शिशु के लिये सर्वोत्तम आहार है, मां का दूध

Posted On:- 2022-07-31




आज से मनाया जाएगा स्तनपान सप्ताह

जगदलपुर (वीएनएस)।  बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा नवजात शिशु मृत्यु‎ दर में कमी लाने एवं कुपोषण से ‎बचाने में स्तनपान का विशेष महत्व होता है। इस जानकारी को ‎जनसाधारण तक पहुंचाने के‎ उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष   विश्व ‎स्तनपान सप्ताहश् मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 1‎ से 7 अगस्त तक स्पष्ट अप फॉर ब्रेस्टफीडिंग, एजुकेट एंड सपोर्ट यानी स्तनपान शिक्षा और सहायता के लिए कदम बढ़ाएंष् की थीम पर विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के.चतुर्वेदी ने बतायाः “विश्व स्तनपान सप्ताह में महिलाओं को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही महिलाओं में स्तनपान संबंधी भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। शिशु के स्तनपान अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना भी इस सप्ताह को मनाने का उद्देश्य है। बच्चे को 6 महीने तक मां का दूध जरूर पिलाना चाहिए। मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। प्रसव के तुरंत बाद एक घंटे के भीतर शिशु को मां के स्तनपान से मिलने वाला गाढ़ा दूध शिशु के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक होता है, इसीलिए शिशु को स्तनपान अवश्य कराना चाहिए। मां के दूध से बच्चे को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इसीलिए 6 महीने तक शिशु को केवल स्तनपान ही कराना चाहिए। इसके बाद स्तनपान कराने के साथ-साथ ऊपरी पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिए।”

उन्होंने आगे बताया मां के दूध में बच्चों के लिए प्रोटीन, वसा, कैलोरी ,लैक्टोज, विटामिन, पानी और एंजाइम पर्याप्त मात्रा में होते हैं। मां का दूध पचने में त्वरित और आसान होता है। यह बच्चे को सक्रमण से सुरक्षित करता है। बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास हेतु स्तनपान अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसका शिशु एवं बाल स्वास्थ्य पर अहम प्रभाव पड़ता है। 

1 घंटे के अंदर स्तनपान की दर बस्तर में 42 प्रतिशत

एनएफएचएस -5 सर्वे में भी छत्तीसगढ़ में 1 घंटे के अंदर स्तनपान की दर शहरी क्षेत्र में 30.0 प्रतिशत है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्तनपान की दर 32.8 है। वहीँ प्रदेश में स्तनपान की दर कुल 32.2 प्रतिशत है जबकि बस्तर में 42 प्रतिशत हैद्य 

स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए मां कार्यक्रम- भारत सरकार ने वर्ष 2016 में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए (MAA- Mothers Absolute Affection) मां कार्यक्रम की शुरुआत की थी ।‘मां’ कार्यक्रम में सभी चिकित्सा इकाइयों को बेबी फ्रेंडली बनाने का प्रयास किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के माध्यम से स्तनपान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी नियमित रूप से मां और समुदाय के साथ संपर्क में रह रहे हैं ताकि गर्भवती महिला और जन्म के समय से 2 साल तक के बच्चों को नियमित रूप स्तनपान मिलता रहे।  स्वास्थ्य केंद्रों में होने वाले प्रसव में चिकित्सक स्टाफ नर्स और एएनएम सभी के द्वारा स्तनपान के लिए परामर्श दिया जा रहा है।




Related News
thumb

छत्तीसगढ़ में अब तक 1065.8 मि.मी. औसत वर्षा

राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1065.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की ...


thumb

सीएम साय की पहल पर सीएम मांझी ने दिए हीराकुंड बांध से पानी छोड़ने के...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हालिया लगातार बारिश के कारण हीराकुंड बांध के डुबान क्षेत्रों में संभावित बाढ़ के मद्देनजर त्वरित कदम उठाए हैं। रायगढ़ ...


thumb

स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी डॉक्‍टरों के लिए खोला खुशियों का पिटारा, ...

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की अगुवाई में राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरक...


thumb

निर्माण कार्यों के साथ सांस्कृतिक विकास भी जरुरी : टंकराम वर्मा

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन में आयोजित भूमिपूजन एवं लोकार्पण का...


thumb

शिक्षकों में सृजन व क्रांति दोनों के गुण मौजूद : टंकराम वर्मा

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत बुधवार को बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में आयोजित शिक्षादूत पुरस्कार समारोह-2024 का आयोजन किया गया।


thumb

मंत्री देवांगन ने स्व. श्याम पाण्डे को दी श्रद्धांजलि

वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और आदिम जाति विकास एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने आज बुधवार को पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे ...