छत्तीसगढ़ की आकर्षि ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया कमाल, बैडमिंटन में श्रीलंका को हराया

Posted On:- 2022-07-31




रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी को एकतरफा मात दी। आकर्षि ने मिक्स्ड टीम इवेंट में ग्रुप प्ले स्टेज ग्रुप के मैच में 21-3, 21-9 से श्रीलंका की विदारा सुहासनी को मात दी। कॉमनवेल्थ में आकर्षि का यह पहला मैच था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षि कश्यप ने पहले ही मैच में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दोनों ही सेट में आकर्षि ने अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंकन खिलाड़ी को उबरने नहीं दिया। आकर्षि ने पहले सेट में ही 21-3 से निर्णायक बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे सेट में बिना कोई चूक किए 21-9 से सुहासनी को पीछे छोड़ दिया। इस तरह अपने पहले ही मैच में जबर्दस्त छाप छोड़ी है।

इससे पहले सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा ने श्रीलंका के सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा की जोड़ी को 21-14 और 21-9 से हराया। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने निलुका करुनारत्ने को मात दी।



Related News
thumb

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम दो टेस्ट मैच खेलेंगे शमी, सैयद मुश्ताक अल...

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो मैच में खेलना तय है।


thumb

वेस्टइंडीज में अगले साल तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के सीईओ निक हॉकली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम अगले साल जून-जुलाई में वेस्टइंडीज के दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगी, जबक...


thumb

हैरी ब्रुक ने दी यशस्वी जायसवाल को पटखनी, आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ...

इंग्लैंड की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में तहलका मचा दिया है।


thumb

भारत ने 10 विकेट से यूएई को हराया, सेमीफाइनल का कटाया टिकट

भारत ने अंडर-19 एशिया कप 2024 के ग्रुप-ए के मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। भारत ने 138 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया।


thumb

भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराकर जीता खिताब

अराएजीत सिंह हुंदल के चार गोलों की बदौलत भारत ने बुधवार को पुरुष जूनियर एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को 5-3 से हराकर अपना खिताब बरकरार रखा। इसी के ...


thumb

अंडर-19 एशिया कप में भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 122) की शतकीय, आयुष म्हात्रे (54) और केपी कार्तिकेय (57) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौ...