राजनांदगांव (वीएनएस)। कलेक्टर के मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में शनिवार और रविवार को टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सिंह के निर्देश पर शनिवार को सभी विकासखंडों में टीकाकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया।
कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने डोंगरगांव विकासखंड के टीकाकरण केन्द्र अमलीडीह, रूदगांव, रातापायली, मोहड़ व डोंगरगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणजन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण की तीसरी डोज लगाने के लिए उत्साहित दिखे। ग्रामीणजन टीकाकरण केन्द्रों में लाईन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। विकासखंड डोंगरगांव में 67 हजार नागरिकों को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज लगाया जा चुका है। प्रीकासन डोज के लिए 38 टीम भेजे गये है। बीपीएम राकेश कुर्रे व बीईजेओ केपी साहू ने बताया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण व प्रीकासन डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, पटवारी, कोटवार, सचिव टीकाकरण महाअभियान में सहयोग कर रहे है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को वैक्सीनेशन के लिए नहीं आने वाले नागरिकों को घर-घर जाकर समझाईश देकर वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने कहा गया है।
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव का निरीक्षण :
अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने विकासखंड डोंगरगांव भ्रमण के दौरान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगांव का निरीक्षण किया। उन्होंने बायोलॉजी, रसायन और भौतिक लैब तथा पुस्तकालय, स्पोर्ट्स रूम सहित अन्य कक्षाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्य को विद्यालय में पौधरोपण कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
गौठान का निरीक्षण :
अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने अमलीडीह गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में चल रहे डेयरी फर्मिंग, मुर्गीपालन, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, चरागाह विकास के अंतर्गत नेपियर घास उत्पादन तथा हाथकरघा प्रशिक्षण का जायजा लिया। मारकण्डेय ने स्वसहायता समूह की महिलाओं को आजीविका गतिविधि के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही प्रत्येक गौठान में कम से कम तीन गतिविधि संचालित करने निर्देशित किया। गौठान में 5 महिला स्वसहायता समूह संलग्न है। गौठान में आजीविका गतिविधि से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।
ग्राम करियाटोला के कृष्णकुंज का लिया जायजा :
अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने विकासखंड डोंगरगांव के ग्राम करियाटोला में तैयार किए जा रहे कृष्णकुंज का जायजा लिया। यहां वन विभाग की ओर से फेंसिंग तथा वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी भूपेश सिंह को कृष्ण कुंज में झूला, बैठक सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। इस दौरान तहसीलदार कोमल धु्रव, सीईओ लेखराम चंद्रवंशी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी होरी लाल साहू, वन विभाग से मुकेश दुबे सहित अन्य अधिकारी-कमर्चारी उपस्थित थे।
बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 5000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों न...
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “मोदी राज में हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं।” जम्मू-...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी और असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ के संयुक्त नेतृत्व...
नारायणपुर में हुए भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी मिली है। जांच के तहत कांग्रेस नेता शिवानंद नाग को र...
पोस्टमार्टम के नाम पर रुपये मांगने वाले सरकारी अस्पताल के कर्मचारी श्याम कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई मृतक अमृत ला...
सड़क किनारे पोहा बेचने वाले एक युवक के साथ मारपीट और नाश्ता फेंकने की घटना में लिप्त आरक्षक को दुर्ग के एसएसपी विजय अग्रवाल ने तत्काल निलंबित कर दि...