न तो शिक्षकों की नियुक्ति, न ही साफ़ सफाई, 1 अगस्त से फरीद नगर में खुलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल

Posted On:- 2022-07-31




भिलाई (वीएनएस)। भारी अव्यवस्थाओं के बीच फरीद नगर में मात्र एक दिन बाद 1 अगस्त से स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलने जा रहा है। सवाल यह है कि अभी तक यहां टीचरों की नियुक्ति तक नही हुई है तो पढायेंगे कौन? इसके अलावा यहां न तो साफ सफाई की गई है और न ही छात्रों को बैठने की व्यवस्था है और न ही शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था है। शाला भवन भी जर्जर है और शौचालय देखने पर अपनी दुर्दशा खुद बयां कर रहा है। इस मामले में यहां के प्रधान पाठक का कहना है कि उन्हें 1 अगस्त से स्कूल शुरू करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी से मिले हैं। अव्यवस्थाओं को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने भिलाई नगर निगम और जिला शिक्षा अधिकारी दोनों को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। व्यवस्था कराना उनकी जिम्मेदारी है। जैसा जिला शिक्षा विभाग से निर्देश प्राप्त होगा उस हिसाब से काम करेंगे।

ज्ञातव्य हो कि स्कूल में एक क्लास में 50 बच्चों को बिठाया जाना है। यहां 4 क्लास रूम हैं। चारों क्लास रूम में 40 बच्चों के बैठने के लिए ही बेंच और टेबल रखी गई हैं। इसके अलावा यहां अतिरिक्त बेंच नहीं रखी जा सकती हैं। प्रधान पाठक सिन्हा का कहना है कि नियम के अनुसार एक बेंच में 2 बच्चों को ही बैठना है, लेकिन जगह न होने से एक में तीन बिठाया जाएगा। एक बेंच में तीन बच्चे तो बैठ जाएंगे, लेकिन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के नियम के विपरीत है।

वहीं स्कूल परिसर में छात्र और छात्राओं के लिए शौचालय तो बने हैं, लेकिन पुराने प्राथमिक स्कूल के शौचालय होने के कारण ये काफी जर्जर हो चुके हैं। ये वर्तमान में उपयोग के लायक नहीं हैं। ऐसे में बिना शौचालय की व्यवस्था किए स्कूल खोले जाने से बच्चों को काफी परेशानी होगी।

स्कूल परिसर में उग आये है बडी बडी घास,नही हुई है सफाई
बारिश के चलते स्कूल परिसर में बड़ी-बड़ी घास और पौधे उग गए हैं और अभी तक साफ सफाई भी नही हुई है। नगर निगम भिलाई को शिक्षण मद से स्कूल परिसर की सफाई के साथ ही नल फिटिंग, विद्युत व्यवस्था, रंग रोगन, फर्श मरम्मत और शौचालय की व्यवस्था करना था लेकिन ये कार्य भी नही हुए है।
स्कूल भवन में एक छोटा सा रूम प्रधान पाठक का और एक रूम स्टॉफ और टीचर के बैठने के लिए है। यहां न तो पर्याप्त चेयर भेजी गई हैं और न ही रूम इतना बड़ा है कि यहां 20-22 लोगों का स्टॉफ बैठ सके। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि टीचर पीरियड लेने के बाद कहां बैठेंगे।

सभी व्यवस्थाएं कर ली जायेगी जल्द पूरी : जिला शिक्षा अधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल का कहना है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए टीचर्स की भर्ती अभी नहीं हुई है। भर्ती के बाद उसे शुरू किया जाएगा। नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। उसके बनते ही स्कूल को वहां शिफ्ट किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं जल्द पूरी कर ली जाएंगीं।



Related News
thumb

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ में प्रयास आवासीय विद्यालय का कि...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के गढ़उमरिया में शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को आह्वान किया क...


thumb

संगीत सम्राट महाराज चक्रधर सिंह ने शास्त्रीय कला संगीत को दी विश्व ...

संगीत एवं कलाधानी नगरी रायगढ़ में आज 39वें चक्रधर समारोह का भव्य एवं रंगारंग आगाज हुआ। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 10 दिन तक चलने वाले इस समारोह...


thumb

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी ...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 8 सितंबर अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री साय ने अपने संदेश म...


thumb

हाईकोर्ट का फैसला: 55 पार वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का नक्सल प्रभ...

शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है। हाई कोर्ट ने 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को नक्सल प्रभावित और अ...


thumb

वित्त मंत्री चौधरी ने सरिया में अपेक्स बैंक का उद्घाटन किया

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी, सांसद रायगढ़ लोकसभा और गणमान्य नागरिक जगन्नाथ पाणीग्राही ने फीता काटकर छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स) बैंक ...


thumb

ठरकी में हाथी का आतंक: घर तोड़ा, भैंसों को कुचला, गांव में दशहत...

जिले के ठरकी गांव में एक हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। यहां उसने एक घर को तोड़ दिया और वहां बंधीं 7 भैंसों पर हमला कर 4 भैंसों को मार डाला। इस घटने के ...