धमतरी (वीएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार मतदाताओं से आधार डेटा का संग्रह कर, मतदाता सूची के डेटा में जोड़ने और प्रमाणीकरण के लिए जारी अधिसूचनाओं को लागू करने के संबंध में निर्देशित किया गया है। इस संबंध में एक अगस्त को औपचारिक रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी पी.एस. एल्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं से आधार संग्रह कर निर्वाचकों की पहचान स्थापित करना और मतदाता सूची में प्रविष्टियां का प्रमाणीकरण और एक से अधिक बार पंजीबद्ध व्यक्ति के नाम की पहचान करना है। स्पष्ट तौर पर बताया गया कि आधार संख्या एकत्र करना मतदाताओं की ओर से स्वैच्छिक है। मतदाताओं को आधार नंबर आॅनलाइन जमा करने के लिए एनवीएसपी, वीएचए एप्लीकेशन आदि में सुविधा प्रदान की जाएगी। मतदाता स्व प्रमाणन के लिए मतदाता पोर्टल/एप पर आॅनलाइन प्रपत्र-6 बी भर सकते हैं और यूआईडीएआई के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाली ओटीपी का उपयोग करके आधार को प्रमाणित कर सकते हैं।
यदि मतदाता स्वयं प्रमाणित नहीं करना चाहता है या स्वयं प्रमाणीकरण करने में विफल रहता है, तो मतदाता प्रमाणीकरण के बिना आवश्यक अनुलग्नकों के साथ प्रपत्र-6बी आॅनलाइन जमा कर सकते हैं। आॅफलाइन के माध्यम से निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की ओर से बूथ लेवल अधिकारी को घर-घर सत्यापन के लिए नियुक्त किया जाएगा। सभी आॅफलाइन प्राप्त प्रपत्र-6बी को बूथ लेवल अधिकारी गरुड़ा एप का उपयोग करके या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से ईआरओ-नेट का उपयोग करके फार्म प्राप्त होने के सात दिवस के भीतर डिजिटाइज किया जाएगा।
आधार संख्या एकत्रित करते समय आधार अधिनियम-2016 की धारा 37 के तहत प्रावधान का पालन किया जाएगा और किसी भी परिस्थिति में इसे सार्वजनिक व पब्लिक डोमेन नहीं किया जाएगा। साथ ही आधार संख्या हार्ड कॉपी प्रपत्र-6बी के संरक्षण के लिए आधार विनियम-2022 में उल्लेखित प्रावधानों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। आयोग की मंशा के अनुरूप 31 मार्च 2023 तक प्रपत्र-6बी में आधार संख्या एकत्रित करने के लिए शत प्रतिशत मतदाताओं से संपर्क कर संभावित लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है। कोई भी मतदाता अपने स्वयं के आधार डोटा का मतदाता सूची में प्रमाणीकरण कर सकते हैं या बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से भी मतदाता प्रमाणीकरण करवा सकते हैं। अत: मतदाताओं से अपेक्षित है कि स्वयं तथा परिवार के सभी सदस्यों का आधार डेटा को मतदाता सूची के डेटा में जोड़ने एवं प्रमाणीकरण कराते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य पुलिस सेवा के 21 अधिकारियों का तबादला किया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए ...
नेशनल हाईवे पर स्थित आरोग्यम सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को किडनी ट्रांस्प्लांट यूनिट का शुभारंभ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव व दुर्ग शहर...
सतत् विकास लक्ष्य (SDG) के संबंधित राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किये गये ’एसडीजी बेसलाईन एण्ड प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2022 छत्तीसगढ़’ का विमोचन बुधवार ...
मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में आगामी विधानसभा चुनाव संबंध में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हु...