आयुष्मान कार्ड से जिले के 26 हजार से अधिक हितग्राही लाभान्वित, 38 करोड़ से अधिक का मिला नि:शुल्क इलाज

Posted On:- 2022-07-30




धमतरी (वीएनएस)। कलेक्टर एल्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की  ओर से 1 जून 2021 से 30 जून 2022 तक जिले के कुल 26 हजार 683 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड से   लाभान्वित किया गया। इन हितग्राहियों को कुल 38 करोड़ 20 लाख 79 हजार 867 रुपए का नि:शुल्क इलाज किया गया। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिले के सभी राशनकार्डधारी हितग्राही और परिवारों को डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता और आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कुल लक्षित 8 लाख 28 हजार 276 के विरूद्ध 6 लाख 16 हजार 656 हितग्राहियों को पंजीकृत किया गया है। इस तरह धमतरी जिला 74.5 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। साथ ही लक्षित 2 लाख 36 हजार 314 राशन कार्डधारी परिवारों के विरूद्ध इतने ही परिवारों के यहां न्यूनतम एक आयुष्मान कार्डधारी सदस्य है। याने कि शत-प्रतिशत परिवारों को योजना में शामिल कर धमतरी जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।  

डॉ. तुर्रे ने योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा उठाने की अपील जिले के नागरिकों से की है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने में किसी तरह की कठिनाई अथवा समस्या होने पर निवारण के लिए हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 104 अथवा 14555 में किसी भी समय कॉल किया जा सकता है। इसके अलावा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में भी सम्पर्क किया जा सकता है।




Related News

thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।


thumb

सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता ...


thumb

तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्...

शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी...


thumb

आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29 जुलाई तक अवकाश

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान मंे रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शा...