बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने पंचायत-ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में चल रहे सभी निर्माण कार्याें को निर्धारित मापदण्ड के अनुसार गुणवत्तायुक्त ढंग से निर्धारित समय-सीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्धारित मापदण्ड के अनुसार निर्माण कार्य पूरा नहीं कराने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की भी चेतावनी दी।
कलेक्टर शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। बैठक में उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय मरकाम, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी प्रगतिरत कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को समय-सीमा में पूरा कराने एवं कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के भी निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने वर्मी टांका एवं सोकपिट निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सोकपिट का निर्माण उन्हीं स्थानों पर करने को कहा जहां पर पानी का जमाव सुनिश्चित हो सके। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के कार्यों की भी समीक्षा की। शर्मा ने वृक्षारोपण के कार्य को 30 सितबंर तक अनिवार्य रूप से पूरा कराने तथा पौधों की सुरक्षा एवं समुचित रखरखाव के लिए पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों में समुचित मात्रा में उत्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों के खाली स्थानों का उपयोग भी करने को कहा। जिले के गोबर पेंट इकाईयों के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए समुचित मात्रा में उत्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गोधन न्याय योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के सभी गोठानों में समुचित मात्रा में गोबर की खरीदी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इसके लिए उन्होंने इस कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की।
बैठक में कलेक्टर ने महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए मनरेगा के कार्यों को निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। जिससे की ग्रामीणों को पूरे समय समुचित रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इसके लिए उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायतों में समुचित मात्रा में मनरेगा के कार्यों स्वीकृत कराने के भी निर्देश दिए। मजदूरी भुगतान के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यों की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि के कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, योजना क्रियान...
कबीरधाम जिले के नेवारी गांव के दिव्यांग खिलाड़ी शिवकिंकर नेताम ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। अपने पत्र में उन्होंने...
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह पुरस्कार 5 से 18 वर्ष से कम आयु (31 जुल...
बॉलीवुड अभिनेता और बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड के प्रमुख हर्मन बावेजा ने गुरुवार को रायपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि वे छत्तीसगढ़ स...
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सलमुक्त बस्तर अभियान सफल होता दिखाई दे रहा है। बस्तर संभाग में लगभग तीन दशकों से चल रहे नक्सली आतंक स...
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले के विरोध में राजधानी रायपुर उबल पड़ी है।