आजादी के अमृत महोत्सव : भविष्य के लिए बिजली बचा कर रखने पर हुई बात

Posted On:- 2022-07-30




स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए शामिल

अम्बिकापुर (वीएनएस)। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य /2047 के थीम पर शनिवार को राजमोहनी देवी भवन अम्बिकापुर में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। 

एनटीपीसी, सीएसपीडीसीएल व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष अतिथियों की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य के समापन समारोह के जीवंत प्रसारण को प्रोजेक्टर के माध्यम से देखा गया। अतिथियों की ओर से वतर्मान में बिजली की आवश्यता और भविष्य की जरूरतों के लिए इसे बचाकर रखने पर अपने विचार व्यक्त किया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि वतर्मान समय मे विद्युत के बिना जीवन की कल्पना असंभव सा लगता है। विद्युत सर्वव्यापी आवश्यकता बन गया है। बिजली की आवश्यकता को देखते हुए इसे भविष्य के लिए बचाकर रखना होगा, तभी देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि सरगुजा जिले में अब हर घर बिजली से रोशन हो गया है। बिजली विभाग की कई योजनाओं से पारा-मोहल्ला व मजरा-टोला में भी बिजली पहुंच गई है। किसानों को विद्युत पम्प ऊर्जीकरण योजना से बिजली शुल्क की छूट मिल रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के सहयोग से जिले में निर्बाध व सुचारू बिजली की व्यवस्था बनाये रखने का प्रयास किया जा रहा है।

लुण्ड्रा विधायक व सीजीएमएससी के अध्यक्ष डॉ. प्रीतम राम ने कहा कि बिजली हर किसी के जीवन से इस प्रकार से जुड़ गया है, कि अब इसे अलग नहीं किया जा सकता। बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से हो इसके लिए तकनीकी रूप से जो भी खामियां है उसे दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वार भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में बेहतर विद्युत व्यवस्था के लिए कई घोषणाए किया गया है, जिसके अनुसार 33 केवी के सब स्टेशन व नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था होगी। बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि विद्युत उत्पादन के मामले में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है और इसने उल्लेखनीय प्रगति की है। लोगों को बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिजली कर्मी कठोर परिश्रम कर रहे है।

ज्ञातव्य है कि आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत देश भर में 25 से 30 जुलाई तक उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य की थींम पर बिजली महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में बिजली उत्पादन, आवश्यकता और भविष्य के लिए बचाकर रखने के विषय पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, छत्तीसगढ़ स्थनीय आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा व वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष पाठक, महापौर डॉ अजय तिर्की, कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र, कलेक्टर कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर एएल धु्रव, एसडीएम प्रदीप साहू, एनटीपीसी के सहायक महाप्रबंधक एसपी सिंह, सीएसपीडीसीएल के कार्यपालक निदेशक एपी सिंह, कार्यपालन अभियंता एसपी सिंह, आर नागवंशी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।




Related News
thumb

फसल बीमा के लिए आवेदन 31 जुलाई तक

किसान खरीफ मौसम में फसल बीमा के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। राज्य शासन द्वारा किसानों के फसल को प्रतिकूल मौसम, सूखा, बाढ़, जलप्लावन, कीटव्याध...


thumb

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा में सैकड़ों हितग्राही हुए लाभांवित

राज्य शासन के निर्देश पर एवं कलेक्टर की दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज जिले के सभी समस्त नगरीय निकायों के विभिन्न वार्डो में "जनसमस्या निवारण पख...


thumb

जल भराव की स्थितियों से बचने नालियों में कचरा न डाले : विधायक सिन्हा

प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज महासमुंद नगरपालिका के वार्...


thumb

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के प्रशिक्षण कार्यों की प्र...

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत हितग्राहियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक...


thumb

खाद्य सुरक्षा विभाग ने अवैध मिठाई कारखाना में दी दबिश

खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर राजनांदगांव शहर के कुआं चौक नंदई में अवैध रूप से संचालित मिठाई व सोनपापड़...


thumb

फसल बीमा बीमा कराने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें : कलेक्टर

कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनांतर्गत खरीफ 2024 अऋणी कृषकों की बीमा आवरण...