पहले देश के लिए एक माडल हुआ करता। राज्यों का अपना कोई माडल नहीं होता था जो देश का माडल होता था, वही राज्यों का माडल होता था तो इसकी वजह यह थी कि केंद्र व ज्यादातर राज्य्ॉों में एक ही दल की सरकार होती थी। उस दल की सोच के अनुसार ही देश व राज्यों का विकास माडल हुआ करता था।देश में राज्य के अलग माडल की शुरूआत गुजरात में नरेंद्र मोदी ने की । इसे देश में गुजरात माडल कहा जाता है। इस माडल से गुजरात में उम्मीद से ज्यादा गुजरात का विकास हुआ। यह माडल गुजरात में जितना सफल है,उतना देश में नहीं है। गुजरात में यह इसलिए सफल कहा जा सकता है कि इस विकास के माडल के बाद गुजरात में भाजपा हारी नहीं है। गुजरात की जनता ने इसे पसंद किया है, इससे गुजरात की जनता को फायदा हुआ है,इसलिए जनता भाजपा को ही चुनती है। गुजरात माडल के बाद देश के कई राज्य सरकारों ने विकास का अपना माडल बनाया है। जिन्हें दिल्ली माडल, योगी माडल, छत्ीसगढ़ माडल कहा जाता है। राज्य सरकारे बाकायदा इसका प्रचार भी राज्य के चुनाव में करती हैं लेकिन किसी दूसरे राज्य में अब तक इन माडलों के आधार पर जीत नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल और भूपश बघेल दिल्ली माडल व छत्तीसगढ़ के विकास माडल को राज्य के चुनावों में इनका प्रचार कर चुके हैं लेकिन यूपी,उत्तराखंड,गोवा, में कोई सफलता नहीं मिली है, इससे साफ हो जाता है कि राज्यों का विकास माडल एक राज्य ेके लिए तो ठीक है लेकिन देश या दूसरे राज्यों के लिए ठीक नहीं है। आप के दिल्ली माडल की तुलना गुजराद माडल से की जाए तो यह कहा जा सकता है कि आप को दिल्ली में तो निरंतर सफलता मिल रही है, पंजाब में एक बार सफलता मिली है। लेकिन दूसरे राज्यों में उस इस माडल के आधार पर कोई विशेष सफलता नहीं मिल रही है। इसलिए कहा जा सकता है कि गजरात माडल की तलना में आप का माडल पसंद किया जा रहा है यदि आप को दिल्ली व पंजाब में आगे भी निरंतर जीत मिलती रही तो कहा जाएगा कि आप का माडल दिल्ली व पंजाब में सफल है। आप के दिल्ली माडल की तरह योगी का माडल यूपी में तो सफल है । भाजपा इसी के आधार पर दूसरा चुनाव जीती है।यानी यूपी की जनता को योगी का विकास माडल पसंद है। अभी दूसरे राज्यों में भाजपा ने इस आजमाया नहीं है। यह दूसरे राज्यों मे भी आसानी से आजयाया जा सकता है क्योंकि इसमें सबसे प्रमुख बात राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को निरंतर बेहतर बनाए रखना है।अपराधियों,माफिया को कोई छूट नहीं देना है, राज्ये में अशांति फैलाने वालों से सख्ती से निपटना है.।योगी ने यूपी ने ऐसा किया है इसे जनता पसंद करती है। इसे हर राज्य की जनता पसंद करेगी लेकिन हर मुख्यमंत्री के बस की बात नहीं है योगी बनना । भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ माडल भी ऐसा माडल है जो छत्तीसगढ़ के लिए तो अच्छा लगता है लेकिन इसकी लोकप्रियता की परीक्षा अभी होनी है। निश्चित रूप से यह राज्य के गावों को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने वाला माडल है। यह गांधी के सपनों को साकार करने वाला माडल है लेकिन अगल विधानसभा में कांग्रेस के जीतने पर ही कहा जा सकता है कि इस माडल को राज्य की जनता ने पसंद किया है। गुजराज माडल, आप माडल व यूपी माडल की परीक्षा तो राज्य के चुनावों में हो चुकी है।इसलिए एक राज्य के लिए इसे सफल माडल कहा जा सकता है।केंद्र में मोदी ने कांग्रेस के विकास माडल को बदल दिया है तथा अब देश के विकास के लिए गुजरात माडल का उपयोग कर रहे है। इसमें उन्हें कोरोना, रूश-यूक्रेंन युध्द का कारण अपेक्षित सफलता नहीं मिली है लेकिन ुदुनिया के देशों व पड़ोसी देशों की हालत को देखते हुए लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया है।
देश में बहुत सारे राजनीतिक दल हैं,सब चुनाव लड़ते हैं, जीतने के लिए चुनाव लड़ते हैं।कोई भी हारने के लिए चुनाव तो लड़ता नहीं है।जीत तो किसी एक की होत...
राजनीति में कई बार विरोधी दल व राजनीतिक विश्लेषक जो सोचते हैं वही नहीं होता है, उसके एकदम विपरीत हो जाता है तो उनको समझ में नहीं आता है कि ऐसे कैसे...
कोई भी अच्छा काम आदमी करे, परिवार करे, कोई समाज करे या सरकार करे तो उसकी तारीफ तो सब दिल खोलकर करते है, क्योंकि अच्छे काम से आदमी,परिवार,समाज व राज...
बिहार में चुनाव आने वाले समय में होंगे, इसके लिए वहां राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।प्रशांत किशोर ने दो साल की पदयात्रा के बाद वादे के मुताबिक अपनी नई...
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पिछले कई दशक ने गंभीर समस्या रहा है। इसके समाधान के प्रयास तो हुए लेकिन गंभीर प्रयास नहीं किए गए।क्योंकि नक्सलियों के सफाए क...
हमारी भारतीय परंपरा में त्याग की बड़ी महिमा है। त्याग करने वाले की तारीफ की जाती है, उसे महान पुरुष बताया जाता है।उसके गुण गाए जाते हैं। बताया जाता...