छत्तीसगढ़ की आकर्षि ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया कमाल, बैडमिंटन में श्रीलंका को हराया

Posted On:- 2022-07-31




रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी को एकतरफा मात दी। आकर्षि ने मिक्स्ड टीम इवेंट में ग्रुप प्ले स्टेज ग्रुप के मैच में 21-3, 21-9 से श्रीलंका की विदारा सुहासनी को मात दी। कॉमनवेल्थ में आकर्षि का यह पहला मैच था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षि कश्यप ने पहले ही मैच में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दोनों ही सेट में आकर्षि ने अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंकन खिलाड़ी को उबरने नहीं दिया। आकर्षि ने पहले सेट में ही 21-3 से निर्णायक बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे सेट में बिना कोई चूक किए 21-9 से सुहासनी को पीछे छोड़ दिया। इस तरह अपने पहले ही मैच में जबर्दस्त छाप छोड़ी है।

इससे पहले सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा ने श्रीलंका के सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा की जोड़ी को 21-14 और 21-9 से हराया। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने निलुका करुनारत्ने को मात दी।



Related News
thumb

Asia Cup : भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हरा किया फाइनल में प्रवेश

महिला टी20 एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन बनाए। भारत ने 11 ओवर में बिना विकेट खोए 83 रन बनाकर मैच जी...


thumb

ओलंपिक 2024 के बाद संन्यास लेंगे टेनिस के स्टार खिलाड़ी एंडी मर्रे

ओलंपिक 2024 का आयोजन पेरिस में किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 26 जुलाई से हो रही है। वहीं 11 अगस्त को इसका आखिरी दिन होगा। ओलंपिक में भाग लेने वाले एथ...





thumb

भारतीय टीम का श्रीलंका दौरा : असिस्टेंट कोच हो सकते हैं ये दो दिग्गज

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। वनडे में टीम इंडि...