कर्तव्य पर लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित

Posted On:- 2022-07-30




बीजापुर (वीएनएस)। भैरमगढ़ ब्लाक के बालक आश्रम तामोड़ी के प्रभारी अधीक्षक मोतीराम कड़ती को कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। बालक आश्रम तामोड़ी में मलेरिया के कारण कक्षा दूसरी के छात्र की मृत्यु होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर कटारा आश्रम पहुंचकर मृतक बालक के परिजनों से मिले और इस दु:ख की घड़ी में परिजनों को सात्वनां दिया। वहीं लापरवाही बरतने वाले प्रभारी अधीक्षक को मौके पर निलंबित किया गया। आश्रम में 3 बच्चों को मलेरिया पॉजिटिव्ह होने की बात पता चलने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में बेहतर ईलाज के लिए भेजा गया। 

कलेक्टर कटारा मौके पर उपस्थित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास प्रशांत कुशवाह को सभी आश्रम अधीक्षकों को तत्काल मीटींग कर आवश्यक दिशा-निर्देश देने व इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही करने को कहा वहीं जिले के सभी आश्रमों में साफ-सफाई मच्छरदानी का अनिवार्यत: उपयोग, दवाई का छिड़काव करने के निर्देश दिए। बीएमओ भैरमगढ़ डॉ. आदित्य साहू को सभी आश्रम व पोटाकेबिन में उपस्थित सभी बच्चों का शत प्रतिशत मलेरिया जांच कराने व पाजिटिव्ह बच्चों को आश्रम में न रखते हुए तत्काल अस्पताल में भर्ती कर डाक्टरों की निगरानी में बेहतर उपचार के निर्देश दिए। डॉ. आदित्य साहू ने बताया कि कुल 6 आश्रम और पोटाकेबिन है, जिसमें 3 आश्रम का मलेरिया जांच हो चुका है शेष बचे आश्रम व पोटाकेबिन में शत प्रतिशत जांच कर बेहतर उपचार किया जाएगा। कलेक्टर कटारा ने मलेरिया के रोकथाम के लिए सभी आवश्यक उपाय को सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए। मृत बालक का पोष्टमार्टम कर परिजनों को सुर्पद किए जाने की बात बीएमओ साहू ने बताया। इस दौरान प्रभारी तहसीलदार जुगल किशोर साहू सहित विभागीय अमला मौजूद थे। 




Related News

thumb

15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर सीएम साय होंगे शामिल

आदिवासी क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को है। छत्तीसगढ़ सरकार इस दिन एक भव्य कार्यक्रम करने की तैयारी में जोरशोर से जुटी है।


thumb

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि शिक्षा, ...


thumb

आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त बदले गए

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग में 34 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी समेत जिला आबकारी अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।


thumb

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 8 दिसंबर को होग...

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते दिखेंगे। सचिन तेंदुलकर एक नई लीग इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया के लिए कप्त...


thumb

रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आ...

नेशनल गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर के बीच नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया रहा है।