार मुख्यमंत्री मजराटोला विद्युतीकरण योजना के तहत कुल 13 कार्य किए गए नारायणपुर जिले में विगत 04 वर्षों में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 02 नं. 33/11 केव्ही उपकेन्द्र (आकाबेड़ा व ओरछा) का निर्माण किया गया, जिसकी लागत लगभग 6 करोड़ 80 लाख रुपए है। वतर्मान में 33/11 केव्ही उपकेन्द्र बखरूपारा में निर्माण के लिए प्रस्तावित जिसकी लागत लगभग 2 करोड़ 55 लाख है। नारायणपुर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत 7 हजार 411 उपभोक्ताओं को कनेक्शन प्रदान किया गया है।




Related News

thumb

जिले के नागरिकों की समस्याओं के समाधान लिए नि:शुल्क हेल्पलाइन सेवा ...

जिला प्रशासन की ओर से नागरिकों की दैनंदिनी समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से निशुल्क हेल्पलाइन सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत आमज...


thumb

प्रधानमंत्री आवास योजना : समय सीमा पर आवास बनाने वाले 30 लाभार्थियो...

जिले में सुशासन दिवस और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में जिला प...


thumb

अवैध धान के खिलाफ कार्रवाई, फिर दो दुकानों से 9 लाख मूल्य के 281 क्...

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर आज फिर छापेमार कार्रवाई की गई। दो ठिकानों पर कार्रवाई कर 281 क्विंटल धान जब्त किया गया। जब्त किए गए धान की कीमत लगभ...


thumb

कलेक्टर ने ऋण प्रकरणों के निराकरण में धीमी प्रगति पर जताई गहरी नाराज़गी

कलेक्टर अवनीश शरण ने आज जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री सामिति (डीएलसीसी) की बैठक ली। उन्होंने ऋण प्रकरणों के निराकरण ...


thumb

ग्रामीण भारत के विकास में प्रधानमंत्री सड़कों की अहम भूमिका

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थापना 25 दिसम्बर 2000 को हुई थी। इस स्थापना दिवस को 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में वि...