कर्तव्य पर लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित

Posted On:- 2022-07-30




बीजापुर (वीएनएस)। भैरमगढ़ ब्लाक के बालक आश्रम तामोड़ी के प्रभारी अधीक्षक मोतीराम कड़ती को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बालक आश्रम तामोड़ी में मलेरिया के कारण कक्षा दूसरी के छात्र की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर कटारा आश्रम पहुंचकर मृतक बालक के परिजनों से मिले और इस दु:ख की घड़ी में परिजनों को सात्वनां दिया। वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अधीक्षक को मौके पर निलंबित किया गया। आश्रम में 3 बच्चों को मलेरिया पॉजिटिव्ह होने की बात पता चलने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया। 

कलेक्टर कटारा मौके पर उपस्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत कुशवाह को सभी आश्रम अधीक्षकों को तत्काल मीटींग कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने व इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने को कहा वहीं जिले के सभी आश्रमों में साफ-सफाई मच्छरदानी का अनिवार्यत: उपयोग, दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। बीएमओ भैरमगढ़ डॉ. आदित्य साहू को सभी आश्रम व पोटाकेबिन में उपस्थित सभी बच्चों का शत प्रतिशत मलेरिया जांच कराने व पाजिटिव्ह बच्चों को आश्रम में न रखते हुए तत्काल अस्पताल में भर्ती कर डाक्टरों की निगरानी में बेहतर उपचार के निर्देश दिए। डॉ. आदित्य साहू ने बताया कि कुल 6 आश्रम और पोटाकेबिन है, जिसमें 3 आश्रम का मलेरिया जांच हो चुका है शेष बचे आश्रम व पोटाकेबिन में शत प्रतिशत जांच कर बेहतर उपचार किया जाएगा। कलेक्टर कटारा ने मलेरिया के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय को सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए। मृत बालक का पोष्टमार्टम कर परिजनों को सुर्पद किए जाने की बात बीएमओ साहू ने बताया। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जुगल किशोर साहू सहित विभागीय अमला मौजूद थे। 




Related News
thumb

विष्णु की पाती: आवासीय स्वाभिमान की ओर एक नई पहल

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ब्लॉक महासमुंद में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) और जनमन आवास योजना के लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री का विशेष संदे...


thumb

अभनपुर ब्लॉक में किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन

छत्तीसगढ़ सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कृषक संगोष्ठी सम्मेलन किया गया। सम्मेलन में विधायक इन्द्र कुमार साहू के मुख्य अतिथिय एवं अध्य...


thumb

ग्राहक सेवा केंद्र में महिला से ठगी

जिले के पखांजूर में पैसे निकालने आए ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मरोड़ा में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर...


thumb

IED ब्लास्ट : 3 नक्सली गिरफ्तार, कब्जे से 3 किलो की IED, प्रेशर बम...

ईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है।


thumb

शिविर में कुल 32 श्रमिकों का नया पंजीयन किया गया

इसी कड़ी में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया।


thumb

महिला डिजिटल अरेस्ट से बची

भिलाई में SBI कर्मचारियों की सतर्कता से ना सिर्फ महिला डिजिटल अरेस्ट से बची, बल्कि उसके 45 लाख रुपए भी बच गए।