हाथी प्रभावित क्षेत्र में नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

Posted On:- 2022-07-30




अम्बिकापुर (वीएनएस)। कलेक्टर ने मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र पतरापारा, कंडराजा, बरडांड, चोरकीपानी, बवापहड़ में प्रभावितों के लिए आवशयक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। उक्त ग्रामों में स्थित आंगनबाड़ी सह हाथी संकट प्रबंधन केन्द्रों में साफ-सफाई, पानी व अन्य व्यवस्था के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

आंगनवाड़ी केंद्र पतरापारा में कार्यकर्ता शारदा महंत, कंडराजा में जानकी यादव, बरडांड में देवकी चौहान, चोरकीपानी में नजिया व बावापहाड़ में सुरिता की ड्यूटी लगाई गई है।   आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व्यवस्था के संबंध में नोडल अधिकारी प्रभासरोज नामदेव व साहायक नोडल अधिकारी अचर्ना पैकरा व एलिस खाखा को जानकारी देंगे। इसी प्रकार पतरापारा, कंडराजा, बरडांड, चोरकीपानी, बरवाली, दांतीढाप व बावापनी के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम सीतापुर अनमोल टोप्पो, तहसीलदार मैनपाट व जनपद सीईओ मैनपाट को  सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही ग्राम वासियों की सुरक्षा की दृष्टि से वनपाल व वन रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वनपाल व वनरक्षक ग्राम वासियों को प्रतिदिन सायंकाल में सुरक्षित पक्के मकान पर ले जाने की सूचना वनपाल फेंकू चौबे व एसडीओ पांडेय को देंगे। पतरापारा मैं वनपाल मेरी  लकड़ा व ग्राम नोडल अधिकारी वनरक्षक अनिकेत लाकड़ा, कंडराजा में गेम गार्ड दिलीप लकडा व नोडल अधिकारी वनरक्षक संतोष कुमार तिर्की, बरडांड में वन रक्षक अखिलेश कुमार मिंज पदाधिकारी वनरक्षक  संतोष कुमार सिंह, चोर की पानी में वनपाल यादनंद सिंह पैकरा व वनरक्षक नवीन कुमार सिंह, दांतीढाप में उप वन क्षेत्रपाल श्याम लाल वर्मा व ग्राम नोडल अधिकारी वनरक्षक राम कृपाल सिंह, वरडांड में वनरक्षक मनोज कुमार व गेम गार्ड प्रवीण कुमार गुप्ता, बरवाली में वनरक्षक मदन ईश्वर पैकरा व नोडल अधिकारी वन रक्षक जगेश्वर राम पैकरा तथा रंगुवापारा मे वनपाल बिंदेश्वर सिंह व गेम गार्ड जुनस एक्का की ड्यूटी लगाई गई है।

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में देशी शराब बनाये जाने की सूचना पर जांच केलिए जिला आबकारी अधिकारी  नवनीत तिवारी व सहायक आबकारी उपनिरीक्षक भुवनेश्वर मरकाम की ड्यूटी लगाई गई है। हाथी प्रभवित क्षेत्रो में आवश्यक सहयोग के लिए हल्का पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।




Related News
thumb

पशु संगणना आज से शुरू

पशुधन क्षेत्र के विकास के लिए नीतियों, कार्यक्रमों इत्यादि योजना बनाने के लिए हर 05 वर्ष में भारत सरकार के निर्देशानुसार पशु संगणना आयोजित की जाती ...


thumb

पशुधन विकास विभाग प्रत्येक शुकवार केसीसी कैम्प

पशुधन विकास विभाग की ओर से पशुपालन करने वाले पशुपालकों को डेयरी, बकरी पालन, सूअर पालन, व मुर्गी पालन इत्यादि हेतु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ ...


thumb

खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास मेला में हितग्राहियों ...

प्रदेश के राजस्व, आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने नारायणपुर जिले के ऑडिटोरियम में आयोजित प्रधानम...


thumb

जिले के प्रभारी मंत्री वर्मा ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में 18वीं सेल ख...

प्रदेश के राजस्व व आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण एवं जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने आज रामकृष्ण मिशन आश्रम में 18वीं सेल खेल मेला का शु...



thumb

राष्ट्रीय कृषि मेला में राजनांदगांव की महिला कृषक हित समूह का आर्गे...

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला में राजनांदगांव की महिला कृषक हित समूह आत्मा योजना द्वारा संचालित आर्गेनिक फू...