नई दिल्ली (वीएनएस)। देश के अधिकांश राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार यानी 1 अगस्त को कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में आज बादल छाए रहेंगे, कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बूंदाबादी भी हो सकती है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने यूपी के 54 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। सोमवार को बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखनऊ, बाराबंकी और कानपुर में भारी बारिश की संभावना है। लखनऊ में एक से 4 अगस्त तक येलो अलर्ट है। इसके साथ ही बलरामपुर, गोरखपुर, प्रतापगढ़, लखनऊ, हाथरस, कन्नौज, सोनभद्र, आजमगढ़, बिजनौर, बांदा, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, संभल, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, महामायानगर, पीलीभीत, एटा, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, मुरादाबाद, मेरठ, गोंडा, बस्ती, प्रतापगढ़, गाजीपुर, अंबेडकरनगर, ललितपुर, सहारनपुर, झांसी, मुजफ्फरनगर, इटावा, अमरोहा में भी बारिश की संभावना है।
बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान के अनुसार, सोमवार को राजधानी पटना सहित कई जिलों में मध्यम व भारी बारिश की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। वहीं कई जगहों पर मेघ गर्जन व वज्रपात को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। पटना समेत प्रदेश 18 जिलों में मध्यम तो उत्तर बिहार के शेष जिलो में भारी वर्षा की चेतावनी है।
उत्तराखंड के इन जिलों में होगी भारी बारिश , आरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून, नैनिताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 1 अगस्त को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई वंदे भारत ट्रे...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहे। इस दौरान पीएम मोदी खुली जीप में काशी के लोगों के बीच पहुंचे। उन्हों...
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन के खिलाफ आज हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। ईडी ने सोरेन को लगातार चौथी बार समन भेजते हुए शनिवार को...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन में 'अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता सम्मेलन 2023' का उद्घाटन किया।इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आ...