रायगढ़ (वीएनएस)। साल्हेओना बस्ती में लगे 100 केव्ही का ट्रांसफार्मर गत दिवस आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने के कारण खराब हो चुका है। चंद दिनों पूर्व ही ट्रांसफार्मर खराब हुआ था, जिसे विद्युत विभाग की उदासीन रवैए के कारण चार-पांच दिनों के अंतराल में काफी जद्दोजहद के बाद बदला गया था। जो एक बार फिर आकाशीय बिजली की चपेट में आने के बाद खराब हो चुका है। लिहाजा एक तरफ बारिश और उमस भरी मौसम के फलस्वरूप यहां डायरिया मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विद्युत कटौती के पश्चात पेयजल की विकराल समस्या लोगों के जी का जंजाल बन चुका है।
पूरा गांव ट्यूबवेल पर ही आधारित है
रायगढ़ जिले के बरमकेला विकासखंड अंतर्गत बड़े गांवों में से एक है। ग्राम साल्हेओना है, फिर भी यह गांव चुने हुए जनप्रतिनिधियों के सौतेले व्यवहार के कारण आज पर्यन्त तक हर घर नल जल योजना से वंचित हैं। बता दें कि यहां कि भू जलस्तर काफी नीचे होने के कारण यहां एक भी हेण्डपंप संचालित नहीं हो पाता लिहाजा पूरा का पूरा गांव पेयजल के लिए ट्यूबवेल पर ही आधारित है। अब देखना होगा कि बिजली विभाग इस समस्या का निराकरण कब तक कर पाता है।
नहीं है लाईनमैन की व्यवस्था
महज कुछ दिन पूर्व ही यहां पदस्थ लाईनमैन शिवकुमार जांगड़े का स्थानांतरण नगर पंचायत सरिया कर दिया गया। लेकिन उनके स्थान पर विभाग द्वारा अब तक नया लाईनमैन की पदस्थापना नहीं किया जाना समझ से परे है।
जिले के पखांजूर में पैसे निकालने आए ग्राहक से ठगी का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत मरोड़ा में संचालित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर...
ईईडी ब्लास्ट मामले में दंतेवाड़ा पुलिस ने 3 नक्सलियों को अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेर मार्ग से गिरफ्तार किया है।
इसी कड़ी में पिथौरा विकासखंड अंतर्गत आज ग्राम पंचायत जंघोरा में पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
भिलाई में SBI कर्मचारियों की सतर्कता से ना सिर्फ महिला डिजिटल अरेस्ट से बची, बल्कि उसके 45 लाख रुपए भी बच गए।
जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज के छतवा गांव के जंगल में हाथी की मौत मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में चल रही पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। इसको लेकर एसपी मोहित गर्ग द्वारा लालबाग थाने म...