आईएमडी अलर्ट : यूपी-बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश...

Posted On:- 2022-08-01




नई दिल्ली (वीएनएस)। देश के अधिकांश राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार यानी 1 अगस्त को कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में आज बादल छाए रहेंगे, कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बूंदाबादी भी हो सकती है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यूपी के 54 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर में भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ में एक से 4 अगस्त तक येलो अलर्ट है। इसके साथ ही बलरामपुर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, हाथरस, कन्नौज, सोनभद्र, आजमगढ़, बिजनौर, बांदा, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, संभल, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, महामायानगर, पीलीभीत, एटा, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, मुरादाबाद, मेरठ, गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, ललितपुर, सहारनपुर, झांसी, मुजफ्फरनगर, इटावा, अमरोहा में भी बारिश की संभावना है।

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान के अनुसार, सोमवार को राजधानी पटना सहित कई जिलों में मध्यम व भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं कई जगहों पर मेघ गर्जन व वज्रपात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। पटना समेत प्रदेश 18 जिलों में मध्यम तो उत्तर बिहार के शेष जिलो में भारी वर्षा की चेतावनी है।

उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश , आरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून, नैनिताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 1 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।



Related News
thumb

दाना की दस्तक: 500 से ज्यादा ट्रेन और 300 फ्लाइट्स रद्द...

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर की रात ओडिशा के तट से टकराने वाला है।


thumb

तैयार हो रही संविदा कर्मियों की फाइल, दिवाली से पहले मिल सकता है तोहफा

नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे संविदा कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।


thumb

ट्रेन के AC कोच में करते हैं सफर? जान लें कैसी है सफाई व्यवस्था

ट्रेन में भारत के हजारों लोग हर दिन यात्रा करते होंगे लेकिन उन्हें नहीं पता कि AC कोच में जो कंबल उन्हें दिया जा रहा है



thumb

गांजा भरी बीड़ी को जलाने एक्साइज ऑफिस में माचिस मांगने पहुंचे छात्...

इडुक्की में एक अनोखा मामला सामने आया है। मुन्नार के मनोरम हिल स्टेशन की स्कूल यात्रा पर आए छात्रों को गांजा पीना मंहगा पड़ गया।


thumb

महिला मनरेगा कामगारों को घर बनाने के लिए मिलेंगे तीन लाख

विधवा, एकल महिला, परित्यक्त और दिव्यांग महिलाओं (वार्षिक आय ढाई लाख तक) को घर बनाने के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक धनराशि दिए जाने की अधिसूचना जारी...