रमन का उल्टा चश्मा के बाद कांग्रेस का ईडी-ईडी गाना, देखें वीडियो...

Posted On:- 2023-09-15




रायपुर (वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया पर राजनीतिक दलों के बीच वार शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रायगढ़ दौरे के दिन छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया।

इस पोस्ट में ईडी पर निशाना साधा गया है। प्रदेश में अवैध कोल परिवहन, शराब घोटाले, डीएमएफ घोटाले, महादेव एप सहित कई मामलों की ईडी जांच कर रही है। इस जांच के विरोध में कांग्रेस ने यह वीडियो पोस्ट किया है।

इसमें राज्य सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया गया है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने रमन का उल्टा चश्मा थीम पर वीडियो जारी किया था, जिसमें रमन सरकार के दावे के रूप में चमचमाते विकास को दिखाया गया, जबकि चश्मा लगाने के बाद सब कुछ उल्टा दिखता था।



कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में चार लोग नजर आ रहे हैं, जिन्हें कोई फोन करके कह रहा है कि मित्रों आज छत्तीसगढ़ में छापा मारना है। उसके बाद एक गाने के जरिए कुछ लोग कहते हैं, ये ईडी-ईडी क्या है, ये ईडी-ईडी। वीडियो में कुछ लोग यह कह रहे हैं कि जब बेरोजगारी भत्ता मिलता है, तो ईडी भेजते हैं। जब भूमिहीनों को पैसा मिलता है, तो तब ईडी भेजते हैं।

गाने के जरिए आगे बताया गया कि जब सस्ती दवाइयां और गोबर से पैसा बनता है, तो ईडी भेजते हैं। ईडी का मतलब भाजपा, मोदी और अडानी बताया गया। कांग्रेस आइटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने बताया कि राज्य सरकार को परेशान करने में भाजपा की केंद्र सरकार लगी है। इसके विरोध में इस तरह के कई और वीडियो जारी किए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने यह किया पोस्ट
तोहफा कुबूल करो! तुस्सी डरपोक हो। अपने हर दौरे से पहले अपनी एडवांस टीम के रूप में ईडी को भेजने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। उनके लिए छत्तीसगढ़ की जनता की तरफ से एक विशेष तोहफा। मोदी जी! ईडी-चोटी का जोर लगा लो। शुरू हो चुका है यह युद्ध अब हमर माटी के अभिमान का, नहीं रुकेगा अब ये रथ छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का।



Related News

thumb

इस्पात नगरी में डेंगू रोकथाम और नियंत्रण के लिए अभियान जारी

मानसून के आगमन के साथ ही शहर में टायफाईड, डेंगू, दस्त और मलेरिया आदि के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।


thumb

बासी खादय पदार्थ बेचने वालो पर निगम ने की जुर्माने की कार्यवाही

लगातार बारिश को देखते हुए समस्या निवारण हेतु नगर निगम भिलाई का अमला निरंतर भ्रमण कर रहा है।


thumb

सीईओ ने ली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता अभियान की जानकारी

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवांगन ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्वच्छता ...


thumb

तांदुला में 48, खरखरा में 58, खपरी में 75 और गोंदली जलाशय में 28 प्...

शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से हो रही बारिश तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 04 फीट पानी...


thumb

आंगनबाड़ी केन्द्रों में 29 जुलाई तक अवकाश

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति को ध्यान मंे रखते हुए जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 28 जुलाई 2024 को शा...