पालिका परिषद के सब्जी मंडी के शेड में अन्य कारोबारियों को अन्यत्र स्थान में व्यापार करने के निर्देश

Posted On:- 2022-07-30




वतर्मान में सब्जी मंडी शेड में अन्य कारोबारियों का नहीं है कब्जा

जशपुरनगर (वीएनएस)। मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जुलाई 2022 को नगर पालिका परिषद के सब्जी मंडी शेड  में सब्जी विक्रेताओं के स्थान पर अन्य कारोबारियों की ओर से स्थान कब्जा किया गया था। उक्त स्थान को नगर पालिका जशपुर की ओर से निरीक्षण कर सब्जी विक्रेताओं के लिए खाली कराया गया। साथ ही अन्य कारोबारियों को अन्यत्र स्थान संचालित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया है कि वतर्मान में सब्जी मंडी शेड में अन्य व्यापारियों का कोई कब्जा नहीं है।