हाथी प्रभावित क्षेत्र में नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

Posted On:- 2022-07-30




अम्बिकापुर (वीएनएस)। कलेक्टर ने मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र पतरापारा, कंडराजा, बरडांड, चोरकीपानी, बवापहड़ में प्रभावितों के लिए आवशयक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है। उक्त ग्रामों में स्थित आंगनबाड़ी सह हाथी संकट प्रबंधन केन्द्रों में साफ-सफाई, पानी व अन्य व्यवस्था के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।

आंगनवाड़ी केंद्र पतरापारा में कार्यकर्ता शारदा महंत, कंडराजा में जानकी यादव, बरडांड में देवकी चौहान, चोरकीपानी में नजिया व बावापहाड़ में सुरिता की ड्यूटी लगाई गई है।   आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व्यवस्था के संबंध में नोडल अधिकारी प्रभासरोज नामदेव व साहायक नोडल अधिकारी अचर्ना पैकरा व एलिस खाखा को जानकारी देंगे। इसी प्रकार पतरापारा, कंडराजा, बरडांड, चोरकीपानी, बरवाली, दांतीढाप व बावापनी के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम सीतापुर अनमोल टोप्पो, तहसीलदार मैनपाट व जनपद सीईओ मैनपाट को  सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही ग्राम वासियों की सुरक्षा की दृष्टि से वनपाल व वन रक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वनपाल व वनरक्षक ग्राम वासियों को प्रतिदिन सायंकाल में सुरक्षित पक्के मकान पर ले जाने की सूचना वनपाल फेंकू चौबे व एसडीओ पांडेय को देंगे। पतरापारा मैं वनपाल मेरी  लकड़ा व ग्राम नोडल अधिकारी वनरक्षक अनिकेत लाकड़ा, कंडराजा में गेम गार्ड दिलीप लकडा व नोडल अधिकारी वनरक्षक संतोष कुमार तिर्की, बरडांड में वन रक्षक अखिलेश कुमार मिंज पदाधिकारी वनरक्षक  संतोष कुमार सिंह, चोर की पानी में वनपाल यादनंद सिंह पैकरा व वनरक्षक नवीन कुमार सिंह, दांतीढाप में उप वन क्षेत्रपाल श्याम लाल वर्मा व ग्राम नोडल अधिकारी वनरक्षक राम कृपाल सिंह, वरडांड में वनरक्षक मनोज कुमार व गेम गार्ड प्रवीण कुमार गुप्ता, बरवाली में वनरक्षक मदन ईश्वर पैकरा व नोडल अधिकारी वन रक्षक जगेश्वर राम पैकरा तथा रंगुवापारा मे वनपाल बिंदेश्वर सिंह व गेम गार्ड जुनस एक्का की ड्यूटी लगाई गई है।

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में देशी शराब बनाये जाने की सूचना पर जांच केलिए जिला आबकारी अधिकारी  नवनीत तिवारी व सहायक आबकारी उपनिरीक्षक भुवनेश्वर मरकाम की ड्यूटी लगाई गई है। हाथी प्रभवित क्षेत्रो में आवश्यक सहयोग के लिए हल्का पटवारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है।




Related News
thumb

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने मवेशियों को पहनाया जा रहा रेडियम कॉलर

कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा के उपाय के तहत पशुपालन विकास विभाग द्वारा मवेशियों को रेडियम कॉलर पहनाया जा रहा है। गरियाबंद, राज...


thumb

पुल के ऊपर पानी रहने पर नहीं करें पार : कलेक्टर

पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही बारिश से कई नदी नाले उफान पर है। साथ ही कई जगहों पर बारिश का पानी सड़कों और पुल-पुलियों के उपर से भी बहने ...


thumb

झरिया के पानी पीने से मिली मुक्ति

जिला मुख्यालय से देवभोग की ओर लगभग 43 किलोमीटर दूरी पर स्थित वनांचल गांव तुपेंगा के ग्रामीणों को अब पीने के पानी के लिए झरिया पर निर्भर नही रहना प...



thumb

राशनकार्ड नवीनीकरण 15 अगस्त तक

राज्य शासन ने राशनकार्ड के नवीनीकरण की तिथि अब 15 अगस्त 2024 तक बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि नई सरकार के गठन पश्चात् ही राशनकार्डो का नवीनीकरण कराने ...


thumb

राशन, पानी, बिजली, पेंशन एवं अन्य समस्याओं का होगा त्वरित समाधान

राज्य शासन के निर्देशानुसार 27 जुलाई से 10 अगस्त के मध्य सभी नगरीय निकायों में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन प्रत्येक वार्ड में किया जायेगा। शिव...