महतारी वंदन योजना का लाभ पात्र महिला हितग्राहियों को मिले व्यवस्था सुनिश्चित करें : कलेक्टर

Posted On:- 2024-02-06




जशपुरनगर (वीएनएस)। कलेक्टर मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष कक्ष में जिले के जनपद सीईओ, स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। उन्होंने केंद्र एवं राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए बेहतर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए । उन्होंने सभी जनपद सीईओ को नियमित क्षेत्र का भ्रमण कर संचालित कार्यों की प्रगति के बारे में समीक्षा करने कहा। 

कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के पात्र-अपात्र के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है गंभीरता से समझने के निर्देश दिए। उन्होंने 21 वर्ष से अधिक महिलाओं की सूची की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा ग्राम पंचायत एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में फॉर्म भरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विवाहित महिला को विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण, ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र को शामिल किया गया है। हितग्राहियों को आवश्यक जानकारी देने कहा। उन्होंने महतारी वंदन योजना का अधिक से अधिक पात्र महिला हितग्राहियों को लाभ मिल सके इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में  स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पीएम आवास जिला समन्वयक,जनपद सीईओ उपस्थित थे। साथ ही वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी ऑनलाइन के माध्यम से बैठक में जुड़े थे।

कलेक्टर ने सिकल सेल एनीमिया जांच,आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड अपडेट, किसान क्रेडिट कार्ड बनाने जैसे कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए । उन्होंने पंचायत में विजिट कर किसान मितान से संपर्क करें और शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड बनाना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिया जा सके। उन्होंने सिकलसेल के जागरूकता अभियान चलाने कहा एवं अधिक से अधिक जांच करने कहा तथा इसके लिए पंचायत में बेहतर मोबिलाइजेशन करें जिससे सिकल सेल एनीमिया की जांच हो सके। उन्होंने लक्ष्य आधारित कार्य को शत प्रतिशत समय पर पूर्ण करने कहा। उन्होंने पीएम आवास निर्माण कार्य में प्रगति की जानकारी ली तथा हितग्राहियों को प्रेरित कर निर्माण कार्य समय अवधि में पूर्ण करने कहा।




Related News
thumb

राप्रसे अधिकारियों ने 12 दिव्यांग को वितरण किया बस पास

कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो के बाधा रहित आवागमन हेतु निःशुल्क परिवहन बस पास प्रदाय किया गया। कले...


thumb

नहर में पलटी कार, 3 की मौत, 8 घायल...

बेमेतरा जिले में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे। वहीं, आठ लोग इ...


thumb

तहसीलदार की कार्रवाई से परेशान किसान ने जहर पिया, हालत नाजुक

जिले के सुहेला तहसील में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां तहसीलदार की कथित बदसलूकी और एकतरफा कार्रवाई से परेशान होकर किसान हीरालाल साहू ने तहसील ...


thumb

भावना समाज सेवी संस्थान ने बच्चों संग मनाई होली

होली के पावन अवसर पर भावना समाज सेवी संस्थान के सदस्यों ने ग्राम सेमरहा के बच्चों के बीच खुशियाँ बाँटी। संस्थान की ओर से बच्चों को रंग, गुलाल, मिठा...


thumb

डिप्टी सीएम शर्मा की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष-पार्षदों ने ल...

नगर पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ।


thumb

केंद्रीय विद्यालय के लिए अमेरा मे जमीन आवंटित

कलेक्टर दीपक सोनी ने नवीन केंद्रीय विद्यालय स्थापना हेतु तहसील पलारी के ग्राम अमेरा मे जमीन आवंटित कर दिया है।