भिलाई (वीएनएस)। बीएसपी में यूनियन के मान्यता चुनाव के लिए शनिवार सुबह 6 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ जो शाम 4 बजे तक चला। जिसमें कुल 87 प्रतिशत मतदातओं ने अपने मतदान का उपयोग किया। हर बूथों में कही 85 प्रतिशत तो कही 90 प्रतिशत के करीब वोटिंग हुई । भिलाई इस्पात संयंत्र के मान्यता चुनाव के लिए सुबह 6 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही कर्मचारियों का उत्साह देखते बन रहा था। यहां सुबह से ही कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे थे। सुबह से ही पोलिंग बूथों में मतदाताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी हालांकि सुबह के समय मतदान की गति धीमी थी जैसे जैसे दिन बढता गया वैसे वैसे मतदान के लिए मतदाताओं की भीड़ पोलिंग बूथों पर बढती गई। मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस चुनाव में 13 हजार 422 कर्मचारी वोट देकर अपने प्रतिनिधि यूनियन को चुनेंगे। इस चुनाव में 5 यूनियनों के बीच मुकाबला है। ज्ञातव्य हो कि इसके पहले बीएसपी कर्मियों ने इंटक पर विश्वास जताने अपने प्रतिनिधित्व का सालों बाद अवसर दिया उसके पहले लगातार दो बार सीटू को भी बीएसपी कर्मियों ने मौका दिया था। लेकिन इस बार अब देखना है कि इस यूनियन चुनाव में कौन सी यूनियन पर बीएसपी कर्मी अपना विश्वास जताते है। यह तो मतगणना प्रारंभ होने के बाद देर रात्रि को ही पता चलेगा।
मतदान संपन्न होने के बाद रात्रि 8 बजे से 8 टेबलों में मतगणना प्रारंभ होगी जिसका परिणाम देर रात्रि आने की संभावना है। बीएसपी कर्मियों को मतदान के दौरान पूरे कोविड प्रोटोकाल का पालन सीआईएसएफ के जवानों द्वारा कराया जा रहा था। सभी कर्मी मुंह में मास्क लगाये हुए थे और सीआईएसएफ द्वारा उनको हैण्ड सेनेटाईजर से हाथ सेनेटाईज करवा कर ही अंदर मतदान के लिए प्रवेश करवाया जा रहा था। बीएसपी के 13422 कर्मी चौथी बार अपनी पसंद की यूनियन को 19 बूथों में वोट डालकर मान्यता के लिए मुहर लगाया। रिटर्निंग ऑफिसर व डिप्टी सीएलसी आर के पुरोहित एवं बीएसपी के अन्य अधिकारी आज दोपहर को मतदान स्थलों का निरीक्षण किये। पुरोहित जब भिलाई विद्यालय पहुंचे तो मीडिया से संक्षिप्त चर्चा में कहा कि मतदान शांतिप्रिय ढंग से हो रहा है। कहीं पर भी किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति या फर्जी मतदान की शिकायत नही मिली है। प्रत्येक बूथ में प्रियसाईडिंग ऑफिसर, बूथआफिसर व नोडल अधिकारी तैनात है। साथ ही यूनियन के एक एक पोलिंग एजेंट भी मौजूद है। पुरोहित ने आगे बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अन्य राज्यों से 82 लोगों की टीम आई हुई है। उसके अलावा बीएसपी के 34 से अधिक अफसरों को भी इसके व्यवस्था में शामिल किया गया है। मतदान केन्द्रों का लगातार मैं सुबह से निरीक्षण कर रहा हूं। सभी जगह शांति कायम है।
इस दौरान बीएमएस की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवल्लू, मतदाताओं का हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार करते रहे और बीएमएस के पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। वही बीएसपी वर्कर्स यूनियन के उज्जवल दत्ता भी संयंत्र के अंदर बने बूथों में अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते रहे। इसके अलावा कुछ मतदाताओं से हमारे संवादाता ने चर्चा की तो उनका कहना था कि स्टील एम्पलाईज यूनियन भिलाई इंटक, स्टील वर्कर्स यूूनियन, इस्पात श्रमिक मंच तीनो संयुक्त रूप से इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे है, वहीं बीएमएस भी कही पीछे नही है। वह भी अपने पूरे दमखम से चुनाव लड़ते हुए अपने प्रत्याशियों को जिताने कोई कसर नही छोड़ी। अब देखना यह है कि देर रात किसके पक्ष में परिणाम आता है। भिलाई विद्यालय के पास सभी यूनियनों ने अपना पंडाल लगाकर मतदाताओं को बुलाकर अपने पक्ष में वोटिंग की अपील करते उनको वोटिंग के लिए छोडऩे भी जाते रहे।
देर रात आएगा चुनाव परिणाम
वोटिंग समाप्त हो जाने के बाद मतों की गिनती रात आठ बजे से संयंत्र के एचआरडीसी मानव संसाधन एवं विकास केंद्र भवन में शुरू होगी। मतगणना के लिए कुल आठ टेबल लगाए गए हैं। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक रात 12 बजे से पहले ही परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जाएगा। आज मतगणना कर्मियों को प्रेसाइडिंग अफसरों ने पोलिंग अफसरों को इसका प्रशिक्षण दे दिया। यूनियन के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। मतगणना में पहले 50.50 मत पत्रों का बंडल बनेगा। इसके बाद गिनती शुरू होगी। इस चुनाव में सर्वाधिक मत पाने वाले यूनियन को ही प्रबंधन के साथ समझौता करने का अधिकार मिलेगा। यही यूनियन कर्मचारियों की हक की बात संयंत्र से करेगा।
चुनाव में ये यूनियन हुआ शामिल:
बीएमएस, एचएमएस, एटक, बीडब्ल्यूयूयू, एक्टू, सीटू, लोकतांत्रिक इस्पात मजदूर यूनियन, स्टील एम्पलाईज यूनियन(इंटक),स्टील वर्कस यूनियन के प्रत्याशी इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे है।
यहां बनाया गया था मतदान स्थल:
भिलाई विद्यालय, बीटीआई, सेक्टर 9 हॉस्पिटल, व संयंत्र के भीतर कुल मिलाकर 19 बूथों में वोटिंग की व्यवस्था की गई थी।
इन यूनियनों के बीच है मुकाबला:-
बीएसपी में मान्यता प्राप्त यूनियन बनने के लिए हो रहे चुनाव में पांच यूनियन भाग ले रही है। इसमें स्टील एम्प्लाइज यूनियन, इंटक भिलाई इस्पात मजदूर संघ, बीएमएस बीएसपी वर्कर्स यूनियन भिलाई श्रमिक सभाए एचएमएस एवं हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई शामिल है।
धमतरी में जल-जगार महा उत्सव के दौरान आयोजित अंतरास्ट्रीय जल सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में बने जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक ई-बॉल को मुख्यमंत्री विष्णु दे...
लोगों को जल से जोड़ने एवं सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य गंगरेल जहां दो दिवसीय जल जगार महा उत्सव मनाया जा रहा है । वहाँ समुदाय का हर वर्ग इसका अंग ब...
राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1166.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की ...
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित निवास में रायपुर रास 2024 के आयोजकों ने मुलाकात की।
धमतरी के रविशंकर जलाशय गंगरेल में आयोजित दो दिवसीय जल जगार महा उत्सव के दूसरे दिन रविवार को रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से प्रतिभागी और लोग पह...
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैय...