भिलाई (वीएनएस)। गुजरात के एक कारोबारी ने जामल नगर के एक व्यापारी से 58 लाख रूपये की ठगी कर कर लिया। माल सप्लाई करने के नाम पर 58 लाख रूपये ले लिया और आज तलक उसने माल भी सप्लाई नही किया तब पीडि़त को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ और व्यापारी जामुल थाना पहुंच कर उस गुजराती कारोबारी के विरूद्ध ठगी का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुबेर अपार्टमेंट सेकण्ड फ्लोर 206 शंकर नगर रायपुर थाना खम्हारडीह निवासी राकेश अग्रवाल पिता स्व. राजाराम अग्रवाल 49 वर्ष ने जामुल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि याना एग्रोइंपैक्स कंपनी के डायरेक्टर चिराग शाह ने उसके साथ 57 लाख 96,194 रुपए की धोखाधड़ी की है। जामुल पुलिस के मुताबिक राकेश अग्रवाल पेशे से लुब्रीकेंट और बिटूमीन डामर आयल का सप्लायर है। उसका शक्ति ल्यूब्स महासमुंद और गौरव फिलिंग स्टेशन नाम से कोहका रोड में ऑफिस है। व्यापारी अग्रवाल ने जामुल पुलिस को बताया कि चिराग शाह जो कि याना एग्रोइंपैक्सए गांधीधाम गुजरात का डायरेक्टर है। वह लुब्रीकेंट एंड बिटूमीन डामर ऑयल की सप्लाई करता है। चिराग शाह से उसकी मुलाकात गौरव फिलिंग स्टेशन कोहका रोड जामुल में हुई थी। उसने उसे लुब्रीकेंट और बिटूमिन सप्लाई करने की बात कही थी। उसके कहने पर उन्होंने 30 जुलाई 2021 को पहली एडवांस के रूप में 2 लाख रुपए का आरटीजीएस उसके अकाउंट में किया था। पहले तो उसने कुछ दिन माल की सप्लाई समय पर दी। जब उसने बड़ा एमाउंट एडवांस के रूप में ले लिया तो सप्लाई देना बंद कर दिया।
अग्रवाल ने आगे बताया कि चिराग शाह ने दो लाख रुपए एडवांस लेने के बाद उसने डामर की सप्लाई दी। इसके बाद अक्टूबर 2021 तक उसने उसके खाते में 63 लाख 71, 807 रुपए बतौर एडवांस जमा करा दिया। चिराग ने एडवांस राशि से कम माल की सप्लाई दी। जब राकेश अग्रवाल ने चिराग को फोन किया तो उसने माल देने की बात कहकर माल नहीं भेजा। इतना ही नहीं 30 अक्टूबर 2021 के बाद से उसने सप्लाई देना ही बंद कर दिया। इस प्रकार उसने पहले विश्वास जीता उसके बाद ठगी की।
राकेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जब उसने बार बार एडवांस दी गई रकम 63 लाख 71,807 रुपए की मांग की तो उसने नहीं दिया। जब उसने एफआईआर की बात कही तो चिराग ने उसके खाते में 5 लाख 75,500 रुपए भेजा। शेष रकम 57 लाख 96 हजार 194 रुपए उसके द्वारा नहीं दिया गया। अब वह चिराग शाह को कॉल और व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो न तो फोन पिक होता है ना ही मैसेज का जवाब दिया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्रीय सरस मेला-2024 का आयोजन 12 से 19 अक्टूबर तक जगदलपुर शहर के लालबाग मैदान में किया जाएगा। क्षेत्रीय सरस मेला 2024-बस्तर...
शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से गांव का तेजी से विकास हो रहा है।
जिले के बतौली नेशनल हाइवे में तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने 421 अभियंताओं को उनके दीर्घकालीन सेवा योगदान का सम्म...
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा है कि भारत ने रतन टाटा के र...
श्रीराम समूह की प्रमुख कंपनी श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने आज टू-व्हीलर लोन एलिजिबिलिटी वाउचर लॉन्च करने की घोषणा की