महतारी वंदन योजनान्तर्गत प्रत्येक पात्र महिला को करें लाभान्वित : कलेक्टर

Posted On:- 2024-02-06




जगदलपुर (वीएनएस)। कलेक्टर दयाराम ने कहा कि राज्य शासन की नवीनतम महतारी वंदन योजनान्तर्गत जिले के प्रत्येक पात्र महिलाओं को उनके हक के अनुरूप लाभ देना है, पात्रता रखने वाली कोई भी मातृशक्ति इस योजना के लाभ से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने अंदरूनी ईलाके में उक्त योजना का कारगर कार्यान्वयन किये जाने पर जोर देते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने सहित आवेदन पत्र भरने के लिए विशेष शिविरों में समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उठाव स्थिति की समीक्षा करते हुए जिले के धान खरीदी केन्द्रों से मिलर्स के माध्यम से उठाव में अद्यतन प्रगति लाए जाने कहा। उक्त निर्देश कलेक्टर विजय मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक के दौरान दिए।

बैठक में कलेक्टर ने जन शिकायत,जन चौपाल और पीएनजी के प्रकरणों का तत्काल कार्यवाही कर आगामी समय-सीमा से पहले निराकृत करने कहा। उन्होंने विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कृषि और संबद्ध विभागों को वर्ष 2024-25 हेतु दुगुना किसान क्रेडिट कार्ड प्रदाय करने कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्वाईल हेल्थ कार्ड प्रदाय को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय की समीक्षा करते हुए तोकापाल, लोहण्डीगुड़ा, बस्तर एवं दरभा के आंगनबाड़ी के बच्चों को प्राथमिकता से जाति प्रमाण पत्र बनवाए जाने कहा। विशेष केंद्रीय सहायता मद, बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण और डीएमएफटी मद के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का वर्षवार समीक्षा कर कार्यों को जल्द पूर्ण करने सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र एवं पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाडी केन्द्र तथा उचित मूल्य दुकान भवनों की प्रगति की जानकारी ली और वर्किंग सीजन में अनिवार्य रूप से पूर्ण करने कहा। वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसील कार्यालय भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए उक्त निर्माण कार्यों को अप्रैल माह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। समय-सीमा की प्रकरणों की समीक्षा में कहा कि प्रकरणों का निराकरण में प्राथमिकता के साथ लिखित जानकारी देकर निराकृत प्रकरणों को नस्तीबद्ध किया जाए। अंतर विभागीय विषयों पर चर्चा किया गया। पेंशन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता देने हेतु निर्देशित किया गया। राशन कार्ड के नवीनीकरण कार्य सहित ईकेवाईसी वाले कार्ड को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। इस दिशा में सीईओ जनपद पंचायत व नगर निगम के समन्वय के साथ करने कहा गया। वहीं पाॅश मशीन के संचालन के संबंध में चर्चा किए और नवीनीकरण के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, डीएफओ उत्तम गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी तथा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

अग्निवीर वायु व थल सेना भर्ती के लिए युवाओं को प्रेरित करने पर बल : 

समय सीमा बैठक के दौरान अग्निवीर वायु एवं थल सेना भर्ती के लिए चर्चा किया गया, जिसमें अधिक से अधिक आवेदन भरने हेतु युवाओं को प्रेरित किये जाने कहा गया। वायु सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु आवेदन की भरने की अंतिम तिथि 6 फरवरी से बढ़ाकर 11 फरवरी निर्धारित किया गया है इसमें 12 वीं पास युवा ही भाग ले सकते हैं। वहीं भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती के लिए 8 फरवरी से ऑनलाइन पंजीयन शुरू होगा। कलेक्टर विजय ने सभी सभी कॉलेज, आईटीआई, पाॅलिटेक्निक के इच्छुक युवाओं से भी फार्म भरवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एनसीसी के कैडेट्स तथा तकनीकी शिक्षा वाले  युवाओं को भी आवेदन भरवाने हेतु प्रोत्साहित करने कहा। उक्त भर्ती के लिए भारतीय सेना के वेबसाइट https://www.armyrecruitment.cg.nic.in  पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। कलेक्टर ने अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र और पूर्व सैनिक परिषद के माध्यम से लिखित परीक्षा तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के निर्देश दिए।



Related News
thumb

जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक है ई-बॉल, मुख्यमंत्री ने सराहा

धमतरी में जल-जगार महा उत्सव के दौरान आयोजित अंतरास्ट्रीय जल सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में बने जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक ई-बॉल को मुख्यमंत्री विष्णु दे...


thumb

जल जगार महा उत्सव में जल सभा, कॉलेज के स्टूडेंट्स बने नेता

लोगों को जल से जोड़ने एवं सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य गंगरेल जहां दो दिवसीय जल जगार महा उत्सव मनाया जा रहा है । वहाँ समुदाय का हर वर्ग इसका अंग ब...


thumb

छत्तीसगढ़ में अब तक 1166.3 मि.मी. औसत वर्षा

राजस्व-आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1166.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की ...


thumb

सीएम साय को मिला रास गरबा में शामिल होने निमंत्रण

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से नवा रायपुर सेक्टर 24 स्थित निवास में रायपुर रास 2024 के आयोजकों ने मुलाकात की।


thumb

रोमांच से भरा रहा जल जगार महा उत्सव का दूसरा दिन

धमतरी के रविशंकर जलाशय गंगरेल में आयोजित दो दिवसीय जल जगार महा उत्सव के दूसरे दिन रविवार को रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से प्रतिभागी और लोग पह...


thumb

बीजेपी ने महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के लिए कमर कसी, CG के नेताओं को म...

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों की तैय...