कमिश्नर सहित अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता के लिए किया प्रेरित

Posted On:- 2022-07-30




अम्बिकापुर (वीएनएस)। कमिश्नर चुरेन्द्र व जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अन्य अधिकारी  शनिवार को जिला चिकित्सालय व मेडिकल कॉलेज पहुंच कर साफ-सफाई अभियान चलाया। कमिश्नर ने अधिकारी और कर्मचारियों के साथ श्रम दान कर परिसर की साफ-सफाई में हाथ बटाया। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुए खुद सफाई पसंद बनने और दूसरों को प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह परिसर हमारा है और हम अपने घर की तरह परिसर को साफ सुथरा रखेंगे।

शनिवार को सुबह करीब 8 बजे कमिश्नर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय परिसर की सफाई में जुटे। बरसात शुरू होने से परिसर के बाहर बड़े-बड़े घास व झाड़ी उग आए थे, जिसे उखाड़ कर एक स्थान पर रखा गया। जिला अस्पताल परिसर में पड़े बायो मेडिकल वेस्ट कमरे के पास गंदगी होने पर उसे तत्काल डिकंपोज कर बेकार पड़े सामानों को हटाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कार्यालय परिसर में अंदर के हिस्से में भी सफाई अभियान चलाया गया। उल्लेखनीय है कि कमिश्नर चुरेन्द्र साफ-सफाई पर विशेष जोर देते हुये कार्यालय व आसपास को स्वच्छ रखने अधिकारियों को निर्देशित करते हैं। कार्यालयों के निरीक्षण हो या बैठक उनके लिए साफ-सफाई एक आवश्यक बिंदु रहता है।




Related News
thumb

दीपक की लौ की तरह दीपक की कला कभी बुझ नही सकता: महापौर

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार शिव कुमार दीपक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शिवकुमार दीपक की कला का दीपक कभी ...


thumb

भरतमुनि की नायिकाएं 28 को उतरेंगी मंच पर, 120 कलाकार करेंगे जीवंत

केंद्र की संचालक उपासना तिवारी ने बताया कि यह नृत्य नाटिका प्राचीनकालीन नाट्यशास्त्र में भरतमुनि द्वारा वर्णित अष्ट नायिकाओं पर आधारित है।



thumb

राजस्व विभाग के कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति मे...


thumb

पीवीटीजी परिवारों को शत-प्रतिशत गैस कनेक्शन से करें लाभान्वित

कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजातीय समूह के परिवारो को शत प्रतिशत् उज्ज्वला गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ...


thumb

कोटेया मानपुर के सरपंच ने कहा कि मेरा पंचायत टीबी मुक्त होना चाहिए

स्वास्थ्य पंचायत की परिकल्पना को साकार करने के लिए टीबी संक्रमण का रोकथाम आवश्यक है।