महासमुन्द (वीएनएस)। महासमुन्द में मेडिकल कॉलेज की सौगात मिलने तथा दो साल के अथक प्रयास से नेशनल मेडिकल कमीशन से 100 सीटों के लिए मान्यता मिलने पर आज शनिवार को विनोद चंद्राकर फैंस क्लब ने शहर गाजेबाजे के साथ रैली निकाली। बाद इसके संसदीय निवास पहुंचकर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया।
विनोद चंद्राकर फैंस क्लब के बबलू हरपाल के नेतृत्व में आज शनिवार को कांग्रेस भवन से गाजेबाजे के साथ रैली निकाली गई। रैली प्रमुख मार्ग से होते हुए संसदीय सचिव निवास पहुंची। इस दौरान जगह-जगह आतिशबाजी कर मेडिकल कॉलेज की मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर, सूरज नायक, बबलू महानंद, दीपक चंद्राकर, किनारी नायक, धर्मों नायक, कुरकुटा सोनवानी, सायबो नायक, गोकुल तांडी, कपिल दीप, दुर्बल कुमार, अजीत बाघ, अशीष चंद्राकर, सालेन चंद्रकेस, नागेश सोनकर, चमन छुरा, संजू कुमार, चीकू कुमार, राजा नायक, किशन नायक, सोहन साहू, बरसाती साहू, रामानन्द चंद्राकर, हेमन्त चंद्राकर, मनोज ध्रुव, भरत ध्रुव, पुषोत्तम सारथी, अज्जू, अरुण हियाल, सुभाष यादव, हनी सिंग, हरीश हरपाल, मोंटू, पिंटू, बसंत, विकास, सत्या, दीपक, कालू, रोशन, प्रदुम आदि मौजूद थे।
शहर में गरबा और अन्य सांस्कृतिक आयोजन को देखते हुए जिला पुलिस बल ने दुर्घटना की आशंका को देखते रखते हुए
छत्तीसगढ़ से मानसून अब अब विदा लेने को तैयार है, लेकिन इससे पहले चक्रवाती परिसंचरण बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में इसके सक्रिय रहने की संभावना है।
कोरबा के हरदी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वीं कक्षा की 17 वर्षीय छात्रा खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्...
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत जिला हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों को सुगम सड़क मिलेगा। सड़क डामरीकरण पुराने व जगह-जगह गड्ढे होने से डॉक्टर व हॉ...