दिल्ली (वीएनएस)। हेनरिक क्लासेन की विस्टफोटक पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 164 रन से हरा दिया। वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में जीत के साथ 5 वनडे की सीरीज 2-2 से बराबरी पर आ गई है। 5वां वनडे 17 सितंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
सेंचुरियन में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बॉलिंग चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 416 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। महज 83 बॉल पर 174 रन बनाने वाले साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
सबसे ज्यादा बार 400+ का स्कोर बनाने वाली टीम
साउथ अफ्रीका वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा बार 400+ का स्कोर बनाने वाली टीम बनी। टीम ने 7वीं बार 400+ का स्कोर खड़ा किया है। साउथ अफ्रीका ने भारत को पीछे छोड़ा, टीम इंडिया ने 6 बार वनडे में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं।
क्लासेन की विस्फोटक पारी
साउथ अफ्रीका से नंबर-5 पर खेलने उतरे हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने महज 83 बॉल पर 209.63 के स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए। क्लासेन की पारी में 13 चौके और 13 छक्के शामिल रहे।
मिलर-क्लासेन की तूफानी साझेदारी
मुकाबले में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने तूफानी साझेदारी की। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 94 बॉल पर ही 222 रन जोड़ लिए। इस साझेदारी में मिलर ने 45 बॉल पर 82 और क्लासेन ने 49 बॉल पर 129 रन का योगदान दिया। इसी साझेदारी ने साउथ अफ्रीका का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। क्लासेन 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस का शिकार हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी।
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। स्टोइनिस, माइकल नेसर और नाथन एलिस को एक-एक विकेट मिला।
शतक चूके एलेक्स कैरी
417 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम से विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 77 बॉल पर 99 रन बनाए, हालांकि वे अपना शतक पूरा नहीं कर सके। उन्हें कगिसो रबाडा ने क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच कराया। टीम के बाकी बैटर्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने चार विकेट झटके। कगिसो रबाडा को 3 विकेट मिले। मार्को यानसेन और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला, जबकि ट्रेविस हेड रिटायर्ड हर्ट हुए।
शंकरपुर में नए बने श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के लिए दोनों टीमें तैयारी में जुट गई हैं। टेस्ट...
शंकरपुर में नए बने श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत-बांग्लादेश टी-20 मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार से तैयारी में जुट गई...
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई ) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने घोषणा की है कि 2025 में होने वाला पहला खो-खो विश्व कप भारत में आयोजित ...
कानपुर के ग्रीन पार्क में पहले तीन बारिश के कारण खेल बाधित रहा और दूसरे-तीसरे दिन खेल बिल्कुल भी नहीं हो पाया लेकिन आखिर दो दिन में भारत ने मेहमान ...
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले गए टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने कहर बरपाते हुए कुल चार विकेट लिए,
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला गया। मंगलवार यानी एक अक्तूबर को इस टेस्ट का आखिरी दिन था।