कलेक्टर ने ली कस्टम मिलर की बैठक, 15 सितम्बर तक लक्ष्य को पूरा करने के दिये निर्देश

Posted On:- 2022-07-30




बलौदाबाजार (वीएनएस)। कलेक्टर बंसल ने आज कलेक्टोरेट सभागार में जिले के कस्टम मिलर की बैठक लेकर मौजूदा कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने राईस मिलरों से खरीफ वर्ष 2021-22 के शासन की ओर से उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग व चांवल प्रदाय की बिन्दुवार चर्चा करते हुए 15 सितंबर तक मिलरों को मिलिंग के लिए उठाव कर धान के लक्ष्य अनुसार चांवल एफसीआई व नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करने का निर्देश दिये है।

बैठक में कलेक्टर रजत बंसल ने अभी तक के चांवल प्रदाय से संतुष्टि के साथ ही उपस्थित मिलरों व अधिकारियों से किसी प्रकार से कोई परेशानी हो तो बताने कहा गया। जिस पर अधिकारियों ने वतर्मान समय में चांवल जमा केलिए पर्याप्त जगह भण्डारण केन्द्रों में उपलब्ध होना बताया और एफसीआई की रेक भी जिले को निरन्तर मिलने से जगह की कमी नहीं हैं। बरसात की वजह से चाँवल को सुरक्षित उतरवा कर समय पर पास करवा कर स्टेक लगाने के उपरांत अन्य लाट के उतरने में समय लगने के कारण मौसमगत विलंब हो रहा है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। बैठक में राईस मील एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भृगु ने कलेक्टर बंसल से निवेदन किया कि सीडब्ल्यूसी के गोदाम में सिर्फ एक ओर ही प्लेटफार्म होने से मिलर को बरसात के समय ज्यादा परेशानी होती है। अत: गोदाम के दूसरी ओर भी प्लेटफार्म होने से बहुत राहत मिलेगी। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित वेयरहाउस अधिकारियों को इसका प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने का निर्देश दिए है।

बैठक में मिलरों का माकर्फेड में विगत वर्षों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए जिला विपणन अधिकारी को भुगतान करवाने कायर्वाही करने निर्देशित किया गया। उक्त बैठक में जिला खाद्य अधिकारी विमल दुबे, जिला विपणन अधिकारी के पी कर्ष, नान जिला प्रबंधक संजय तिवारी, एफसीआई गोदाम प्रभारी अजित सिंह, वेयरहाउस मैनेजर यादव व अभिषेक गुप्ता, अर्जुनी वेयरहाउस प्रबंधक अरूण सिंघल, जिलाध्यक्ष राईस मील एशोसिएशन देवेन्द्र भृगु नरेन्द्र भूषाणिया, प्रमोद केड़िया, नरेश भटृर, तरुण केशरवानी, सपन केशरवानी, पवन केड़िया, मनीष सिंघानिया, ईश्वर चंद अग्रवाल, वंश चौधरी सहित जिला राईस मील एशोसिएशन के अन्य सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित   रहे।




Related News

thumb

15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर सीएम साय होंगे शामिल

आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिन एक भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी में जोरशोर से जुटी है।


thumb

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि शिक्षा, ...


thumb

आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त बदले गए

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।


thumb

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 दिसंबर को होग...

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते दिखेंगे। सचिन तेंदुलकर एक नई लीग इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया के लिए कप्त...


thumb

रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आ...

नेशनल गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया रहा है।