गुजरात के कारोबारी ने की जामुल के व्यापारी से ठगी, FIR दर्ज

Posted On:- 2022-07-31




58 लाख लेने के बाद भी माल सप्लाई नहीं किया

भिलाई (वीएनएस)। गुजरात के एक कारोबारी ने जामल नगर के एक व्यापारी से 58 लाख रूपये की ठगी कर कर लिया। माल सप्लाई करने के नाम पर 58 लाख रूपये ले लिया और आज तलक उसने माल भी सप्लाई नही किया तब पीडि़त को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ और व्यापारी जामुल थाना पहुंच कर उस गुजराती कारोबारी के विरूद्ध ठगी का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुबेर अपार्टमेंट सेकण्ड फ्लोर 206 शंकर नगर रायपुर थाना खम्हारडीह निवासी राकेश अग्रवाल पिता स्व. राजाराम अग्रवाल 49 वर्ष ने जामुल थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराया कि याना एग्रोइंपैक्स कंपनी के डायरेक्टर चिराग शाह ने उसके साथ 57 लाख 96,194 रुपए की धोखाधड़ी की है। जामुल पुलिस के मुताबिक राकेश अग्रवाल पेशे से लुब्रीकेंट और बिटूमीन डामर आयल का सप्लायर है। उसका शक्ति ल्यूब्स महासमुंद और गौरव फिलिंग स्टेशन नाम से कोहका रोड में ऑफिस है। व्यापारी अग्रवाल ने जामुल पुलिस को बताया कि चिराग शाह जो कि याना एग्रोइंपैक्सए गांधीधाम गुजरात का डायरेक्टर है। वह लुब्रीकेंट एंड बिटूमीन डामर ऑयल की सप्लाई करता है। चिराग शाह से उसकी मुलाकात गौरव फिलिंग स्टेशन कोहका रोड जामुल में हुई थी। उसने उसे लुब्रीकेंट और बिटूमिन सप्लाई करने की बात कही थी। उसके कहने पर उन्होंने 30 जुलाई 2021 को पहली एडवांस के रूप में 2 लाख रुपए का आरटीजीएस उसके अकाउंट में किया था। पहले तो उसने कुछ दिन माल की सप्लाई समय पर दी। जब उसने बड़ा एमाउंट एडवांस के रूप में ले लिया तो सप्लाई देना बंद कर दिया।

अग्रवाल ने आगे बताया कि चिराग शाह ने दो लाख रुपए एडवांस लेने के बाद उसने डामर की सप्लाई दी। इसके बाद अक्टूबर 2021 तक उसने उसके खाते में 63 लाख 71, 807 रुपए बतौर एडवांस जमा करा दिया। चिराग ने एडवांस राशि से कम माल की सप्लाई दी। जब राकेश अग्रवाल ने चिराग को फोन किया तो उसने माल देने की बात कहकर माल नहीं भेजा। इतना ही नहीं 30 अक्टूबर 2021 के बाद से उसने सप्लाई देना ही बंद कर दिया। इस प्रकार उसने पहले विश्वास जीता उसके बाद ठगी की।

राकेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि जब उसने बार बार एडवांस दी गई रकम 63 लाख 71,807 रुपए की मांग की तो उसने नहीं दिया। जब उसने एफआईआर की बात कही तो चिराग ने उसके खाते में 5 लाख 75,500 रुपए भेजा। शेष रकम 57 लाख 96 हजार 194 रुपए उसके द्वारा नहीं दिया गया। अब वह चिराग शाह को कॉल और व्हाट्सएप पर मैसेज करता है तो न तो फोन पिक होता है ना ही मैसेज का जवाब दिया जा रहा है।



Related News
thumb

कलेक्टर ने निजी हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों की...

कलेक्टर ने बैठक में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों और बोर्ड परीक्षा में खराब प्रदर्शन वाले स्कूलों की समीक्षा की और उनसे सीधे बात कर सफलता ...


thumb

गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्वे करने वाले निजी सर्वेयर ...

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की उपस्थिति में जिला पंचायत सभाकक्ष में गिरदावरी अंतर्गत डिजिटल रूप से फसल का सर्...


thumb

न्योता भोज : जीवन में समय से बड़ा कोई धन नहीं : कलेक्टर

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बैकुंठपुर में तिथि-भोज यानी नेवता भोज के अवसर पर कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं को बहुत ही प्रेरक बातें साझा की। ...


thumb

10 सितंबर को होने वाला जनदर्शन स्थगित

कलेक्ट्रेट परिसर में हर सप्ताह मंगलवार को कलेक्टर द्वारा लिए जाने वाले जनदर्शन इस बार 10 सितंबर को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।


thumb

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्त...

सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत एवं न्यायमूर्ति पामिदीघनतम श्रीनरसिम्हा द्वारा कोरबा के खूबसूरत पर्यटन स्थल बुका का ...


thumb

उप मुख्यमंत्री अरुण साव विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री अरुण साव 8 सितम्बर को दुर्ग जिले के रिसाली और खुर्सीपार में लोकार्पण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 8 सितम्बर को सवेरे 11:20 बजे रा...