धमतरी (वीएनएस)। कलेक्टर एल्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 जून 2021 से 30 जून 2022 तक जिले के कुल 26 हजार 683 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड से लाभान्वित किया गया। इन हितग्राहियों को कुल 38 करोड़ 20 लाख 79 हजार 867 रुपए का नि:शुल्क इलाज किया गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सभी राशनकार्डधारी हितग्राही और परिवारों को डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल लक्षित 8 लाख 28 हजार 276 के विरूद्ध 6 लाख 16 हजार 656 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया है। इस तरह धमतरी जिला 74.5 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। साथ ही लक्षित 2 लाख 36 हजार 314 राशन कार्डधारी परिवारों के विरूद्ध इतने ही परिवारों के यहां न्यूनतम एक आयुष्मान कार्डधारी सदस्य है। याने कि शत-प्रतिशत परिवारों को योजना में शामिल कर धमतरी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।
डॉ. तुर्रे ने योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने की अपील जिले के नागरिकों से की है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने में किसी तरह की कठिनाई अथवा समस्या होने पर निवारण के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 अथवा 14555 में किसी भी समय कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है।
ष्मान भारत जन आरोग्य योजना के 5 वर्ष तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभा क...
जनपद पंचायत प्रेमनगर के ग्राम पंचायत चन्दननगर में “स्वच्छता ही सेवा“ अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम हुआ। जिसमें अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सरपंच जनप्रति...
विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी जोरों पर है। भाजपा, आम आदमी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस अपने...
कलेक्टर दुग्गा के निर्देशन में भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें आयुष्मान ...
विधानसभा निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं को मताधिकार के महत्व को बताने, जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा की उपस्थ...
मनेद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेद्रगढ़ में आरबीएस के टीम की ओर से लाए गए जन्मजात विकृत बच्चे जो कि क्लब फुट नाम की बीमारी स...