भिलाई (वीएनएस)। भारी अव्यवस्थाओं के बीच फरीद नगर में मात्र एक दिन बाद 1 अगस्त से स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलने जा रहा है। सवाल यह है कि अभी तक यहां टीचरों की नियुक्ति तक नही हुई है तो पढायेंगे कौन? इसके अलावा यहां न तो साफ सफाई की गई है और न ही छात्रों को बैठने की व्यवस्था है और न ही शिक्षकों के बैठने की व्यवस्था है। शाला भवन भी जर्जर है और शौचालय देखने पर अपनी दुर्दशा खुद बयां कर रहा है। इस मामले में यहां के प्रधान पाठक का कहना है कि उन्हें 1 अगस्त से स्कूल शुरू करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी से मिले हैं। अव्यवस्थाओं को लेकर उनका कहना है कि उन्होंने भिलाई नगर निगम और जिला शिक्षा अधिकारी दोनों को इस संबंध में पत्र लिखकर सूचित कर दिया है। व्यवस्था कराना उनकी जिम्मेदारी है। जैसा जिला शिक्षा विभाग से निर्देश प्राप्त होगा उस हिसाब से काम करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि स्कूल में एक क्लास में 50 बच्चों को बिठाया जाना है। यहां 4 क्लास रूम हैं। चारों क्लास रूम में 40 बच्चों के बैठने के लिए ही बेंच और टेबल रखी गई हैं। इसके अलावा यहां अतिरिक्त बेंच नहीं रखी जा सकती हैं। प्रधान पाठक सिन्हा का कहना है कि नियम के अनुसार एक बेंच में 2 बच्चों को ही बैठना है, लेकिन जगह न होने से एक में तीन बिठाया जाएगा। एक बेंच में तीन बच्चे तो बैठ जाएंगे, लेकिन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के नियम के विपरीत है।
वहीं स्कूल परिसर में छात्र और छात्राओं के लिए शौचालय तो बने हैं, लेकिन पुराने प्राथमिक स्कूल के शौचालय होने के कारण ये काफी जर्जर हो चुके हैं। ये वर्तमान में उपयोग के लायक नहीं हैं। ऐसे में बिना शौचालय की व्यवस्था किए स्कूल खोले जाने से बच्चों को काफी परेशानी होगी।
स्कूल परिसर में उग आये है बडी बडी घास,नही हुई है सफाई
बारिश के चलते स्कूल परिसर में बड़ी-बड़ी घास और पौधे उग गए हैं और अभी तक साफ सफाई भी नही हुई है। नगर निगम भिलाई को शिक्षण मद से स्कूल परिसर की सफाई के साथ ही नल फिटिंग, विद्युत व्यवस्था, रंग रोगन, फर्श मरम्मत और शौचालय की व्यवस्था करना था लेकिन ये कार्य भी नही हुए है।
स्कूल भवन में एक छोटा सा रूम प्रधान पाठक का और एक रूम स्टॉफ और टीचर के बैठने के लिए है। यहां न तो पर्याप्त चेयर भेजी गई हैं और न ही रूम इतना बड़ा है कि यहां 20-22 लोगों का स्टॉफ बैठ सके। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि टीचर पीरियड लेने के बाद कहां बैठेंगे।
सभी व्यवस्थाएं कर ली जायेगी जल्द पूरी : जिला शिक्षा अधिकारी
जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल का कहना है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए टीचर्स की भर्ती अभी नहीं हुई है। भर्ती के बाद उसे शुरू किया जाएगा। नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। उसके बनते ही स्कूल को वहां शिफ्ट किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं जल्द पूरी कर ली जाएंगीं।
राज्य सरकार ने बुधवार को राज्य पुलिस सेवा के 21 अधिकारियों का तबादला किया है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिये गए ...
नेशनल हाईवे पर स्थित आरोग्यम सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल में बुधवार को किडनी ट्रांस्प्लांट यूनिट का शुभारंभ भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव व दुर्ग शहर...
सतत् विकास लक्ष्य (SDG) के संबंधित राज्य योजना आयोग द्वारा तैयार किये गये ’एसडीजी बेसलाईन एण्ड प्रोग्रेस रिपोर्ट, 2022 छत्तीसगढ़’ का विमोचन बुधवार ...
मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय महानदी भवन में आगामी विधानसभा चुनाव संबंध में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हु...