बिलाईगढ़ (वीएनएस)। जिले के नगर पंचायत भटगांव में राजस्व विभाग की लापरवाही के चलते 500 से भी अधिक परिवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास के तहत लाभ नहीं मिल रहा हैं। वार्डवासी आक्रोश होकर पीएम आवास का लाभ दिलाने की मांग को लेकर जिलाधीश से गुहार लगाई है।
दरसल नगर पंचायत भटगांव के वार्ड 12, झुमरपाली व प्रगति नगर के रहवासी, नगर अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुँचकर कलेक्टर के. एल. चौहान से मुलाकात कि। जहां अध्यक्ष ने कलेक्टर को वार्ड की बसाहट को लेकर जानकारी दी और पीएम आवास दिलाने की गुहार लगाई। वार्डवासी और नगर अध्यक्ष की माने तो उनके पूर्वज उसी स्थान पर 50-60 सालों से काबिज हैं। और समय-समय पर नगर पंचायत को जलकर,संपत्ति कर के अलावा और अन्य करों का भुगतान करते आ रही हैं। साथ ही राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहें प्रत्येक योजनाओं का लाभ भी उन्हें दिया गया हैं। बावजूद इन वार्ड के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा हैं। जबकि उसी स्थान पर ही कुछ परिवारों को पीएम आवास का लाभ दिया गया हैं। वार्डवासियों ने ए भी बताया कि झुमरपाली को 1956 में आबादी मुकर्रर किया जा चुका हैं। अब राजस्व विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते उन्हें आवास का लाभ लेने के लिये दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं। वार्डवासियों ने आगे और कहाकि जब नगर पंचायत में रहकर उन्हें लाभ नहीं मिल रही है तो नगर पंचायत में कोई भी टेक्स/कर ..भी नहीं जमा करेंगे और आने वाले समय में ग्राम पंचायत में शामिल किये जाने को लेकर कड़ी कदम उठाएंगे।
वहीं दूसरी ओर कलेक्टर के.एल.चौहान ने वार्ड के रहवासियों को आश्वासन देते हुये कहा कि अब तक वार्डवासियों को क्यों पीएम आवास का लाभ नहीं मिला और सरकार द्वारा चलाये गये अनेक योजनाओं के तहत वहाँ के रहवासियों को क्यों आबादी पट्टा नहीं मिला जिसकी जाँच करने सम्बन्धित विभाग को निर्देशित करेंगें। साथ ही 7 दिवस के भीतर मौका जाँच कर रिपोर्ट मंगाकर आगे की कार्रवाई करेगा। तांकि लोंगों को आवास का लाभ मिल सके।
फिलहाल वार्डवासियों को पीएम आवास दिलाने को लेकर आश्वस्त जरूर किया गया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कल शाम यहां अपने निवास कार्यालय 75 दिन तक मनाये जाने वाले देश के ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के सफल आयोजन के सम्बन्ध में...
वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से विगत सप्ताह बरमकेला ब्लॉक के वृद्ध वेणुधर पटेल और दिव्यांग अशोक साह ने मुलाकात कर बैसाखी और मोटराइज्ड सायकल की मांग किए ...