कलेक्टर ने ली कस्टम मिलर की बैठक, 15 सितम्बर तक लक्ष्य को पूरा करने के दिये निर्देश

Posted On:- 2022-07-30




बलौदाबाजार (वीएनएस)। कलेक्टर बंसल ने आज कलेक्टोरेट सभागार में जिले के कस्टम मिलर की बैठक लेकर मौजूदा कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने राईस मिलरों से खरीफ वर्ष 2021-22 के शासन की ओर से उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग व चांवल प्रदाय की बिन्दुवार चर्चा करते हुए 15 सितंबर तक मिलरों को मिलिंग के लिए उठाव कर धान के लक्ष्य अनुसार चांवल एफसीआई व नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करने का निर्देश दिये है।

बैठक में कलेक्टर रजत बंसल ने अभी तक के चांवल प्रदाय से संतुष्टि के साथ ही उपस्थित मिलरों व अधिकारियों से किसी प्रकार से कोई परेशानी हो तो बताने कहा गया। जिस पर अधिकारियों ने वतर्मान समय में चांवल जमा केलिए पर्याप्त जगह भण्डारण केन्द्रों में उपलब्ध होना बताया और एफसीआई की रेक भी जिले को निरन्तर मिलने से जगह की कमी नहीं हैं। बरसात की वजह से चाँवल को सुरक्षित उतरवा कर समय पर पास करवा कर स्टेक लगाने के उपरांत अन्य लाट के उतरने में समय लगने के कारण मौसमगत विलंब हो रहा है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। बैठक में राईस मील एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भृगु ने कलेक्टर बंसल से निवेदन किया कि सीडब्ल्यूसी के गोदाम में सिर्फ एक ओर ही प्लेटफार्म होने से मिलर को बरसात के समय ज्यादा परेशानी होती है। अत: गोदाम के दूसरी ओर भी प्लेटफार्म होने से बहुत राहत मिलेगी। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित वेयरहाउस अधिकारियों को इसका प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने का निर्देश दिए है।

बैठक में मिलरों का माकर्फेड में विगत वर्षों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए जिला विपणन अधिकारी को भुगतान करवाने कायर्वाही करने निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे, जिला विपणन अधिकारी के पी कर्ष, नान जिला प्रबंधक संजय तिवारी, एफसीआई गोदाम प्रभारी अजित सिंह, वेयरहाउस मैनेजर यादव व अभिषेक गुप्ता, अर्जुनी वेयरहाउस प्रबंधक अरूण सिंघल, जिलाध्यक्ष राईस मील एशोसिएशन देवेन्द्र भृगु नरेन्द्र भूषाणिया, प्रमोद केड़िया, नरेश भटृर, तरुण केशरवानी, सपन केशरवानी, पवन केड़िया, मनीष सिंघानिया, ईश्वर चंद अग्रवाल, वंश चौधरी सहित जिला राईस मील एशोसिएशन के अन्य सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित   रहे।




Related News
thumb

केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का सरगुजा प्रवास

केंद्रीय राज्य मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय सावित्री ठाकुर 27 एवं 28 जुलाई को दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर रहेंगी। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के ...



thumb

वार्डाें के नागरिकों की उमड़ी भीड़, समस्याओं का मिल रहा समाधान

नगरीय निकायों में आज से जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का वार्डाें में लगने शुरू हो गए है। शिविर में नागरिक पहुंचकर अपनी समस्याओं को दर्ज करा रहे है ...



thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।