आशीष तिवारी (संपादक)
9827145100



कलेक्टर ने ली कृषि तथा संवर्गी विभागों की समीक्षा बैठक

Posted On:- 2023-06-01




विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरिया (वीएनएस)। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि तथा संवर्गी विभागों की समीक्षा बैठक आहूत की गई। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उपसंचालक से आगामी खरीफ सीजन हेतु तैयारियों की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि सभी विभाग फील्ड में रहकर किसानों को सहयोग करें, रबी फसलों हेतु भी पूर्व से ही कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि मिलेट्स फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने द्विफ़सली क्षेत्र बढ़ाने हेतु प्रयासरत रहने कहा, इसके लिए किसानों को चिन्हांकित किए जाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोधन न्याय योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है, इसके क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। उन्होंने गम्भीरतापूर्वक कार्य किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी गौठानों में निरन्तर खरीदी हो। उन्होंने आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन की जानकारी ली। वर्मी कम्पोस्ट खाद व गोमूत्र से निर्मित कीटनाशक के उठाव की जानकारी लेते हुए उन्होंने सभी विभागों को आवश्यकता के अनुसार वर्मी कम्पोस्ट खाद व गोमूत्र से निर्मित कीटनाशक का उठाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को सभी गौठानो में बाड़ी विकसित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य पोषित सभी योजनाओं को गौठानो से जोड़ें, ताकि लोगों को लाभ हो।

कलेक्टर द्वारा कृषि सम्बन्धी राज्य पोषित योजनाओं में किसान समृद्धि योजना, जैविक खेती मिशन, फसल प्रदर्शन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सौर सुजला योजना, जैविक खेती मिशन,अक्ति बीज संवर्धन योजना, कृषक समग्र विकास योजनांतर्गत दलहन प्रोत्साहन योजना, शाकम्भरी योजना, किसान समृद्धि योजनांतर्गत नलकूप खनन के विषय में विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की जानकारी तथा योजनांतर्गत वनाधिकार पट्टाधारी कृषकों के पंजीयन, ई- केव्हायसी, रेनफेड एरिया डेवलपमेंट योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना, एक्सटेंशन रिफॉर्म्स योजना के सम्बंध में विस्तृत समीक्षा की गई।




Related News
thumb

मुख्यमंत्री ने झीट में साहू समाज के सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार ने बीते पांच सालों में छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा, तीज-त्यौहारों को संरक्षित एवं संवर्धित करने का क...


thumb

मूणत ने गांधी जयंती पर कांग्रेस की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना की

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने गांधी जयंती पर रायपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आज़ाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर कांग्रेस ...


thumb

रायपुर में प्रतिदिन बह रही विकास की गंगा : बृजमोहन

भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में ही रायपुर का सर्वांगीर्ण विकास हुआ है, पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार...


thumb

फिट भिलाई मूवमेंट के अंतर्गत 'भिलाई मैराथन' 8 अक्टूबर को

छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसियेशन के तत्वावधान में दुर्ग जिला ओलम्पिक संघ द्वारा 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे से फिट भिलाई मूवमेंट के अंतर्गत 6 किमी की भिलाई मै...


thumb

अपनी जनहितैषी नीतियों से राज्य सरकार ने लोगों का भरोसा जीता : ताम्र...

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम नगपुरा से शुरू हुई भरोसा यात्रा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए। यात्रा के दौरान क्षेत्रीय विधायक और गृहमंत्...


thumb

बैठक 3 अक्टूबर को

जिला स्तरीय जल व स्वच्छता समिति की बैठक 3 अक्टूबर को मंथन सभाकक्ष में टीएल बैठक के बाद आयोजित की गई है। कलेक्टर व समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार झा क...