दन्तेवाड़ा (वीएनएस)। विगत दिवस कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा दंतेवाड़ा और गीदम ब्लॉक में एफआरए कलस्टर क्षेत्रों के विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। एफआरए कलस्टर के क्रियान्वयन के तहत ग्रामीण परिवारों को शुरूआती प्रशिक्षण तथा रोपित पौधों के रखरखाव के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एफआरए क्षेत्रों के विकास कार्य ग्रामीणों के लिए बेहद अहम है। अतः प्राथमिकता देते हुए निर्धारित कार्यों को पूरा करें।
ज्ञातव्य है कि दंतेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत नेटानार में एफआरए के अंतर्गत 102 ऐकड़ भूमि पर फैंसिंग करवाया जा चुका है। जिसमें उन्नत किस्म के आम सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर 4 डबरी निर्माण भी किए गये है। जिसमें कृषि उद्यानिकी मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभागों की विभागीय योजनाओं का समन्वित क्रियान्वयन कर स्थानीय ग्रामीण समुदाय को सतत लाभान्वित किया जाएगा। इससे नेटानार ग्राम के 72 कृषकों को सीधा लाभ होगा।
इसके अलावा ब्लॉक के ही ग्राम पंडेवार में भी एफआरए के तहत मत्स्य पालन के आर्थिक दृष्टिकोण से 5 एकड़ में 6 तालाबों का निर्माण किया गया है जो अभी प्रारंभिक दौर में है इससे यहां के 10 कृषक परिवार लाभान्वित हो रहे है। इसके अलावा गीदम ब्लॉक के जावंगा में भी 100 एकड़ भूमि का फैंसिंग कराया जाकर 100 परिवारों को जोड़ा गया है। यहां पर एफआरए के तहत फलदार पेड़ जैसे उन्नत किस्म के आम, नींबू, अमरूद, हल्दी, अदरक जैसे मसाला पौधों भी रोपण किए जाएंगे।
इन क्षेत्रों का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि चयनित क्षेत्रों में किए जा रहें पौध रोपण सहित अन्य विकासोन्मुख कार्य का शुरूआती चरण महत्वपूर्ण होता है इसमें समुदायों का सहयोग और सहभागिता के अलावा उन्हें निरंतर प्रोत्साहित और प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। इसके अलावा पौध रोपण के लिए उन्नत किस्म के पौधों का चयन, स्थानीय वातावरण के अनुरूप शीघ्र वृद्धि करने वाले पौधे, तय मानक अनुसार उनका रोपण, रखरखाव और पौध जिविता दर की भी निरंतर निगरानी और मार्गदर्शन करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार लक्ष्यों पर लगातार फोकस करते रहने से बेहतर नतीजे आएंगे। दौरे के दौरान एसडीएम कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। आप की दूसरी लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम हैं।
तेंदुए की खाल की तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है
गंज थाना पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई की गंज थाना क्षेत्रांतर्गत तेलघानी नाका स्थित राजपूताना होटल के पास एक व्यक्ति अपने पास मोबाईल फोन रखा है
जिले में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने RI के बेटे पर दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है. पीड़िता ने वीडियो बना कर दुष्कर्म करने क...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में हवाई सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।